वीपीएन (VPN) Kya Hai क्या है ?
वीपीएन (VPN) क्या है ? – दिन-प्रति-दिन Internet फैलता ही जा रहा है। जिसकी वज़े से cyber crime भी बढ़ते ही जा रहे है। जिन में से Private Details का leak होना सबसे तेजी से फैलने वाला crime बन चुका है।
आज मैं बताउगा कि VPN Kya Hai और आप vpn की मदद अपनी Privacy कैसे maintain कर सकते है।इससे पहेले के मैं आपको बताओ कि VPN kya hai. आपका यह जान लेना ज़रूरी है कि Internet में आपकी private details leak कैसे होती है ?

दोस्तो, आपकी private details आपकी कुछ गलतियो के कारण होती है, जैसे कि फ़ालतू के online forms fill करना, फ़र्ज़ी websites को visit करना, Pirated Softwares को use करना अतिये आदि.
कारनो की वजा से आपकी information leak हो जाती है। तो VPN का use करने से आपकी Privacy increase हो जाती है, कैसे हो जाती है इस के लिए इस article को पड़ते रहे।
Read also – VPN kya Hota Hai? और इसे क्यों Use करना चाहिए
विषय-सूची
- 1 VPN kya Hai – What Is The Vpn In Hindi ?
- 2 How To Vpn Works ?
- 3 वीपीएन (VPN)
- 4 Working of VPN –
- 5 VPN Protocol क्या है ?
- 6 वीपीएन (VPN) कैसे Use करें ?
- 7 वीपीएन (VPN) के फायदे –
- 8 1. Privacy
- 9 2. Security
- 10 3. High Performance
- 11 4. Bypass Restriction
- 12 5. Freedom of Internet
- 13 Best VPN Service
- 14 Top-10 VPNs In 2022
VPN kya Hai – What Is The Vpn In Hindi ?
VPN का full form है – Virtual Private Network
VPN एक ऐसी service है जिसकी मदद से आप अपनी IP को hide कर सकते है। क्योंकि इसे आप किसी भी server को remotly acess कर सकते है ओर उसी server की IP से आप पूरा internet acess करते है।
Read also – Seo Kya Hai 2022 | Seo कैसे करें?
How To Vpn Works ?
दोस्तो VPN का concept काफी ज्यादा simple and clear है। मैं आपको इनके concept को एक example की मदद से समझता हूँ।
मान लीजिए कि आपको 99techspot.in को open करना है, तो जब आप अपने Browser में 99techspot.in को open करेगे तो आपके ISP (Internet service provider) के पास request आएगी कि आपको 99techspot.in open करना है।
अब अगर आपकी country में 99techspot.in को open करना allowed है तो वो आपको 99techspot.in के server के साथ connect कर देगा।
So, अगर आपको अपने ISP को नही बताना चाहते है कि आप कौनसी websites को visit कर रहे है तो इस काम के लिए VPN का use किया जाता है।
जब आप किसी VPN service से connect करते है तो, तो उसमे थोड़ा सा काम different होता है, my mean is कि जब आप किसी website को open करेगे, तो आपके ओर आपके ISP के बीच मे VPN service आ जाती है जैसे नीचे image में भी दिखाया गया है।
जैसा कि आप image में देख पा रहे है, कि VPN से Connect करने में जो connection बन रहा है, वो fully encrypted है, जिससे आपके ISP को पता नही चलता है कि आप क्या packets send कर रहे है।
अभी जो packages send है, वो आपके VPN server के पास चले जाते है, जिसे वो decrypte करके आपकी website को open करवा देगा।
Read also – MovieMad : Movie MAD HD Bollywood Hindi Telgu Movies Download site
वीपीएन (VPN)
पिछले एक-डेढ दशक में Internet का उपयोग काफी तेजी से बढ़ा है। यहाँ तक कि पैसों का लेन-देन, खरीददारी, बैंकिंग, व्यवसाय और ट्रेडिंग जैसी तमाम सेवाऐं Online हो गई हैंं।
ऐसे में चोर-लुटेरे भला क्यों पीछे रहेंगे? वे भी इंटरनेट पर आ गए हैं। और Online ठगी को अपना नया व्यवसाय बना लिया है। साथ ही ठगी के ऐसे-ऐसे तरीके खोज लिए हैं कि पूछो मत।
इसीलिए Online Security और Privacy एक बड़ी समस्या बन गई है। और इस समस्या को दूर करने के लिए कुछ सुरक्षा उपाय खोजे गए हैं। जिनमें में से एक उपाय है VPN (वीपीएन)।
Read also – Dark Web क्या है कैसे काम करता है पूरी जानकारी
Working of VPN –
मान लीजिए कि आप अपने Smartphone के Browser से मेरी यह वेबसाइट ओपन करना चाहते हैं। तो जैसे ही आप techsevi.com टाईप करके OK प्रेस करेंगे।
आपकी Request सीधे VPN Server के पास जाएगी। और आपके फोन से जो Request के रूप में Data Traffic जाएगा, वह पूरी तरह Encrypted होगा। और एक Secure Tunnel के जरिए भेजा जाएगा।
साथ ही आपकी ऑनलाइन Identity बिल्कुल गुप्त रहेगी। क्योंकि Data Traffic आपके Smartphone की बजाय VPN Server से भेजा जाएगा।
लेकिन जैसे ही आपका डाटा VPN Server के पास जाएगा, वह Decrypt हो जाएगा। उसके बाद VPN आपकी Request को techsevi.com के Server पर भेजेगा। और वहाँ से जवाब प्राप्त करके उसे वापिस Encrypt कर देगा।
और अपने सुरक्षित कनेक्शन के जरिए आपके फोन पर भेज देगा। अब आपके फोन में जो VPN Software है, वह उस डाटा को Decrypt कर देगा।
ताकि आप उसे पढ़ सकें। इस तरह आपके ISP को कभी पता नहीं चलेगा कि आपने किस वेबसाइट पर विजिट किया और वहाँ क्या-क्या Activities की?
