Upstox Pro क्या है Upstox Pro in Hindi
Upstox Pro क्या है | दोस्तों आज के इस Digital India के जमाने में बहुत से ऐसे काम Online हैं जो लोग कर रहे हैं और लाखों रुपए कमा रहे हैं आज के टाइम में Stock Market और Mutual Fund का ट्रेड बहुत ही जोर से चल रहा है और यह हम सबके लिए एक सुनहरा मौके की तरह है और इस मौके का लोग भरपूर इस्तेमाल कर रहे हैं |
लोगों के लिए Stock Market पहले एक सपना होता था लेकिन अब आज के इस दौर में हर इंसान के हाथ में स्मार्टफोन आ जाने से आज वह काम आसान बन गया है इसी में से एक नाम Upstox उभर कर आता है जो बहुत ही पॉपुलर बनता जा रहा है|
आखिर आप Upstox और Upstox Pro क्या है क्या इसके बारे में लोगों को पता है अगर नहीं पता है तो हम आज आपको बताएंगेअगर आप Mutual Fund या Stock Market से रिलेटेड जानकारी रखते हैं तो आपको मालूम होगा कि Trading एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां रोज लोग रातों-रात लाखों कमाते हैं |

हालांकि यह बहुत ही Risk वाला भी होता है लेकिन लोग अपनी सूझबूझ से अलग-अलग कंपनियों के Share में Invest करके अच्छा बेनिफिट कमाते है इसमें Upstox और Upstox Pro इन दोनों में लोगों को बहुत ही Confusion है |
तो चलिए आज हम आपको पूरे विस्तार से बताते हैं कि Upstox और Upstox Pro, Upstox Review , Upstox in Hindi , व सॉरी सवालों के जवाब आपको इस पोस्ट में देने वाले है|
विषय-सूची
- 1 Upstox क्या है Upstox In hindi
- 2 Upstox Pro :
- 3 Upstox Customer Care Service :
- 4 Upstox Brokerage Charges :
- 5 Upstox Transaction Charges :
- 6 How To Open Free Demat Account In Upstox :
- 7 Upstox Demat Account Open Process :
- 8 Online Process Full Guide In hindi:
- 9 Offline Process :
- 10 Upstox के फायदे :
- 11 Upstox के नुक़सान :
- 12 Upstox Referral Program :
- 13 Upstox Review :
- 14 Conclusion :-
Upstox क्या है Upstox In hindi
अपस्टोक्स (Upstox) ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है जो इंडिया के Largest leading Brokerage Company में से एक है Upstox बहुत ही उच्च तकनीक प्लेटफार्म का उपयोग करता है जो Upstox को एक अच्छे उन्नतिशील गति प्रदान करती हैं Upstox की Popularity की सबसे बड़ी वजह यह है कि इसमें खुद Mr. Ratan Tata ने इन्वेस्टमेंट किया है
Upstox भारत में बहुत ही तेजी से उभरती हुई Online Trading Brokerage Services है और यह NSE , BSE , और MCX का सदस्य भी है जो अलग-अलग निवेश करने के लिए अपने ग्राहकों को Best Platform उपलब्ध कराता है Upstox बहुत कम समय में बहुत ज्यादा ग्राहकों को Free Demat Account खोल कर दिया है जो Upstox को और ज्यादा आसान और पॉपुलर बनाता है
इसमें हमें बेस्ट User Interface देखने को मिलता है और इसमें हमें पूरी तरीके से Digital Registration कराना पड़ता है और हमें इसमें किसी भी प्रकार के पेपर की जरूरत नहीं पड़ती है और हम सभी डॉक्यूमेंट Online Verify करा कर अपना Free Demat Account Open करवा सकते हैं
Upstox Pro :
ये Upstox Pro एक Upstox कंपनी का ही Web Trading Platform है और इसको हम ब्राउज़र से एक्सेस कर सकते हैं यह Upstox Pro डेक्सटॉप वर्जन के लिए बनाया गया है इसमें यूजर किसी भी Software को Install किए बिना Direct Web Portal के माध्यम से Online Trading कर सकते हैं
Upstox Pro क्या है | यह Upstox Pro Web Portal से Access किया जा सकता है लेकिन इसमें हमें बहुत ही ट्रेडिंग चार्ट देखने को मिलते हैं जो आसान नहीं लगते इसे समझने के लिए Users को काफी परेशानी होती है लेकिन Trading Platform के जरिए से यह बहुत ही Reliable है
इसमें हमें Order करने पर एक Windo Popup ऊपर की जाती है जो एक Order विंडो को दर्शाती है जिससे लोगों को थोड़ा कंफ्यूजन होता है और हमें कीबोर्ड शॉर्टकट का भी उपयोग देखने को मिलता है जिससे हम जल्दी ऑर्डर देने के लिए तैयार रहते हैं
