Top 5 Ultimate Whatsapp Tips And tricks In Hindi
क्या आप Whatsapp का इस्तेमाल करते है तो अगर आपको में कमाल के Whatsapp tips and tricks in hindi में बताऊ तो आप भी एक कमाल के whatsapp user बन सकते है
WhatsApp लगातार अपने User को एक से बढ़कर एक New Features Provide कर रहा है जिसमे कुछ hidden features भी होते है जिनके बारे में आपको पता नहीं होगा तो इस पोस्ट में whatsapp ke tips and tricks बताने जा रहा हु तो चलिए जानते है

हमने अपने Previews पोस्ट में भी 10 amazing WhatsApp tips and tricks के बारे में भी हम एक पोस्ट पहले Share कर चुके जिसमें आपको 10 कमाल के WhatsApp Tips and tricks के बारे में बताया है लेकिन इस पोस्ट में हम 2019 की Secrets Whatsapp tips and tricks के बारे में बात करेंगे तो चलिए जानते है कमाल के whatsapp tricks के बारे में
विषय-सूची
Top 5 Amazing Whatsapp Tips And Tricks In hindi.
1. Stylish Font Me Whatsapp Message Send Kaise kare:-
जैसा कि आपको पता होगा कि WhatsApp पर हम simple font मैं ही मैसेज कर पाते हैं या फिर जो Phone में Available fonts होते है So अगर अपने WhatsApp message को stylish font में send करना चाहते हैं
तो आपको एक App Download करना होगा इस App से आप डायरेक्ट WhatsApp Message को stylish font me share कर सकते हैं
Step 1.
1. सबसे पहले आपको Stylish Text App को Play store से अपने मोबाइल में Install करना है
2. अब इस App को open करके इसमें बहुत सारे Stylish text fonts मिलते हैं यहां पर आप stylish font me message type करके अपने WhatsApp user साथ शेयर कर सकते हैं
2 . Show Status Select Peoples On Whatsapp.
Only Share With:- यहां पर आप अपने ऑल WhatsApp user number को select कर सकते हैं और उन्हीं लोगों को आपका whatsapp status show होगा
आप अपने हिसाब से अपने Status को Show करवा सकते है
3. Whatsapp Deleted Message Ko Read Kaise Kare:-
Deleted Whatsapp Message ko Read Kaise kare.
1. उसके लिए सबसे पहले Play store से Notification History app download करना होगा
2. अब Notification History app Open करें Open करते ही आपके सामने एक Popup window आएगा आपको इसमें Accessibility Service एंड Notification Access दोनों ऑप्शन पर Click करके On कर देना है
अब अगर आपको कोई WhatsApp पर Message send करके उस Message को delete कर देता है तब आपको Simple Notification history app open करके इसमें आप Deleted message को read कर पाएंगे
4. Whatsapp Text Format Tricks in Hindi :-
क्या आपको पता है कि आप WhatsApp पर Text Message को Stylish Test Format में कन्वर्ट करके Ready कर सकते हैं अगर आप अपने Whatsapp message को थोड़ा Stylish effective बनाना चाहते हैं तो इस Whatsapp tricks से अपने मैसेज को Stylish बना सकते हैं
1. Text Bold -> *Whatsapp Tips And Tricks*
2. Italic -> _Whatsapp Tricks And Tips_
3 Strikethrough-> ~Whatsapp useful trick~ ~Your text here~
5. Pin Chats To The top (Android only)