Youtube Video seo कैसे करे दोस्तों इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं YouTube Seo tips in hindi के बारे में किस तरह youtube video rank किया जाता है और youtube वीडियो और channel को rank कैसे करते है
वैसे तो youtube seo के भी website seo की तरह कई factors है पर आपको 5 best youtube seo tips in hindi में बता रहा जिनसे आप youtube टॉप rank आ सकते है
दोस्तों आपको जानकर हैरानी होगी कि YouTube पर monthly 40 बिलियन pageview होते हैं और 1 मिनट में 4000 हजार से ज्यादा videos अपलोड होते हैं तो आप अंदाजा लगा सकते हैं की कितना कम्पटीशन है लेकिन अगर आप स्मार्ट तरीके से काम करे तो कोई भी चीज़ कठिन नहीं होती है
इस पोस्ट में आपको important YouTube seo tips in hindi के बारे में बताने जा रहा हूं जिनको फॉलो करके आप अपने वीडियो और चैनल पर अच्छा कासा organic traffic ला पाएंगे तो चलिए जानते youtube seo कैसे करे ।
विषय-सूची
Top 5 Unique Youtube Seo Tips in hindi
youtube video seo वेबसाइट से बहुत आसान है बस आपको Thumbnail Title description And Tags Last Keyword Research को अचे तरह से optimize करना आना चाइये jiske bare में ham इस पोस्ट में आपको बताने वाले है तो चलिए जानते है youtube seo tips hindi में।
1. Make Seo Friendly And user Friendly Title
वीडियो Title यानी वीडियो का नाम जिससे viewers को पता चलता है कि वीडियो में क्या है और किस के बारे में वीडियो में है तो आप जितना हो सके वीडियो के TItle को seo friendly और यूजर Friendly बनाना है
वीडियो Title में आपको टॉप rank keyword add करना है जिसपे अच्छा ट्रैफिक हो ताकि आपके वीडियो पर जायदा views आये. अब बात आती है की Rank keyword सर्च कैसे kare
उसके लिए आपको Google Keyword Planner इस्तेमाल करे इसमें आपको बढ़िया बढ़िया हाई High Traffic Keyword मिल जाएंगे ।
और वीडियो में आपको एक दो Unique word ऐड करने जिसे Top stylish Awesome इस तरह के word ताकि viewers आपके वीडियो पर click करे और वीडियो देखे ।
Follow this tips
- 1 Video Title के लिए Keyword Research करे
- Keyword Research के लिए आपको Google Keyword planner ya Other Tool का इस्तेमाल करे
- Title में कुछ Special Word जरूर Add करे ।
Write The Youtube Video Seo Description:-
Blog वेबसाइट में हम सिर्फ 150 words में ही post की Description add कर सकते हैं लेकिन YouTube पर कम से कम 5000 words Add कर सकते है आपको अपने यूट्यूब Video डिस्क्रिप्शन में वीडियो से related यूनिक से 150 character लिखने है।
क्योकि Google Search engine में Rank karwane के लिए आपके डिस्क्रिप्शन होना भी जरुरी है तभी Google सर्च इंजन में वीडियो रैंक होती है ।
नोट:-
वीडियो को Search engine friendly बनाने के लिए आपको ज्यादा description लिखने की जरूरत नहीं है आप बस ३-5 लाइन का डिस्क्रिप्शन वीडियो के बारे में अपना एक्सपीरियंस लिख सकते हैं और डिस्क्रिप्शन में एक दो main Keyword भी जरूर Add करे ।