Read also – Occupation Meaning In Hindi – ऑक्यूपेशन के बारे में जानिए
VPN Protocol क्या है ?
VPN Protocol नियमों का वह सेट है, जो VPN Client और VPN Server के बीच Connection स्थापित करने के लिए उपयोग किया जाता है। ताकि VPN Client और VPN Server के बीच सुरक्षित रूप से Data का आदान-प्रदान हो सके।
वर्तमान में वीपीएन सेवा प्रदाताओं द्वारा इन VPN Protocols का उपयोग किया जा रहा है :- PPTP, SSTP, L2TP/IPSec, IKEv2/IPSec, IPSec, OpenVPN, SoftEther और Wireguard. लेकिन Wireguard फिलहाल Experimental Phase में है।
Read also – Bay Leaf Meaning in Hindi : तेज पत्ता के फायदे और नुकसान
वीपीएन (VPN) कैसे Use करें ?
बहुत आसान है। एक बढ़िया VPN Service Provider का चुनाव कीजिए। और उसकी वेबसाइट पर जाकर अपने System के हिसाब से VPN Software Download कर लीजिए।
अगर आप Smartphone इस्तेमाल कर रहे हैं तो Google Play Store या App Store से मोबाइल ऐप Download कर लीजिए। वहीं अगर आप चाहें तो Chrome Extension भी Download कर सकते हैं।
खैर, उसके बाद अपना एक VPN Account बनाइए उसमें Login करके अपना License Activate कीजिए। लो जी! बधाई हो! आप VPN Use करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
बस अपना मनपसंद VPN Server अथवा Location Select कीजिए। और Connect हो जाइए Internet एक ऐसी दुनिया से, जहाँ न कोई आपको पहचान सकता है। और न ही आपके उपर नजर रख सकता है। न कोई आपका Data चोरी कर सकता है।
और न ही आपको किसी Website तक पहुंचने से रोक सकता है। मतलब, आप पूरी तरह स्वतंत्र और बेफिक्र होकर Internet का मजा ले सकते हैं। और इंटरनेट की आजादी (The Freedom of Internet) को दिल से महसूस कर सकते हैं।
Read also – Rosemary Meaning In Hindi | रोजमेरी के फायदे और नुकसान
वीपीएन (VPN) के फायदे –
अगर एक User के दृष्टिकोण से देखें तो VPN के बहुत सारे फायदे हैं। लेकिन यहाँ सबका जिक्र कर पाना संभव नहीं है। इसीलिए मैं सिर्फ 5 फायदों के बारे में बात करूँगा, जो कि सबसे महत्वपूर्ण हैं। और इनके बारे में हर VPN User को पता चाहिए। तो आइए, जानते हैं Top-5 Advantages of VPN
1. Privacy
जो लोग अपनी Privacy को लेकर हमेशा चिंतित रहते हैं। उनके लिए वीपीएन एक बहुत ही अच्छा विकल्प है। क्योंकि VPN User की वास्तविक Location और Identity को छुपा देता है।
साथ ही उसके IP Address को भी Hide कर देता है। जिससे कि वह पूरी तरह Anonymous रहकर अपना काम कर सकता है। यानि कि उसने किस वेबसाइट पर विजिट किया? वहाँ क्या देखा? क्या डाउनलोड किया? यह किसी को पता नहीं चलता।
2. Security
इंटरनेट का एक सच यह भी है कि यहाँ आए दिन Online Fraud, Scam, Hacking और Data चोरी जैसी खबरें सुनने को मिलती हैं। ऐसे में वीपीएन यूज करना और भी जरूरी हो जाता है।
क्योंकि VPN आपको ऑनलाइन सुरक्षा प्रदान करता है। यह आपको Secure Connection उपलब्ध करवाता है। साथ ही आपके Data को Encrypt करके उसे Hackers से बचाता है।
3. High Performance
आपने कुछ खास Websites पर Slow Internet Speed का अनुभव जरूर किया होगा। दरअसल इसे Bandwidth Throttling या Data Throttling कहा जाता है। यह आपके Internet Connection को Slow कर देता है।
