दोस्तों अगर आप ब्लॉगिंग करते हैं या फिर इंटरनेट ब्राउजिंग करते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है क्योकि इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि हम ब्लॉगिंग करने के लिए या इस या हमारी वेबसाइट 99techspot.in को चलाने के लिए कौन-कौन से गैजेट टूल और जितनी भी चीज वेबसाइट को चलने के लिए इस्तेमाल करते हैं वह सारी चीज़े आपको पोस्ट में बताने वाले हैं
तो यहां पर हम आपको सारी चीजें बताने वाला हूं जो भी चीजें हम अपनी वेबसाइट को मैनेज करने के लिए करते हैं जैसे गैजेट्स टूल्स एसेसरीज होस्टिंग सॉफ्टवेयर कैमरा इसके अलावा जो भी चीज है इस्तेमाल करते हो बहुत सारी आपको बताने वाले हैं
तो चलिए जानते हैं
यहां पर हम आपको वह सारी चीजें बताने वाले हैं जो हम आपने ब्लॉगिंग करने के लिए इस्तेमाल करते हैं जैसे टूल्स वेबसाइट एप्स डिवाइस एसेसरीज माइक लैपटॉप मोबाइल सारी चीजें आप लोगों को बताने वाले हैं
My Laptop –
Mouse & Keyword I use –
वैसे तो Mouse & Keyword कुछ टाइम बाद बदलते रहते हैं लेकिन जो सबसे ज्यादा पसंदीदा Mouse & Keyword है वह आप नीचे जान सकते हैं
1. Wodpress Plaftform – हमारी वेबसाइट वर्डप्रेस पर है और Namecheap Hosting पर Host है उनकी होस्टिंग को मैं 2 साल से इस्तेमाल कर रहा हूं क्योंकि इनके सरवर वर्ल्ड वाइड है जो काफी अच्छा रिस्पांस देते हैं
2. Godaddy Domain – डोमेन खरीदने के लिए सबसे लोकप्रिय वेबसाइट Godaddy है और यहीं से ज्यादातर लोग डोमेन खरीदते हैं हमारा डोमेन भी Godaddy से लिया गया है
3. Generatepress Theme – हमारी वेबसाइट पर अभी जो Theme में है वह Generatepress Theme है यह एक काफी पॉपुलर और बेहतरीन Theme है इसके अलावा कभी-कभी हम का Kadence Theme का भी उपयोग करते हैं
Recently Used & My Favorite Themes –
4. CloudFlare CDN – कंटेंट फास्ट डिलीवरी के लिए हम अपनी वेबसाइट 99techspot पर CloudFlare CDN का उपयोग करते हैं इससे वेबसाइट की स्पीड काफी इंप्रूव हो जाती है और यह वर्ल्ड वाइड सर्वर प्रोवाइड करता है Free में
5. DMCA Protection – वेबसाइट कंटेंट प्रोडक्शन के लिए हम DMCA Certificate का उपयोग करते हैं जिससे कोई भी व्यक्ति हमारे Content का इस्तेमाल नहीं कर सकता है अगर करता है तो उसके खिलाफ DMCA ACT लगता है
हम अपनी ब्लॉगिंग में कौन-कौन से SEO Tools का इस्तेमाल करते हैं वह आप नीचे जान सकते हैं
1#. Ahref – किसी भी वेबसाइट को Analaysis करने के लिए और Proper Keyword research करने के लिए यह SEO Tools सबसे ज्यादा लोकप्रिय है लेकिन यह paid seo tool है
2#. Semrush – यह टूल भी Ahref की तरह Seo tools है जहां से आप कीबोर्ड रिसर्च कर सकते हैं अपने Competeitor की वेबसाइट Analayis कर सकते हैं कीवर्ड रिसर्च और बैकलिंक्स के साथ-साथ काफी सारी Seo जानकारी आपको यहां पर मिलती है यह paid seo tool है
3#. ubersuggest – वेबसाइट के लिए proper keywrod research और दूसरों के वेबसाइट का ट्रैफिक बैकलिंक्स और पोस्ट रैंकिंग चेक करने के लिए Ubersuggest seo tool काफी बेहतरीन है यह Free & paid seo tool है
