Realme buds wireless review in hindi – Realme अब एक बहुत पॉपुलर Brand बन चुका है क्योंकि यह अपने यूजर के लिए हर बजट में मोबाइल और Mobile accessories Provide करते हैं और साथ ही Realme का हर एक दूसरे महीने में अपना कोई न कोई नया स्मार्टफोन लॉन्च करते ही है और अब realme ने अपने headphones भी निकल दिए है जिसमे सबसे पहले Realme buds Headphone Launch करा उसके बाद Realme buds 2 और उसके Realme buds air और अब realme buds wireless भी लांच करा है और Realme buds wireless review in hindi में इस पोस्ट में करने वाले है|
इस पोस्ट में हम Realme buds Wireless Review करने जा रहे हैं जानेगे Realme buds Wireless में आपको क्या क्या Features And Specifications देखने को मिलते हैं साथ ही इसके Build Quality और Designing And Sound quality And battery Life All features और साथ ही Realme buds Wireless Price कीमत क्या है सारी जानकारी इस पोस्ट में बताने वाले है
Realme अपने सभी प्रोडक्ट अपने यूजर को देखकर ही बनाते हैं क्योंकि इंडिया में ज्यादातर लोग साधारण कीमत में बढ़िया क्वालिटी के चीजों को प्राप्त करना चाहते हैं और Realme ने इन सभी चीजों को देखते हुए अपने सभी प्रोडक्ट बनाए जिनकी कीमत कम और Quality Premium Product से भी बेहतर होती है इसलिए Realme ने इतनी लोकप्रियता हासिल करी है और Realme buds Wireless भी कुछ इसी तरह से बनाये है।
Realme buds Wireless की Build Quality And Sound Performance इतनी कमाल है कि इसके सामने Expensive headphones भी फीके पड़ सकते हैं क्योकि इसमें 11.2 mm sound Driver और 110mAh की battery मिलती हैं और इसकी बिल्ड क्वालिटी भी बहुत शानदार हैं तो इस पोस्ट में हम Realme buds wireless review in hindi में करने जा रहे हैं तो चलिए जानते हैं Realme buds wireless के सभी features and specifications के बारे में विस्तार से ।
Read Also – Realme Buds Wireless Review हिंदी में (किमत फीचर स्पेसिफिकेशन )
विषय-सूची
- 1 Realme Bud Wireless Review In Hindi – (कीमत और फीचर स्पेसिफिकेशन की जानकारी )
- 2 1# Introduction –
- 3
- 4 2# Build Quality और Design –
- 5 3# Sound Quality कैसी है ?
- 6 4# Realme buds air Controls कैसे है ?
- 7 5# Calling के लिए Realme Buds Air कैसे है ?
- 8 6# Realme Buds air की Connectivity कैसी है ?
- 9 7# Realme Buds Air का बैटरी कितना चलती है ?
- 10 4#Realme buds Wireless हैडफ़ोन का Price क्या है ?
- 11 5# Realme buds Air Full features and specifications –
- 12 6# Realme Buds Air Pros And Cons –
- 13 7# Realme buds Wireless Review In Hind ( In Video )
Realme Bud Wireless Review In Hindi – (कीमत और फीचर स्पेसिफिकेशन की जानकारी )
Realme buds Wireless review में हम इसके Build Quality Design और इसके Sound Performance और इसके Hardware के साथ साथ जानेगे की Realme buds Wireless की कीमत क्या है और Realme buds Wireless कितने Color में उपलब्ध है और इसके प्राइस में इसके मुकाबले कोई दूसरा ईरफ़ोन है ? तो चलिए जानते है realme buds Wireless Review in hindi (realme buds wireless का रिव्यू हिंदी में)
1# Introduction –
Realme XT मोबाइल के लॉन्च इवेंट में रियल में ने अपने रियल में बर्ड्स वायरलेस हेडफोन को लॉन्च करा है realme buds wireless एक ब्लूटूथ हैडफ़ोन है जो Bluetooth version के साथ और powerful bass large 11.2 Mm Driver के साथ 12 Hrs की बैटरी लाइफ देता है realme buds wireless ने मार्किट में अभी तहलका मचा रखा है तो चलिए जानते है सभी फीचर्स स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से
2# Build Quality और Design –
बात करें Realme Buds Wireless के build quality की ये ये कमाल के बिल्ड क्वैलत्य और स्टाइलिश डिज़ाइन में आता है और ये Green Orange And Yellow Color डिज़ाइन में उपलब्ध है और इसका वजन 42.3 g है जो काफी हल्का है Realme Buds Wireless एक प्रीमियम क्वालिटी के ब्लूटूथ हेयरफोने है जिसमे आपको Deep Bass के साथ इसमें आपको Theme म्यूजिक DJ Alan Walker सांग प्ले करता है तो Realme buds wireless का Design और Build Quality बहुत ही बढ़िया है
3# Sound Quality कैसी है ?