जिससे Performance पर काफी बुरा असर पड़ता है। लेकिन VPN इस समस्या को दूर करने में सक्षम है। क्योंकि वीपीएन आपके Internet Traffic को Encrypt कर देता है, जिससे आपको High Performance मिलती है।
Read also – Nibba Meaning In Hindi | निब्बा निब्बी का मतलब क्या होता है
4. Bypass Restriction
वीपीएन ISP द्वारा लगाए गए Restrictions को Bypass करके प्रतिबंधित सेवाओं को Access करने की अनुमति देता है। साथ ही Geographical Restrictions को भी Bypass कर देता है। जिससे आप उन Websites को भी Access कर सकते हैं.
जो आपके देश में प्रतिबंधित हैं। जैसे कि अगर मैं इस आर्टिकल की Visibility भारत कर दूँ तो यह सिर्फ भारत में ही दिखाई देगा। अन्य किसी देश में दिखाई नहीं देगा। लेकिन VPN की मदद से इसे कहीं से भी, किसी भी देश से देखा जा सकता है.
5. Freedom of Internet
जो लोग इंटरनेट की आजादी (Freedom of Internet) में विश्वास रखते हैं, उनके लिए वीपीएन किसी वरदान से कम नहीं है। क्योंकि VPN सेंसरशिप से बचाता है। और पूरी आजादी के साथ इंटरनेट यूज करने में मदद करता है।
Best VPN Service
अब सवाल आता है सबसे Best VPN के चुनाव का। तो आपको मालूम होगा कि इस वक्त मार्केट में बहुत-सारे VPNs हैं। और सबकी अपनी-अपनी विशेषताऐं हैं। लेकिन आपको सिर्फ यह देखना है कि आप जिस Service के लिए भुगतान कर रहे हैं.
वह आपको मिल रही है या नहीं? अगर मिल रही है तो किस कीमत पर? अलग-अलग VPNs के बीच तुलना कीजिए और सबसे किफायती VPN Service का चुनाव कीजिए। साथ ही Device Competibility, Server Locations और VPN Protocol की जानकारी भी आवश्यक है।
Read also – किनोआ क्या होता है ? Quinoa Meaning and Benefits in Hindi
Top-10 VPNs In 2022
खैर, अब बात करते हैं उन 10 VPNs के बारे में, जो इस वक्त सबसे अच्छी सर्विस दे रहे हैं। यहाँ सिर्फ लिस्ट दी गई है। विस्तृत जानकारी के लिए Top-10 VPN पर क्लिक करें।
- Express VPN
- nordvpn
- SurfShark
- CyberGhost
- IPVanish
- Proton VPN
- Private Internet Access
- Hotspot Shield
- Private VPN
- Vypr VPN
जहाँ तक हो सके, Free VPN के चक्कर में कभी न पड़े। क्योंकि यह आपको काफी महंगा पड़ सकता है। इतना महंगा कि आप अपनी Privacy और Data बेचकर भी इसकी कीमत नहीं चुका सकते।
इसलिए बेहतर यही है कि हमेशा Paid VPN ही इस्तेमाल करें। क्योंकि Free VPN में न तो आपको पूरे Features मिलते हैं, और न ही Privacy. उपर से Data की सुरक्षा हमेशा दांव पर लगी रहती है, सो अलग। फिर ऐसे VPN को यूज करने का क्या फायदा?
उम्मीद करता हूँ इस आर्टिकल के जरिए आपको VPN Kya Hai और इसे कैसे इस्तेमाल करें? इस विषय में काफी उपयोगी जानकारी मिली होगी। अगर इस टॉपिक को लेकर आपके मन में कोई सवाल है
तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया तो इसे Like और Share कीजिए। और ऐसे ही और ज्ञानवर्धक आर्टिकल्स के लिए 99techspot.in को Subscribe कर लीजिए। ताकि जब भी कोई नया आर्टिकल प्रकाशित हो, तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिल जाए।
Read also –