Patrakar kitne Prakar Ke Hote Hai – पत्रकारिता के क्षेत्र

अपने अक्सर लोगो को सुना होगा की यह एक crime reporter या आपरधिक पत्रकार है या कभी कभी अपने सुना होगा की खोजी पत्रकार है ऐसे में आपके मन में Patrakar kitne prakar ke hote hain यह सवाल का आना बहुत लाज़मी है
किन्तु आप बिलकुल भी चिंता न करे क्युकी हमने आपके लिए यह पर पत्रकारिता से सबधित सभी प्रशनो के उत्तर दिया है
Read also – Cutie Pie Meaning In Hindi
विषय-सूची
पत्रकारिता के क्षेत्र या Patrakar kitne prakar ke hote hain
प्रत्रकार मुख्यतः कई प्रकार के होते है परन्तु इनमे कुछ मुख्या इस प्रकार से है
1. ग्रामीण पत्रकार –
ग्रामीण पत्रकार अपने ग्रामीण इलाके की खबरों को एकत्र करके उन्हें लोगो तक पहुंचाते है किन्तु इनकी पहुंच अधिक नहीं होती है क्युकी यह पत्रकार एक प्रकार से लोकल पत्रकार के रूप में भी जाने जाते है
2. रेडियो पत्रकारिता –
रेडियो के पत्रकार अक्सर अपनी खबरों को रेडियो के जरिये लोगो तक पहुंचते है जो लोग रेडियो से जुड़े होते है वो इन पत्रकारों को सुनकर जानकारी प्राप्त करते है
किंतु अब यह पत्रकारिता धीरे धीरे विलुप्त हो रही है।
3. कृषि पत्रकारिता
इस पत्रकारिता में आपको कृषि से समबन्धित अच्छी जानकारी होनी चाहिए जिसके बाद ही आप एक अच्छी कृषि पत्रकारिता कर सकते है। कृषि पत्रकरिता में आपको कृषि से समबधित जानकारी साँझा करना होगा
4. खोजी पत्रकारिता
यदि आप बहुत ही जिज्ञासु व्यक्ति है तो आपके लिए यह खोजी पत्रकारिता बहुत ही बेहतर विकल्प हो सकता है इस पत्रकारिता में आपको किसी भी टॉपिक पर एक अच्छी जानकारी हासिल कर आपको अपने दर्शक या श्रोता तक पहुँचाना होता है।
इसके लिए पत्रकारों को बहुत ही कड़ी मेहनत और कई बार तो बहुत ही खतरनाक स्थिति से भी गुजरना पड़ता है खोजी पत्रकार नए नए गूढ़ रहस्यों के सच को उजागर करते रहते है।
2जी स्पेक्ट्रम घोटाला, कॉमनवेल्थ गेम्स घोटाला, आदर्श घोटाला, ताज कारीडोर घोटाला ये सभी घटनाओ का पर्दाफास करना खोजी पत्रकारों के उदाहरण है
इसमें आपको कई बार स्टिंग opration के जरिये भी जानकारिओं को बाहर लाना पड़ता है।
Read also – Who Meaning in Hindi – Who का मतलब क्या होता है?
5. खेल पत्रकार
जैसे जैसे लोगो की रूचि खेल जगत में बाद रही है वैसे वैसे इसके पत्रकारों की भी मांग लगातार बढ़ती चली जा रही है क्युकी लोगो को हर रोज खेल कूद से जुडी सभी जानकारी पाने की होड़ लगी होती है।
तो यह एक बहुत पड़ी वजह है की आप खेल पत्रकारिता में अपने हुनर का आंकलन कर सकते है
आपको इस तरह के पत्रकारिता करने के लिए तमाम तरह के खेलो से सम्बंधित जानकारियों को ढूंढकर अपने ऑडियंस के साथ साँझा करना होता है।
यह बहुत ही रोचक तरह के पत्रकारिता है।
Read Also – Pinterest क्या है Pinterest Kya Hai in Hindi
6. अपराध पत्रकार या क्राइम रिपोर्टर
अपराध पत्रकार को english में क्राइम रिपोर्टर कहते है क्राइम रिपोर्टर की भूमिका होती हैं. एक क्राइम रिपोर्टर अपराध से जुड़े मामलो पर शोध करते हैं.
तथा सच्चाई को लोगो के सामने रखते हैं.क्राइम रिपोर्टर पुलिस और सरकारों की से न होने वाले सभी अपराधों को लोगो के सामने लाते है
जिससे सरकारों और पुलिस को सच्चाई का पता चलता हैं. क्राइम रिपोर्टर आमजन के लिए कार्य करते हैं. और गुंडों और अपराधिक लोगो से लड़ने में समाज की सहायता करते हैं.
Read also – पेटीएम क्या है ? What is Paytm In Hindi ?
