What is java in Hindi? Learn everything full tutorials

दोस्तों क्या आप भी जानना चाहते है What is java in Hindi तब आपको हमारे इस पूरे पोस्ट को एक बार बहुत ही अच्छे जरूर पढ़ना चाहिए क्युकी हमने अपने इस ब्लॉग पोस्ट What is java in Hindi में आपको जावा के बारे में सब कुछ बताने की कोशिश
अगर आप हमारे इस post पर है तो यह पूरी तरह से confirm है की आप भी Programming language में interest रखते है जिसमे आप आज जावा के बारे में जानना चाहते है
आज के समय में इतनी सारे Programming language है की developer को यह चुनने में बड़ी उलझन रहती है की programmer ऐसी कौन सी language को चुने की जो की programming के समय उसे हेल्प फुल रहे
Read also – DNA Full Form in Hindi – What is DNA Structure?
विषय-सूची
- 1 What is java in Hindi
- 2 java History
- 3 Java feature
- 4 1. Simple & Secure
- 5 2. Compiled & Interpreted
- 6 3. Multi-threaded
- 7 4. Portable
- 8 5. Distributed
- 9 Use of java in Hindi (java का इस्तेमाल कहा पर होता है )
- 10 Java version history
- 11 Types of Java Program
- 12 Stand-alone applications:
- 13 Applet:
- 14 Servlets:
- 15 Java code काम कैसे करता है
- 16 JVM क्या है (what is JVM)
- 17 How to Learn Java in Hindi
- 18 Java in Hindi Online tutorials (Free learning Resources)
- 19 Free online Tutorials (Links)
- 20 Free YouTube Tutorials
What is java in Hindi
java एक Programming Language है जिसका उपयोग genral purpose के लिए किया जाता है java एक Object oriented programming language है जो की Mobile और computer application बनाने में उपयोग किया जाता है। इसके साथ साथ games development , data center game console इत्यादि को भी तैयार किया जाता है
java language को james gosling के द्वारा Sun Microsystems में 1991 में Develope किया गया था किन्तु जावा का पहला version 1995 में Public में launch किया था जो की C++ के काफी similar है इसके अलावा जावा में अधिक advance और simple features होते है.
जावा platform independent भी है, Java programming अपने “write once, run anywhere” (WORA) के उद्देश्य पर काम करती है
इसके साथ ही compiled java code सभी Operating system (OS) में run हो सकता है.
जावा के program को Bytecode में compile किया जाता है जावा को Hing level language (उच्च स्तरीय भाषा ) के रूप में भी जाना जाता है
जावा के code को किसी भी मानव के द्वारा आसानी से पढ़ा जा सकता है क्युकी इसके code numerice न होकर English में होते है
java History
जावा को 1991 में games gosling के द्वारा Sun Microsystems में 1991 में Develope किया गया था किन्तु जावा का पहला version 1995 में Public में launch किया था जिसक पहला version 10 release किया गया था
oak इसका पहला नाम था किन्तु इसे कुछ समय बाद JAVA रखा गया जावा को Orical के द्वारा 2010 में खरीद लिया गया है आज के समय में जावा बहुत ही popular language होने के साथ ही यह एक secure और simple language भी है
Read also – GPRS Full Form in Hindi – What is GPRS?