Upstox Pro का हमें मोबाइल Version भी देखने को मिलता है जिसको User आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं इस मोबाइल Appमें कुछ बेहतरीन Features देखने को मिल जाते हैं
- एनएसइ एफएंडओ, एनएसइ नकद, बीएसइ नकद, एनएसइ मुद्रा और बीएसइ मुद्रा से मूल्यो का सीधा प्रसारण
- प्रयोग कर्ताओं के लिए लाइन चार्ट्स, चैटिंग इंडिकेटर के साथ कैंडल स्टिक डाटा को आसानी से समझने और उसके अनुसार तुरंत एक्शन लेने के लिए
- एडवांस आर्डर टाइप जैसे कवर ऑर्डर्स और ब्रैकेट ऑर्डर्स
- ऐप में मौजूद 40 से अधिक बैंक खातों में आसानी से नगद जमा
Read Also –GDP Full Form In Hindi | GDP Kya Hai पूरी जानकारी हिंदी में 2022
Upstox Customer Care Service :
जितने भी Online Service Trading Platform होते हैं उनके लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है उनके Customer को अच्छी सुविधा प्रदान करना और इसके लिए Upstox ने अपने कस्टमर को अच्छी सर्विस प्रोवाइड किए हैं जो एक अच्छे और फास्ट ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म सर्विस को Provide करता है जैसे –
- Customer Care Number
- Social Media Support
- Web Portal Service
- Online Chat Support
Upstox का सर्विस सपोर्ट सिस्टम अपने ग्राहकों की अच्छी सुविधा प्रदान कराना है और इसके लिए वह कार्यरत हैं फिर भी कभी-कभी Server Down होने की वजह से उनकी सर्विस में थोड़ा लचीलापन देखने को मिलता है
Upstox Brokerage Charges :
हमें ऑनलाइन किसी भी ट्रेडिंग प्लेटफार्म पर Share Buy करने के लिए या फिर Hold करने के लिए Charges देने पड़ते हैं लेकिन Upstox में Charges को नहीं लगाया जाता है और आप एक दिन में एक या फिर हजारों Share खरीद के रख सकते हैं जिसके लिए आपको कोई भी ब्रोकरेज चार्ज नहीं देना पड़ता है इसका मतलब आपका कोई भी चार्ज नहीं लगता है
Upstox Transaction Charges :
Upstox ट्रांजैक्शन की श्रेणियों में अलग-अलग चार्जेस लगाए जाते हैं जो उनके मानकों के अनुसार होता है
- Equity Delivery 0.00325%
- Equity Intraday 0.00325%
- Equity futures 0.0019%
- Equity option 0.05%
- Currency futures 0.0011%
- Currency Options 0.04%
- Commodity 0.0021%
How To Open Free Demat Account In Upstox :
Upstox Pro क्या है| Upstox ट्रेडिंग Demat Account खोलने के लिए हमारे पास कुछ जरूरी कागजात होनी चाहिए जिनको हम ऑनलाइन सबमिट कर के अपना Demat Account खोल सकते हैं कुछ जरूरी डॉक्युमेंट्स निम्न प्रकार है
- Pan card
- Aadhaar Card
- Address Proof
- Bank Statement 6 Month , Passbook , Cancel Cheqe
- Signature Scan Copy
Upstox Demat Account Open Process :
Upstox में हम मुख्यतः दो तरीकों से अपना Demat Account खोल सकते हैं
- Online
- Offline
Online Process Full Guide In hindi:
Step 1 – सबसे पहले आपको इसके official Web Portal पर जाना होगा – Upstox Open Demat Account
इसके बाद ‘Open a FREE Demat Account with India’s Fastest-Growing Broker’ और साथ में एक Signup Box मिलेगा जहा आप E-mail और Mobile Number दर्ज करके OTP Code भेज सकते है.
Step 2 – अब आप यहाँ पर PAN Card Number और Date of Birth डालकर Next Button पर क्लिक करे

Step 3 – यहाँ पर आपको अपना नाम और Account से जुड़े कुछ जरुरी Information भरने होंगे.

Step 4 – आपको यहाँ पर Trading Preferences और Account Type select करना होगा, जिस तरह एक Trading के लिए अकाउंट बन रहे है उन Option को सेलेक्ट करे और leverage Plan Option में Basic select करे

Step 5 – अब आपको Bank Detail Fill करना होगा और साथ में उससे जुड़ा Document Scan Copy upload करना होगा.

Step 6 – Bank Details Fill करने के बाद एक Signature Scan Copy upload करना होगा और साथ में अगर आप Commodity के लिए trade कर रहे है तो Income document भी upload करना होगा.

Step 7 – अब आपको Address Details Fill करना होगा और Aadhaar Card के Front और Back Side को दो अलग-अलग Scan Copy के माध्यम से upload करना होगा.