4#. Google Keyword Planner – कीवर्ड रिसर्च करने के लिए मेरा सबसे पसंदीदा फ्री कीवर्ड रिसर्च टूल Google Keyword Planner tool है यह आपको बिल्कुल ऑथेंटिक कीबोर्ड डिटेल Provide करता है और इसे आप Free Use कर सकते हैं
5. Adsy.com – यह एक ऐसी वेबसाइट है जहां से आपके वेबसाइट के लिए Paid Guest पोस्ट मिलते हैं मतलब आप अपने ब्लॉग पर इनके दिए हुए Post publish करते हैं तो उसके आपको अच्छे खासे पैसे मिलते हैं
6. Toolszap – हम Premium Seo Tools सस्ते में खरीदने के लिए Toolszap का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि यहां पर जो Tools $100 का होता है वह सिर्फ आपको एक से $2 में मिलता है
7#. Google Webmaster Tool – इस Tools का इस्तेमाल तो हर एक ब्लॉगर करता है क्योंकि गूगल वेबमास्टर टूल में हम अपनी वेबसाइट सबमिट करते हैं उसके बाद आपको इसमें सारी वेबसाइट के कीबोर्ड वेबसाइट की सेटिंग्स वगैरह सारी चीजें होती है
8. Google analytics – वेबसाइट पर Live Traffic की जानकारी के लिए हम Google analytics का इस्तेमाल करते हैं इसमें आपके Adsense Revenue और कहां कहां से आपके वेबसाइट पर Visitor आ रहे हैं वह सारी जानकारी प्राप्त होती है
अब हम आपको बताने वाले की अम्मा अपनी वेबसाइट पर कौन-कौन से प्लगिंस इस्तेमाल करते हैं और आप भी उनका उपयोग कर सकते हैं ?
1#. Rankmath – इससे पहले हम अपने वेबसाइट पर Yoast Seo का इस्तेमाल करते थे लेकिन अब हम Rankmath SEO Plugin का इस्तेमाल कर रहे हैं क्योंकि यह हमें पोस्ट से ज्यादा बेहतरीन लगी
2. WP Rocket – वेबसाइट के Cache File को Delete करना बहुत जरूरी होता है और Wp Rocket वेबसाइट के वेबसाइट की स्पीड को 5x करती है
3. One Signal – वेबसाइट की Push नोटिफिकेशन के लिए या वेबसाइट पर सब्सक्राइबर लाने के लिए One Signal Plugins का इस्तेमाल फ्री में कर सकते हैं
4. Jackpack – इस प्लगइन को wordpress वालों ने ही बनाया है इस प्लगइन से आप अपने वेबसाइट वेबसाइट के सभी Statics और Login Attatems, Website security के साथ-साथ काफी सारी जानकारी यहां पर आपको मिलती है
5. Forget Spam Comment – अगर वेबसाइट पर अधिक ट्रैफिक हो तो आपके ब्लॉग वेबसाइट पर स्पैम कमेंट भी ज्यादा आते हैं तो इस पर कमेंट को रोकने के लिए यह काफी बेहतरीन प्लगइन है
6. Share Buttons by AddThis – ब्लॉग पोस्ट को सोशल मीडिया और फेसबुक व्हाट्सएप पर शेयर करने के लिए हम इस प्लगइन का इस्तेमाल करते हैं
7. Table of Contents Plus – ब्लॉग पोस्ट के किसी भी Headings पर पहुंचने के लिए हम इस Plugins का इस्तेमाल करते हैं जहां पर सारी Headings एक साथ दिखती है
8. Contact Form 7 – अगर कोई व्यक्ति हैं हम से कांटेक्ट करना चाहता है तो उसके लिए हमने कॉन्टैक्ट फॉर्म 7 का इस्तेमाल करा है इस के माध्यम से आप अपने ब्लॉग पर कॉन्टैक्ट फॉर्म या किसी भी तरह का फॉर्म बना सकते हैं
9. WPS Hide Login – वेबसाइट सिक्योरिटी पर भी नजर रखना भी जरूरी है इस प्लगइन से वर्डप्रेस लॉगइन Default यूआरएल को बदल सकते हैं