Java feature
दोस्तों java अपनी कुछ ख़ास feature के कारण ही लोगो के बीच में अपनी जगह बना पाया है चलिए आगे देखते है और समझते है java के उन ख़ास feature के बारे में जो की प्रकार से है।
1. Simple & Secure
दोस्तों जैसे के हम सभी जानते है की जावा काफी हद तक C और C++ language से मिलता जुलता है जिसका मुख्या कारण यह है की java में C और C++ का code dala गया है तो अगर आप C या C++ language को जानते है तो आपको java को पढ़ने में बहुत ही आसानी होगी
इसके साथ ही यह एक secure laguage भी है क्युकी जब जावा के code , internet पर Run होता है तो इसके byte Code (byte code एक class file होता )को veryfi किया जाता है
इसके साथ ही इसमें poiner भी नहीं use किया जाता है इसके साथ ऐसे कई और भी कारण है जिसके वजह से JAVA को Secure language माना जाता है ,
2. Compiled & Interpreted
दोस्तों जावा एक ऐसी language है जिसे compiled और interPreted दोनों ही किया जाता है java के code को compiler के द्वारा एक बार compile करने के बाद इसे अलग अलग मशीन में interpret किया जाता है यह नीचे दर्शाया गया है
यह सभी process JVM (java virtual machine) के द्वारा किया जाता है JVM byte code को mashine code में convert करता है
Read also – VIP Full Form in Hindi – VIP और VVIP का क्या मतलब होता है?
3. Multi-threaded
दोस्तों thread एक छोटा program होता है जो की कई task को एक साथ करने में help करते है
4. Portable
java के program को बनाने के बाद आप किसी भी प्रकार के मशीन में run करा सकते है java एक machine independent languageहै
5. Distributed
java के program को network पर run करा सकते है
यदि आप java tutorial in hindi चाहते है तो आपको इस video में java के full series को देख सकते है जो की बहुत ही helpful है
Use of java in Hindi (java का इस्तेमाल कहा पर होता है )
दोस्तो JAVA का इस्तेमाल लगभग सभी तरह के application के बनाने में होता है यह एक ऐसा programming language है जिसका इस्तेमाल इसके एक खासियत की ही वजह से ही होता है
जो की यह सभी तरह के मशीनों पर आसानी से run हो जाता है चाहे वह window हो या Mac का machine हो आप दोनों जगह एक ही application को use कर सकते है जबकि अन्य programming language में ऐसा feature नहीं देखने को मिलता है
यही एक सबसे ख़ास वजह रही की JAVA बहुत ही तेजी popular होने के साथ ही कई अलग sector में अपनी जगह बना ली है
Read also – GPRS Full Form in Hindi – What is GPRS?
जावा का इस्तेमाल कुछ इस तरह से किया जाता है
- Mobile application
- Computer application
- Web application
- Sincetific application
- Enterprises application
- Embedded application
- Data console
- gaming console
Java version history
Version | Release date |
JDK Beta | 1995 |
JDK 1.0 | January 1996 |
JDK 1.1 | February 1997 |
J2SE 1.2 | December 1998 |
J2SE 1.3 | May 2000 |
J2SE 1.4 | February 2002 |
J2SE 5.0 | September 2004 |
Java SE 6 | December 2006 |
Java SE 7 | July 2011 |
Java SE 8 (LTS) | March 2014 |
Java SE 9 | September 2017 |
Java SE 10 | March 2018 |
Java SE 11 (LTS) | September 2018 |
Java SE 12 | March 2019 |
Java SE 13 | September 2019 |
Java SE 14 | March 2020 |
Java SE 15 | September 2020 |
Java SE 16 | March 2021 |
Java SE 17 (LTS) | September 2021 |
Read also – Java kya hai ? what is java in hindi पूरी जानकारी
Types of Java Program
दोस्तों Java Program कई प्रकार के होते है जिनमे से कुछ इस तरह से है
Stand-alone applications:
इस प्रकार के application command prompt पर किसी भी computer के द्वारा run किया जा सकता है इस तरह के application को चलाने के लिए internet की जरुरत नहीं पड़ती है बल्कि इस तरह के application offline ही काम करते है
यह standalone होते है इन्हे execute करने के लिए browser की आवश्यकता नहीं होती है
(उदहारण के लिए )Example: media player, ms office etc ऐसे सभी software जिन्हे हम generally use करते है वो सभी
