विटामिन A के फायदे क्या है ? – Vitamin A ke Fayde In Hindi
विटामिन A के फायदे क्या है ? – इस पोस्ट में हम जानेंगे Vitamin A ke fayde के बारे में,आखिर वह कौन-कौन से विटामिन ए के फायदे हैं जो कि हमें विटामिन ए के खाने से मिलते हैं जो हमारे शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद है।
विटामिन ए हमारे आंखों के लिए सबसे ज्यादा फायदे मंद होता है क्योंकि आंखों के अंदर के महत्वपूर्ण सेल्स विटामिन ए की मदद से बनते हैं और काम करते हैं।

नजर के साथ-साथ विटामिन ए हमारे शरीर की इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है जो कि हमें बहुत सी बीमारियों से लड़ने में मदद करता है।
विटामिन ए मां के गर्भ में पल रहे बच्चे के लिए भी बहुत ही फायदेमंद है यह गर्भ में पल रहे बच्चे के विकास में बहुत मदद करता है vitamin a ke fayde in hindi.
1 दिन में कितना विटामिन ए लेना चाहिए ?
एक वयस्क आदमी को दिन भर में 900 mcg विटामिन ए लेना चाहिए और एक व्यस्क महिला को 1 दिन में लगभग 700 mcg विटामिन ए लेना चाहिए ।
18 साल से कम उम्र के बच्चों को 1 दिन में लगभग 300 से 600 mcg विटामिन ए लेना चाहिए।
Read Also – विटामिन डी के मुख्य स्रोत क्या है : Vitamin D Foods List in Hindi
विषय-सूची
- 1 Vitanin A ke fayde in hindi
- 2 1. नाइट ब्लाइंडनेस से बचाओ – Night blindness
- 3 2. मजबूत इम्यून सिस्टम या प्रतिरक्षा प्रणाली
- 4 3. हड्डी की मजबूती बढ़ाता है
- 5 4. स्वस्थ विकास और प्रजनन शक्ति को बढ़ावा देता है
- 6 5. कैंसर के जोखिम को कम करता है
- 7 अधिक मात्रा में विटामिन ए लेने से नुकसान – (Side effects of excess vitamin A in Hindi)
- 8 कमी के नुकसान – (Deficiency side effects in Hindi)
- 9 विटामिन ए कितना खाना चाहिए – (Daily requirement of vitamin A in Hindi)
- 10 Disclaimer:-
Vitanin A ke fayde in hindi
1. नाइट ब्लाइंडनेस से बचाओ – Night blindness
Vitamin A ke fayde in hindi: विटामिन ए नाइट ब्लाइंडनेस से बचाव करता है और हमें नाइट ब्लाइंडनेस नहीं होने देता।
जब रोशनी हमारी आंखों मैं जाती है तब विटामिन ए उस रोशनी को हमारे दिमाग तक भेजने में मदद करता है जिससे हमें सामने वाली चीज नजर आती है।
हमारे शरीर में विटामिन ए की कमी का पहला संकेत नाइट ब्लाइंडनेस ही है।
जो लोग विटामिन ए की कमी से ग्रसित है और जिन्हें नाइट ब्लाइंडनेस है, उन्हें दिन में तो सब कुछ साफ साफ नजर आता है परंतु जैसे ही अंधेरा होता है उन्हें सब कुछ नजर आना बंद हो जाता है।
अगर आप अच्छी मात्रा में विटामिन ए का सेवन करते हैं तो आपको नई ब्लाइंडनेस की परेशानी कभी नहीं होगी।
Read Also – Rosemary in Hindi : रोजमेरी के जोरदार फायदे
2. मजबूत इम्यून सिस्टम या प्रतिरक्षा प्रणाली
विटामिन ए हमारे शरीर के अंदर के नेचुरल इम्यूनिटी को बनाए रखती है और हमारे शरीर को मेंटेन रखती है (Vitamin A ke faydein Hindi)
जैसे की हमारे शरीर के अंदर वाइट ब्लड सेल्स या सफेद रक्त कोशिकाएं के निर्माण में Vitamin A बहुत ही मददगार है इससे हमारे पूरे शरीर को बैक्टीरिया और दूसरे खतरनाक जीवो से सुरक्षा मिलता है।
इसका मतलब यह है कि विटामिन ए की कमी से हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर होती है और हम बीमार पड़ते हैं।
एक स्रोत से यह पता चला है कि जिन लोगों को मलेरिया जैसे खतरनाक परजीवी के कारण होने वाली बीमारी होती है उन में विटामिन ए की कमी पाई जाती है।
अच्छी मात्रा में Vitamin A लेने से हमारा इम्यून सिस्टम या प्रतिरक्षा प्रणाली बहुत ही मजबूत रहता है।
Read Also – Vitamin D ki Kami Se Hone Wale Rog | विटामिन डी 3 की कमी से होने वाले रोग
3. हड्डी की मजबूती बढ़ाता है
वैसे तो मजबूत हड्डी के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण न्यूट्रीशन कैल्शियम, प्रोटीन और विटामिन डी है।
लेकिन विटामिन ए भी बहुत जरूरी है हड्डियों के विकास और मजबूती के लिए, Vitamin A की कमी से हमारे हड्डी मजबूत नहीं हो पाते।
जिन लोगों के खून में विटामिन ए की कमी होती है उन लोगों में हड्डी टूटने की ज्यादा संभावना बनी रहती है उन लोगों की तुलना में चीन के खून में अच्छी मात्रा में Vitamin A है।
Read Also – 11+ बढ़ा हुआ पेट कम करने के उपाय, कारगर तरीक़े और नुस्खे (Pet or Kamar Ki Charbi Kam Karne Ke Upay)
4. स्वस्थ विकास और प्रजनन शक्ति को बढ़ावा देता है
