The Serenity Prayer In Hindi (Meaning)
सेरेनिटी प्रेयर इन हिंदी :- क्या अपने Serenity prayer के बारे में सुना है अगर नहीं सुना है तो इस लेख में हम आपको Serenity prayer in hindi के बारे में विस्तार से बताने वाले है सेरेनिटी प्रेयर एक प्रार्थना है जो अमेरिकी धर्मशास्त्री रीनहोल्ड नीबुहर ने (1892-1971) में लिखी है।
इस प्रेयर को अगर आप मूल रूप से अपने जीवन में उतरते है तो इसे आपके जीवन के सरे दुःख दूर हो सकते है अपने प्रसिद मोटिवेशनल स्पीकर श्री संदीप माहेश्वरी के बारे में जरूर सुना होगा उन्होंने अपने एक सेशन में इस प्रेयर के बारे में बताये है
वो आप निचे इस वीडियो में देख सकते है किस तरह से आप आपके जीवन में serenity prayer बदलाव लाती है –
विषय-सूची
Serenity Prayer In Hindi –
“हे ईश्वर,मुझे उन चीजों को स्वीकार करने के लिए शक्ति प्रदान करेंजिन्हें मैं बदल नहीं सकता,और मैं जिन चीजों को बदल सकता हूँउसके लिए सदबुदि दो “
God grant me the serenity prayer in hindi –
“God,”“Grant me the serenity to accept the thingsI cannot change,courage to change the thingsI can,and wisdom toknow the difference.”
तो अगर आपके अंदर भी इच्छा कुछ अदीख पाने की और आप उसे किसी भी हालत में नहीं पा सकते है तो ये संसार का नियम है की हम कुछ चीज़ो को बदल सकते है और कुछ नहीं तो इस प्रेयर में यही बताया गया है
की है ईश्वर उन मुझे चीज़ो को स्वीकार करने के लिए शक्ति प्रधान करो जिन्हे में बदल नहीं सकते है और जिन चीज़ो को हम बदल सकते है उसके लिए है ईश्वर हमें सद्भूदि दो । इसे the serenity prayer in hindi या god grant me the serenity prayer in hindi प्रेयर कहते है ।
Good morning prayer in hindi
- हे ईश्वर हम सभी में अच्छाईयाँ जागृत हो,
प्रेम, सेवा, संयम, क्षमा, इत्यादि शुभ भावनाएँ हमारी संपत्ति हो,
आपकी कृपा से हमारी सारी शक्तियों का विकास हो,
हमारे भीतर सभी के लिए दया का भाव हो,
हमारी वाणी में मधुरता हो तथा दृष्टि में सभी जीवों के लिये प्यार हो।
- हे मेरे दाता…
हम अगर वो न कर सके
जो आप चाहते हैं,
तो कम से कम हमें इतनी
समझ जरूर देना,
कि हम वो तो कतई न करें
जो आप कभी नहीं चाहते हैं।
-
हे ईश्वर! मुझे इतना भी नीचेन गिराना कि मैं पुकारूँऔर तू सुन न पाये औरइतना ऊपर भी न उठाना कितू पुकारे और मैं सुन न पाऊँ|