Applet:
इस प्रकार के application को excute करने के लिए web browser की आवश्यकता होती है ऐसे aplication को HTML के साथ embedded करके बनाया जाता है यह किसी भी website को अधिक dynamic और entertaining Pupose के लिए istemal किया जा सकता है
ऐसे APPLET program किसी local computer के resource को access नहीं कर सकते है ऐसे program को Java-enabled web browser की help से execute करते है
Servlets:
Servlets का उपयोग server की capabilities को बढ़ाने या उसे extend करने के लिए उसे किया जाता है यह java की class होती है यह web server के द्वारा host किये गए application को extend करने के लिए उसे किये जाते है
ये एक web component भी है जिसे dynamic web page बनाने के लिये server में deploy किया जाता है.इनका कोई GUI नहीं होता है
Read also – What Is The API Full Form? | Best Interface Software In Programming
Java code काम कैसे करता है
दोस्तों java का code कैसे machine-independent language है ? इससे बना aplication कैसे सभी तरह के machine के साथ आसानी से work करने लगता है kaise window के लिए बना application mac पर भी आसानी से RUN कर जाता है
code सबसे पहले compiler द्वारा complie होकर byte code ganerate करते है फिर उसके बाद iterprete होकर यह machine language में बदल जाते है
code को java compiler के द्वारा ही Byte code में बदला जाता है यह byte code ही .class प्रकार की फाइल होती है जो की interpreter के जरिये machine language में बदल जाते है
यह interpreter एक प्रकार की machine है जिसे JVM यानी Java vertual machine भी कहते है
JVM क्या है (what is JVM)
दोस्तों JVM एक प्रकार की machine है जो की virtual है जिसका कोई physically रूप नहीं है जो की java में ही पहले से ही मौजूद होता है जिसका मुख्य काम Byte code mashine launguage में convert करना होता है
जिसके वजह से जावा से बने application अलग अलग मशीनों पर आसानी से run हो जाते है
How to Learn Java in Hindi
दोस्तों वैसे तो आपको Youtube पर ऐसे कई videos मिल जाएगी जो की आपको java को अलग अलग तरीके Expalation या tutoring करेंगी किन्तु हमारे मन में सवाल फिर भी बना रहता है
जिन्हे उन recorded video के उनका सवाल पाना आसान नहीं है या यु कहे की उनका जवाब वह नहीं मिल पता है
दोस्तों यदि आप भी चाहते है की आप भी अन्य developer की mobile application या web application या computer application के expert बने तो हम आपको suggest करेंगे की आप कोई अच्छा सा institue join कर ले जहा से आपको सही जानकारी मिल सके
या इससे संबधित कोर्स भी कर सकते है और अगर आप youtube video या किसी tutorial blog के जरिये अपने programming की knowledge को मजबूत करना चाहते है तो आपको इसके लिए step by step जाना होगा जैसे की
यदि आप java सीखना चाहते है तो आपको उसके लिए C Language या c++ learn करना होगा जिससे की आपको java को सीखने में आसानी होगी
Read also – XWeather : Download Forecast Weather APK Android App Online Review
Java in Hindi Online tutorials (Free learning Resources)
दोस्तों हम आपको नीचे कुछ Website और youTube channel suggest कर रहे है जो की इस sector में top में गिने जाते है और सबसे अच्छी बात यह है की यह सभी free online learning Resources है
जिनमे आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा दोस्तों coding में एक्सपर्ट banane के लिए आपके पास सिर्फ एक ही रास्ता है की आप जायदा जायदा practice करते रहे
Free online Tutorials (Links)
- Code Academy
- java world
- Solo learn
- Learn java online
- Tutorialspoint
- java point
- w3schools
- Guru99
- Coursera
- Hindilearn
Free YouTube Tutorials
- Java Programming Tutorial (easytuts4you)
- Core Java Programming (Geeky Shows)
- MySirg Java Tutorials
- Tutorials For Beginners (Telusko)
- Java Tutorial in Hindi (CodeWith Harry)
Read also –