यहां पर हम आपको बताएंगे कि हम ब्लॉगिंग को करने के लिए कौन कौन से सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करते हैं और साथ ही आपको बताएंगे कि अपने यूट्यूब चैनल के लिए भी हम किन सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हैं
Blogging के लिए सॉफ्टवेयर –
1#. Chrome browser – इंटरनेट पर Browsing करने के लिए हमारा पसंदीदा Chrome Browser क्रोम ब्राउजर है यह गूगल के द्वारा बनाया गया Internet Browersing Software & android App है जो कि बिल्कुल Safe एंड Secure है
2#. Photoscape x Pro – ब्लॉग पोस्ट के फीचर इमेज बनाने के लिए मेरा सबसे पसंदीदा सॉफ्टवेयर Photoscape x Pro है क्युकी इसमें काफी बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं और यूज करने में काफी आसान है
Youtuber के लिए Software –
1#. Kinemaster – मोबाइल पर वीडियो एडिटिंग करने के लिए हम काइन मास्टर का इस्तेमाल लगभग 2 साल से करते आ रहे हैं क्योंकि इसमें वीडियो एडिटिंग करना बहुत आसान है और इसमें काफी कमाल के फीचर्स मिलते हैं
2#. Premire Pro – किसी बड़े प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए हम प्रीमियर प्रो का कमाल करते हैं यह एक प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है
3#. Picsart – वीडियो का Thumbnail Edit करने के लिए हम Picsart App का इस्तेमाल करते हैं Picsart App प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं इसके अलावा हम अपने लैपटॉप पर Thumbnail बनाने के लिए Photoscape भी इस्तेमाल करते हैं
1#. Bitly.com – किसी भी लिंक को छोटा करने के लिए हम bitly.com को इस्तेमाल करते हैं
2#. Speechtyping.com – किसी पोस्ट को बोलकर लिखने के लिए हम इस वेबसाइट का इस्तेमाल करते हैं इसके माध्यम से आप बोल कर लिख सकते हैं
3#. Moz.com – वेबसाइट की डोमेन अथॉरिटी चेक करने के लिए और वेबसाइट का Spam स्कोर के साथ-साथ बैंक लिंक चेक करने के लिए हम Moz टूल का भी इस्तेमाल करते हैं
4. Pixabay.com – ब्लॉग पोस्ट और युटुब चैनल के लिए फ्री इमेज डाउनलोड करने के लिए हम पिक Pixabay.com का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि यह एक फ्री कॉपीराइट इमेज प्रोवाइड करती है
5#. Google pagespeed – ब्लॉग वेबसाइट की Loading स्पीड को चेक करने के लिए सबसे बेहतरीन जो वेबसाइट गूगल पेज स्पीड site है इसके माध्यम से हम अपनी वेबसाइट की स्पीड को चेक करके इंप्रूव कर सकते हैं
6#. Adsy.com – हम अपने ब्लॉग पर Paid Guest Post लेने के लिए एक इस वेबसाइट का इस्तेमाल करते हैं यहां से आपके ब्लॉग के लिए पेट गेस्ट पोस्ट मिलते हैं
यहां पर मैं आपको अपने पसंदीदा chrome-extension बताने वाला हूं जिनका उपयोग आप लोग भी कर सकते हैं
यहां पर हम आपको बताने वाले कि हम कौन से यूपीआई एप्स का इस्तेमाल करते हैं जो पसंदीदा है
Disclaimer This is a promotional website only, All files placed here are for introducing purposes only. All files found on this site have been collected from various sources across the web and are believed to be in the "public domain".
© All rights reservedDeveloper by 99techspot.in