7. बाल पत्रकार
आप एक बाल पत्रकार भी बन सकते है क्युकी एक समय था जब बच्चों को परीकथा , लोककथा , पौराणिक, ऐतिहासिक, धार्मिक कथा के माध्यमसे बहलाने-फुसलाने के साथ-साथ उनका ज्ञानवर्ध्दन किया जाता था।
इन कथा का बच्चों के चारित्रिक विकास पर भी गहरा प्रभाव होता था।
Read also – What Are You Doing Meaning In Hindi – व्हाट आर यू डूइंग का हिंदी मतलब।
8. आर्थिक पत्रकारिता
आर्थिक पत्रकारिता आर्थिक व्यवहार या अर्थ-व्यवस्था के व्यापक गुण-दोषों की समीक्षा और विवेचना की धुरी पर केंद्रित है।
जिस प्रकार पत्रकारिता का उद्ददेश्य किसी भी व्यवस्था के गुण-दोषों को व्यापक आधार पर प्रचारित प्रसारित करना है,
उसी प्रकार आर्थिक पत्रकारिता की भूमिका तभी सार्थक है कोई भी ऐसा व्यापारिक या आर्थिक व्यवहार जो व्यक्तियों, संस्थानों, राज्यों या देशों के बीच होता है,
वह आर्थिक पत्रकारिता के सरोकारों में शामिल है।
Read Also – पपीता खाने के फायदे क्या है ? Papita Khane ke Fayde
9. वैकल्पिक पत्रकार
ऐसे पत्रकार जो किसी मीडिया कंपनी में पैसो के लिए कार्य नहीं करते हैं. अपितु स्वन्त्रत तरीके से सच्चाई को लोगो के सामने लाने के लिए कार्य करते हैं.उन्हें ही वैकल्पिक पत्रकार होते हैं.
ऐसा पत्रकारों के लिए सच्ची पत्रकारिता ही सबकुछ होती हैं. और यह लोग अपनी जान को जोखिम में डाल कर भी सच्चाई तक पहुचते हैं. वैकल्पिक पत्रकारो की हमारे समाज को अत्यन्न आवश्यकता हैं.
Read also – Nibba Meaning In Hindi | निब्बा निब्बी का मतलब क्या होता है
Most Asked Q&A
Q 1. पत्रकारिता के पहलू कौन-कौन से हैं
इसके तीन पहलू हैं – समाचार संकलन, संपादन व प्रकाशन
Q 2. पत्रकारिता का महत्व स्पष्ट कीजिए
कतांत्रिक परम्पराओ की रक्षा करने शांति और भाईचारे की भावना बढ़ाने में इसकी भूमिका है।
Q 3. समाचार लेखन के कितने प्रकार होते हैं
समाचार लेखन की उल्टा पिरामिड शैली के तहत लिखे गये समाचारो के सुविधा की दृष्टि से मुख्यत: तीन हिस्सों में विभाजित किया जाता है-मुखड़ा या इंट्रो या लीड, बाडी और निष्कर्ष या समापन।
Q 4. पत्रकार कितने प्रकार के होते हैं class 11
खोजी, खेल, महिला, आर्थिक, बाल, आदि प्रकार के पत्रकार हो सकते हैं
Q 5. पत्रकारिता के क्षेत्र
खोजी पत्रकारिता, खेल पत्रकारिता, महिला पत्रकारिता, बाल-पत्रकारिता, आर्थिक पत्रकारिता
पत्रकारिता के बेहरीन क्षेत्र है
Q 6. एक अच्छा पत्रकार कहलाने के क्या मानक हो सकते हैं?
एक अच्छा पत्रकार कहलाने के लिए निम्नलिखित गुण का होना बहुत जरुरी है।
1. निडरता
2. निष्पक्षता
3. उदारता
4. स्वतंत्रता
5. समरसता
6. सत्यता
Q 7. ‘एडवोकेसी’ पत्रकारिता किसे कहते हैं?
एडवोकेसी का शाब्दिक अर्थ होता है “पक्ष समर्थन” और “पक्ष समर्थन” पत्रकारिता में पत्रकार किसी व्यक्ति अथवा समूह विशेष के विचारों का खुलकर समर्थन अथवा पक्ष लेने के लिए बाध्य होता है, या जानबूझ समर्थन कर करता है।
Q 8. किस कारण TV पत्रकारों को आजकल दलाल कहा जाता है ?
पत्रकारों को आजकल दलाल कहा जाता है क्युकी उनकी पत्रकारिता निष्पक्ष ना होकर एक तरफ़ा होती है। जो कोई भी समझ सकता है
Q 9. इन दिनों भारतीय पत्रकारों द्वारा किया गया कौन कौन सा पक्षपात देखने मे आया है?
NRC और CAA इसका एक अच्छा उदाहरण हो सकता है
Q 10. “वाचडाग” पत्रकारिता किसे कहते हैं?
पत्रकार जब किसी नेता या प्रतिष्ठित व्यक्तित्व पर अपने पैनी नज़र से उसके भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करता है और समाचार पत्रों या अन्य माध्यमों से उसे आम जनता तक पहुंचाता है तो ऐसी पत्रकारिता वाच डॉग पत्रकारिता कहलाती है।
Read also –