3. Change Video Name Before Upload Video on youtube.
क्या आप वीडियो अपलोड करने से पहले वीडियो name को Rename करते हैं जब भी कोई वीडियो अपलोड करते हैं तो अपलोड करने से पहले वीडियो का नाम जरूर Rename करें क्योंकि वीडियो upload करने से पहले वीडियो का नाम कुछ इस तरह से होता है
- m00045440.mp4
वीडियो को rename करने से पहले main keyword से उस वीडियो का Name Rename करें इससे आपके वीडियो फाइल नेम सर्च एल्गोरिथ्म को बताता है कि आपके video में क्या है और आपके वीडियो किस टॉपिक पर बनाया गया है तभी आपका वीडियो रैंक कर पायेगा
कुछ इस तरह से आपको Video name rename करना है ।
- youtube_seo-tips-in-hindi.mp4
यह इसलिए जरूरी है क्योंकि यूट्यूब वीडियो को index करने में आसानी होती है और YouTube हमारे वीडियो सबसे पहले search result में दे देता है यह YouTube Seo का main factor है
4.Use Custom Video Thumbnail
यूट्यूब वीडियो का सबसे Important part है Thumbnail अगर आपने youtube Video Seo अच्छे से करा है और Thumbnail बेकार अपलोड कार दिया तो आपकी वीडियो को बिल्कुल भी Views नहीं मिलने वाले ।
YouTube वीडियो अपलोड करने के बाद वीडियो के लिए एक special attractive thumbnail बनाएं क्योंकि 70 % YouTube यूजर वीडियो thumbnail देखकर ही वीडियो को opne करते हैं ।
Best Thumbnail design करने से वीडियो को देखने के लिए लोग ज्यादा आकर्षित होते हैं YouTube पर आप 2 MB तक का thumbnail अपलोड कर सकते हैं ये
तो यूट्यूब वीडियो के लिए आपको एक Stylish Thumbnail डिजाइन करना आना बहुत जरूरी है Thumbnail Design करने के लिए आप इन Best Image Editing Software का इस्तेमाल कर सकते है
वीडियो के cover page का काम करता है और वीडियो thumbnail डालने से लोग वीडियो को जरूर देखते हैं ।
5 . Add Tags On Videos
Video rank करवाना के लिए सबसे important है Tag , वीडियो को जल्द सर्च रैंकिंग में लाने के लिए वीडियो से रिलेटेड कीवर्ड गूगल में सर्च करके करके Tags Add करना बहुत जरुरी है क्योकि ये अलग अलग कीवर्ड से वीडियो को रैंक करवाता है ।
Tags कैसे सर्च करे
Tags (Keyword ) सर्च करने के लिए आपको Google Search Engine या Keyword planner का इत्सेमाल कर सकते है
मान लिए आपका वीडियो है youtube seo tips in hindi तो आपको Google में इसे सर्च करना है और इसके related कीवर्ड को tags बनाने है
7. Set Up All Youtube Channel Settings:-
YOutube channel पर सभी settings को enable करें क्योकि सिर्फ वीडियो को seo friendly बनाने के अलावा अपने YOutube channel seo friendly होना चाइये यह सर्च इंजन से Organic traffic पाने के लिए काफी youtube seo factor है
Youtube Channel creator Studio में जेक आप Channel tags और Youtube channel Custom Username सेट करना बहुत जरूरी है इसके अलावा सभी सेटिंग को enable कर ले
और Finally आपको एक और Tips दूंगा अपने Content को दमदार बनाएं कहने का मतलब है कि यूट्यूब वीडियो फुल informative होनी चाहिए चाये वह किसी भी तरह का Content हो आपको quality पर फोकस करना है उसके बाद ऑडियंस आपको खुद फॉलो करेगी ।
इन youtube seo tips in hindi को फॉलो करaके आप आसानी से अपने यूट्यूब चैनल और वीडियोस को सर्च इंजन में Rank करवा सकते हैं जिससे आपके channel पर ज्यादा से ज्यादा सब्सक्राइब और Views आएंगे।
आशा करता हूं इस पोस्ट में आपको Youtube video seo कैसे करें youtube video rank कैसे करें और Youtube seo optimization कैसे करें या फिर youtube seo tips in hindi इन हिंदी मैं सभी सवालों के जवाब मिल गए होंगे तो इस पोस्ट को अपने youtuber दोस्त और सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें और अगर आपका कोई सुझाव है तो मैं कमेंट करके बता सकते हैं
।