Steve jobs facts in hindi स्टीव जॉब्स के बारे में 20 रोचक तथ्य, बतऊँगा ये एक अमेरिकी बिजनेस टाईकून भूतपर्व Apple company आविष्कारक थे। वे एप्पल इंक के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी थे। अगस्त 2011 में उन्होने इस पद से त्यागपत्र दे दिया। जॉब्स पिक्सर एनीमेशन स्टूडियोज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भी रहे।
तो चलिए जानते जानते है. एप्पल कंपनी के भूतपर्व Seo Founder के बारे में हैरान कर देने वाली बातें steve jobs facts in hindi
विषय-सूची
Steve Jobs facts in hindi स्टीव जॉब्स के बारे में 20 रोचक तथ्य,
- क्या आपको पता है कि Steve Jobs को उनके माता-पिता Paul और Clara ने गोद लिया था। उनके असली पिता का नाम Abdulfattah Jandali है जो सीरिया के रहने वाले थे और उनकी मां का नाम Joanne Schieble थे।
- स्टीव जॉब्स 27 साल की उम्र में पहली बार अपनी Biological Sister Mona Simpson से मिले. Mona Simpson एक प्रसिद्ध लेखिका हैं।
- एक वक्त ऐसा भी था जब स्टीव जॉब्स के पास खाने के लिए भी पैसे नहीं थे, स्टीव जॉब्स ने खाली बोतलें बेची और अपने खाने-पीने का इंतजाम किया।
- स्टीव जॉब्स college में अपने दोस्तो के कमरे में फर्स पर सोते थे। वह coke की बोतलों को बेचने से मिलने वाले थोड़े-बहुत पैसो से ही खाना खाते थे। हफ्ते में कम से कम एक बार पेट भर कर खाना खाने के लिए वह हर रविवार 11 किलोमीटर पैदल चलकर श्री कृष्ण जी के मंदिर जाकर पेट भर के खाना खाते थे.
- क्या आप जानते है Steve जॉब्स Bill Gates, Mark Zuckerbarg, इन महान व्यक्तियों के पास कोई भी काॅलेज डिग्री नहीं है।
- Apple कंपनी की मदद से स्टीव जाॅब्स 25 साल की उम्र में करोड़पति बन गए थे
- साल 1974 के बाद Electronic और Video Game Company Atari के साथ का करने के Steve Jobs 7 माह के लिए आत्म शांति की तलाश में भारत की यात्रा पर आए थे।
- Steve Jobs को Apple Company से साल 1985 में निकाल दिया गया था।
- Apple से निकलने के बाद Jobs ने NeXT नाम का एक Computer बनाया, जिसे बाद में Apple ने ही खरीद लिया. इसके बाद NeXT Hardware और Apple के मेल से ही Operating System iOS का इजाद हुआ जो iPhone में इस्तेमाल किया जाता है।
- Steve Jobs उन सबसे Young लोगों में से एक थे कि जिन्हें Forbes की लिस्ट में जगह मिली. Forbes ने Steve Jobs को साल 2010 के सबसे Powerful Persons की List में 17वें स्थान पर रखा था. दुनिया के 400 सबसे अमीर लोगों में 39वें स्थान पर रखा था।
स्टीव जॉब्स के बारे में 20 रोचक तथ्य,
- जब Steve Jobs को Apple के IPOD का नमूना दिखाया गया था तो Jobs ने इसे देखते ही पानी में डाल दिया और फिर हवा के बुलबलों से ये सिद्ध कर दिया कि इसे ओर छोटा बना सकते हैं।
- आपको जानकर हैरानी होगी कि Jobs ने कहा था, ‘मैं Television को पसंद नहीं करता हूं, इसलिए Apple कभी टीवी नहीं बनाएगा।
- apple company ke ceo Steve Jobs बिना नंबर प्लेट की गाड़ी चलाते थे
- Google के Founder चाहते थे कि जाॅब्स उनकी कंपनी में काम करे.
- स्टीव जाॅब्स Yahoo को खरीदना चाहते थे
- सन् २००३ मे उन्हे पैनक्रियाटिक कैन्सर की बीमारी हुई। उन्होने इस बीमारी का इलाज ठीक से नही करवाया। जॉब्स की 4 अक्टूबर 2011 को 3 बजे के आसपास पालो अल्टो, कैलिफोर्निया के घर में निधन हो गया।
- स्टीव जाॅब्स के मरने से 2 साल पहले, एप्पल के वर्तमान CEO Tim Cook ने उनको अपने लिवर का कुछ हिस्सा देने का ऑफर किया था. लेकिन, उन्होंने मना कर दिया।
- सन् 1 985मे टाइम मैगज़ीन ने उनके द्वारा बनाये गये एप्पल कम्प्यूटर को मशीन ऑफ दि इयर का खिताब दिया।
- स्टीव जाॅब्स एक ना दिखाई देने वाली कब्र में दफ़न हैं।
- सदियों तक अब जहाँ एप्पल को याद किया जाएगा वहाँ स्टीव जाॅब्स को भी याद किया जाएगा.।
आशा करता हूँ आपको “apple company ke ceo स्टीव जॉब्स के बारे में 20 रोचक तथ्य ” steve jobs facts in hindi ये जानकारी आपको पसंद आयी होगी और ” apple company ke ceo स्टीव जॉब्स बारे में ” ये हमारे एक Reader के Requirement थी। और अगर आप भी किसी प्रकार की जानकारी जानना चाहते है तो हमें कमेंट करके जरूर बताये। और “apple company ke ceo स्टीव जॉब्सके बारे में 20 रोचक तथ्य, ” इस आर्टिकल को सोशल मिडिया पर जरूर शेयर करे और हमारे ऐसे ही नई आर्टिकल के नोटिफिकेशन अपने ईमेल पैर पढ़ने के लिएहमारे Newsletter को सब्सक्राइब करे।