विटामिन ए अच्छी प्रजनन शक्ति को बनाए रखने के लिए बहुत ही जरूरी है चाहे वह महिला हो या पुरुष। यह महिलाओं में प्रेगनेंसी के वक्त गर्भ के विकास के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है।
पुरुषों में विटामिन ए शुक्राणु या वीर्य के बनने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है जिन लोगों में Vitamin A की कमी पाई जाती है उन लोगों में शुक्राणुओं की कमी हो जाती है।
विटामिन ए महिलाओं के अंडाणु या ovum बनाने के लिए भी बहुत जरूरी है, साथ ही साथ गर्भधारण करने के लिए भी जरूरी है।
प्रेग्नेंट या गर्भवती महिलाओं के लिए विटामिन ए इसलिए बहुत जरूरी है क्योंकि यह गर्भ में पल रहे बच्चे के शरीर के विकास के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है जैसे कि बच्चे के हड्डी, नर्वस सिस्टम, दिल, आंखें, किडनी इत्यादि अंग के विकास के लिए।
आप अपनी डॉक्टर की सलाह से विटामिन ए का सेवन करें क्योंकि अत्यधिक Vitamin A भी शरीर के लिए हानिकारक है।
Read Also – Vitamin C Ki Kami Se Hone Wale Rog aur Upchar
5. कैंसर के जोखिम को कम करता है
कैंसर तब होता है जब शरीर मैं कोई असामान्य कोशिकाा या अत्यधिक बेकाबू तरीके से फैलने और बढ़ने लगता है।
विटामिन ए एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है कोशिकाओं के निर्माण में और साथ ही साथ वह कैंसर के सेल्स को बनने और बढ़ने से रोकता है।
अच्छी मात्रा में विटामिन ए का सेवन कैंसर के रोकथाम के लिए कुछ हद तक फायदेमंद है।
विटामिन ए हमारी अच्छी नजर के साथ-साथ हमारे शरीर के रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने मे और गर्भ में बच्चे के सामान्य विकास के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।
हमारे शरीर के लिए विटामिन ए की अधिक मात्रा और कम मात्रा दोनों ही हानिकारक है हमें Vitamin A का संतुलन बनाए रखना चाहिए तभी हमारे शरीर को Vitamin A ke fayde होंगे।
अगर आपको विटामिन ए अपने शरीर में संतुलित मात्रा में बनाए रखना है तो अपने रोजमर्रा के खानपान में Vitamin A वाले खाद्य पदार्थ शामिल करना चाहिए साथ ही बिना डॉक्टर के सलाह के अधिक मात्रा में Vitamin A का सेवन सप्लीमेंट के जरिए ना करें।
Read Also – Vitamin B12 Sources in Hindi आसान भाषा में !
अधिक मात्रा में विटामिन ए लेने से नुकसान – (Side effects of excess vitamin A in Hindi)
अत्याधिक विटामिन ए की मात्रा लेना हानिकारक हो सकता है सिरदर्द, दस्त, बाल गिरना, देखने में दिक्कत, थकावट, स्किन खराब हो जाना, हड्डी और जोडों में दर्द, हृदय को नुकसान पहुंचना और लडकियों में असमय मासिक धर्म जैसी समस्या हो सकती है। गर्भवती महिला में गर्भ के दौरान अत्याधिक विटामिन ए की मात्रा लेने से पेट में पलते बच्चे को नुकसान हो सकता है।
कमी के नुकसान – (Deficiency side effects in Hindi)
विटामिन ए हमारे शरीर की त्वचा, बाल, नाखूनों आदि के लिए लाभदायक होता है। विटामिन ए की कमी से निम्न नुकसान हो सकते|
- कमजोर दांत
- थकान
- रूखे बाल
- रूखी त्वचा
- साइनस
- बार-बार दस्त होना (क्रोनिक डायरिया)
- निमोनिया
- सर्दी जुकाम
- वजन घटना
- नींद ना आना
- नाईट ब्लाइंडनेस (रतौंधी)
Read Also – Zac D Chewable Uses, Benifits Side Effects Details
विटामिन ए कितना खाना चाहिए – (Daily requirement of vitamin A in Hindi)
स्वस्थ शरीर के लिए विटामिन बहुत जरूरी होता है। विटामिन ए के उपयोग से हमारी आँखों की रौशनी तेज होती है और आँखों की मांसपेशिया भी मजबूत बनती हैं। यह आंखों के रेटिना में रंग (Pigments) उत्पन्न करता है।
विटामिन ए एक एंटी-ऑक्सीडेंट है। एंटी-ऑक्सीडेंट्स शरीर की कोशिकाओं को फ्री रेडिकल्स के हानिकारक प्रभावों से बचाने का काम करता है। विटामिन ए हृदय रोगों, अस्थमा, डायबिटीज और कई अन्य रोगों में भी लाभदायक है।
विटामिन ए इम्यून तंत्र को मजबूत बनाने में बहुत ही अच्छा होता है जिससे हमारी कोशिकाएं सक्रिय होने से बची रहती है। इसलिए हमें रोजाना विटामिन ए युक्त आहार का सेवन करना चाहिए। विटामिन ए युक्त आहार के सेवन से हमारा शरीर और त्वचा स्वस्थ और जवान बनी रहती है।
Disclaimer:-
उम्मीद करते है की आप को हमारी ये पोस्ट समझ में आ गयी होगी | Vitamin A ke fayde in hindi – विटामिन ए के 5 फायदे| आप को हमारी ये पोस्ट कैसी लगी | हमे कमेंट कर के जरूर बताये | धन्यवाद |
Read Also –