Step 8 – अब आपको PAN Card और एक Photo upload करना होगा. सब हो जाने के बाद आपको Final Submit कर देना है और अब आप इन्वेस्टमेंट के लिए तैयार हो जाएंगे
Offline Process :
Offline Account खोलने के लिए सबसे पहलेआपको Account Opening Form की पीडीएफ डाउनलोड करनी है और उसकी प्रिंट निकालनी है। इस लिंक पर क्लिक करके आप Account Opening Form PDF डाउनलोड कर सकते है।
इसके बाद आपको बताये गए जगह पर आपको हस्ताक्षर करना है। और अपना पासपोर्ट साइज फोटो अटैच्ड करना है
खाता खोलने का शुल्क आप Upstox ऑफिस या फिर एजेंट द्वारा भर सकते है इसके आलावा आप चेक भी दे सकते है।
उसके बाद सभी दस्तावेजों को एक साथ करके उसे कंपनी के पते पर कूरियर करना होगा
RKSV Securities India Private LimitedSalasar Business Park,Off 150 Feet Flyover Road,Bhayandar West, Thane – 401101,Maharashtra
उसके बाद Upstox ग्राहक सेवा की तरफ से आपको कॉल आएगा फिर २ दिन मे आपका खाता चालू हो जायेगा और आपका ID और Password आपको भेज दिया जायेगा।
Upstox के फायदे :
- अपने ग्राहक को आसानी से ट्रेड और निवेश करने के लिए अच्छे फीचर मे मोबाइल एप्लीकेशन देती है जो की पूरी तरह फ्री होते है।
- इसमें आपको इक्विटी सेगमेंट मे डिलीवरी विकल्प मे शेयर खरीदने पर कोई ब्रोकरेज नहीं देना पड़ता है।
- मार्किट बंद होने के बाद भी बाद शेयर खरीद और विक्री की आर्डर ड़ाल सकते है इसके आलावा कवर आर्डर ब्रैकेट आर्डर की सुविधा शामिल।
- इक्विटी शेयर पर मार्जिन की सुविधा भी उपलब्द।
- Upstox द्वारा भी आप म्यूच्यूअल फण्ड मे निवेश कर सकते है और SIP भी कर सकते है।
- ट्रेडिंग मे आप स्टॉप लोस्स लगाकर संभवित नुकसान से बच सकते है।
- Upstox प्रो ट्रेडिंग प्लेटफार्म द्वारा आपको अभ्यास के लिए सबसे शक्तिशाली चार्ट औरएडवांस संकेत दिए जाते है।
- Upstox डेवलपर द्वारा पाइथन कोडिंग भाषा के इस्तेमाल से खुद का ट्रेडिंग ऍप बना सकते है।
- बेहाथ जलद और भरोसेमंद तकनीक।
- शेयर के अभ्यास के लिए अत्याधुनिक सामग्री।
- इक्विटी ,फीचर्स ,ऑप्शंस ,मुद्राए।और कमोडिटीज मे निवेश के विकल्प।
- Trading account और Demat Account एक साथ।
Read Also –USP Full form, Meaning, Definition in Hindi – यू.एस.पी क्या है?
Upstox के नुक़सान :
इस Upstox की सेवा का उपयोग करते समय निश्चित रूप से कुछ चिंताओं को देखा जाता है:
- कोई प्रावधान आईपीओ, एफपीओ या म्युचुअल फंड में निवेश करने के लिए नहीं
- मार्जिन फंडिंग सुविधा उपलब्ध नहीं
- कॉल और ट्रेड सुविधा के लिए प्रति ट्रेड अतिरिक्त रुपये 20 की आवश्यकता
- इक्विटी खंड में जब तक रद्द आर्डर उपलब्ध नहीं हैं तब तक अच्छा
Upstox Referral Program :
Upstox के पास एक Referral Program है जहां मौजूदा ग्राहक अपने मित्रों और परिवार Join करा कर Money Earn कर सकते हैं। यदि वे ब्रोकर के ग्राहक बन जाते हैं, तो Referral Program को जीवन भर खोले गए खाते में से उत्पन्न ब्रोकरेज का 10% कमीशन मिलता रहेगा। ज्यादातर शेयरधारकों के पास ऐसे कार्यक्रम है, जिसमें 10% -20% ब्रोकरेज को साझा किया जाता है।
Upstox Review :
Upstox की बात करे तो यह सभी Online Trading Platform Apps में सबसे बेहतर Review और Rating वाला Platform हैं इस आप को 4.2 star rating मिला है.
Conclusion :-
हम आशा करते है कि आपको Upstox , Upstox Pro , Upstox in Hindi , Upstox Review , Upstox Login , Upstox Broker , Upstox Pro Login के उन सारे सवालो के जवाब मिल गए होंगे अगर आपका कोई सवाल या जवाब हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताये और अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करना आप को Upstox Pro क्या है के बारे में जानकारी किसी लगी | हमे कमेंट कर के जरूर बताये| |
Read Also –