T Shirt Printing Business कैसे करे
T Shirt Printing Business kaise kare – आज के समय में T Shirt Printing Business सबसे अच्छा Home Business हे, यह business कम investment से शुरू किया जा सकता हे और इसके जरिये monthly अच्छी income प्राप्त की जा सकती हे.
आपने cricket match में players को अपने नाम की t-shirt पहने हुए देखा होगा, गणपति के त्यौहार में लडको को अपने नाम की t shirt पहने हुए देखा होगा,ऐसे बहुत सारे मौके हे जब लोग t shirt print करवाकर पहनना पसंद करते हे जैसे school, college, company के खास programs ,tour, meeting वगैरह पर.

T shirt printing business अंदाजित 50 से 70 हजार के investment से शुरू किया जा सकता हे,और एक बार यदि आपका business अच्छी तरह set up हो गया फिर आप लाखो-करोड़ो रुपयों में income कर सकते हे.
Read also – 49 Best Small Business Ideas in Hindi
How To Start T Shirt Printing Business?
T Shirt Printing Business?यह business 50 से 70 हजार रुपयों के investment से शुरू किया जा सकता हे,आप यह business अपने घर में या फिर एक छोटीसी दुकान किराये पर लेकर शुरू कर सकते हे,इसमें जो चीजो की जरुरत पडती हे वह हे t shirt printing machine(heat press), teflon sheet, sublimation paper-paper for print, 805 printer, ink printer, computer, इसमें raw material के तोर पर जो चीज की जरुरत पड़ेगी वह हे plain t shirt.
यदि आप यह business बहुत बड़े पैमाने पर शुरू करना चाहते हे तो उसमे थोड़े ज्यादा investment(5 to 7 lack) की जरूरत पडती हे.
T shirt print करने के लिए जो machine की जानकारी दी गई हे वह manually machine हे,इस machine में एक t shirt केवल 70 second में तैयार हो जाती हे,इसकी process की बात करे तो सबसे पहले आपको 805 printer में से sblimation paper पर design की print निकालनी होगी,इसको rubber ink से तैयार करने में आता हे,
बादमे t shirt printing machine पर teflon sheet रखने में आती हे और उसके बाद उसपर t shirt और sblimation paper जिसपर design print की गई थी वह रखने में आता हे, 70 second बाद press को हटा लिया जाता हे और t shirt print हो जाती हे.
यदि आप बाजार में t shirt print करवाने जायेंगे तो उसका charge 150 से 200 रूपये के बिचमें आएगा, यदि आप किसी function, program, sport event या festival के लिए बहुत बड़ा order देंगे तो भी उसका charge 50 से 60 रूपये लगेगा, लेकिन यदि बात करते हे एक t shirt printing खर्च की तो वह आएगा 20 से 30 रूपये,यह manual machine में लगनेवाला वाला खर्च हे
लेकिन यदि आप automatic digital priting machine खरीदते हे और उसमे t shirt print करते हे तो उसका खर्च इससे भी कम आता हे,so यदि इसमें आनेवाला खर्च और इसके charge की बात करे तो इसमें बहुत ज्यादा gap हे जो हे profit, इसलिए यदि आप एक महीने में 500 t shirt भी print करते हे और एक t shirt पर 30 रूपये profit लेते हे
तो आपकी monthly income होगी 500X30=15000 रूपये, यदि 1000 करते हे तो 1000X30=30000 और यदि इससे ज्यादा करते हे तो income इससे और भी ज्यादा होगी,यह आप पर निर्भर करता हे की आप कितने order लाते हे और कितनी कमाई कर सकते हे.
Read also –