दोस्तों अगर बात करे Realme buds Wireless Sound Quality की तो इसकी Sound Quality mind blowing है क्योकि इसमें 11.2 mm Dynamic bass boost drivers installed हैं और Dual Mic Noise cancellation जो आपके Calling के लिए उपयोग में आता है इसका उपयोग आप पब्जी कॉल ऑफ़ ड्यूटी जेएस गेम के भी कर सकते हैं गेमिंग में भी Realme buds Wireless का एक्सपीरियंस काफी कमाल का रहा हैं तो साउंड क्वालिटी के लिए इसे 10 में से 10 नंबर हैं
Read Also – Realme 6 Pro Review In Hindi
4# Realme buds air Controls कैसे है ?
Realme Buds Wireless हेडफोन्स के Controls आपको Premium हेडफोन्स का एक्सपीरियंस देते है क्योकि इसके Buttons बिलकुल senstive है जो हल्का से चुने पर काम करते है और और इसके कंट्रोल्स फीचर्स कुछ इस तरह से हैं
- Double-tap: Answer a call; play/pause music playback.
- Triple-tap: Skip to next song.
- Press and hold one side: Launch voice assistant; end/decline a call;
- Press and hold both sides: Enter/exit Gaming Mode.
Read Also – Realme Buds Air Review In Hindi (Price Feature And specification)
5# Calling के लिए Realme Buds Air कैसे है ?
कालिंग के लिए Realme Buds Wireless बहुत ही कमाल के है इसमें आपको Dual Mic और ENC (Environment Noise Cancellation Technology) इनबिल्ड है जो बैकग्राउंड नॉइज़ को कट करके sound clearly transfer करता है तो कालिंग के लिए realme buds wireless बिलकुल Classic है।
6# Realme Buds air की Connectivity कैसी है ?
अगर बात करे Realme Buds Air के Connectivity की इसमें आपको 5.0 Bluetooth और GFP (Google Fast Pair Technology) पर आधारित है जो 10 meters के Effective Range में भी बिलकुल Clearly काम करता है
7# Realme Buds Air का बैटरी कितना चलती है ?
किसी भी Wireless headphone में बैटरी बहुत मायने रकती हैं अगर बात करे Realme Buds Wireless के battery Backup की इसकी बैटरी 10 minutes चार्ज करने पर 100 minutes का music time देती हैं और फुल चार्ज करने पर इसकी बैटरी 12 hours तक म्यूजिक सुनने के साथ चलती हैं
जो 1.5 hours चार्ज करने पर फुल हो जाती हैं तो Realme buds Wireless का battery backup बहुत ही कमाल का हैं
4#Realme buds Wireless हैडफ़ोन का Price क्या है ?
Realme buds Wireless की कीमत सबसे कम Amazon पर है बाकि इसके इसके अलावा आप इसे फ्लिपकार्ट और Realme Store से भी खरीद सकते हैं लेकिन Realme buds wireless आप निचे देख सकते हैं
Realme Buds Wireless Price Details –
Realme buds 2 Color | Price | Available on |
1. Yellow Color | Rs. 1799. | Amazon |
2. Green Color | Rs. 1799. | Amazon |
3. Orange Color | Rs. 1799. | Amazon |
Read Also – Realme सबसे महंगा फोन कौन सा है ?
5# Realme buds Air Full features and specifications –
दोस्तों अगर आप Realme buds Wireless के all features and specifications के बार में जानना चाहते है तो सभी जानकारी निचे दी गयी है
- 10 minutes of charging gives you 100 minutes of music time.
- Large 110mAh battery charges completely in 1.5 hour.
- giving a playback time of up to 12 hours.
- 11.2 mm sound driver capable of producing great bass.
- Built-in magnets: Enjoy magnetic earbuds with auto on and off feature for seamless audio connection.
- Three button remote: Control your music.
- Handle phone calls and even summon Google Assistant with three tactile inline buttons.
- A premiun neckband design along with a tangle free memory metal string ensures a great experience.
- 6 months warranty.
6# Realme Buds Air Pros And Cons –
अगर बात करे Realme buds Wireless Pro और Cons की इसमें आपको कोई खास Cons नहीं मिलता है Realme buds Wireless के आपको फायदे ही फायदे है
Pros –
- Stylish Look.
- Long Lasting Battery.
- Large 110mAh battery.
- 1.5 hour giving a playback time of up to 12 hours
- Enjoy magnetic earbuds.
- Three button remote.
- A Premiun neckband design.
Cons –
- USB Type-C नहीं हैं ।
7# Realme buds Wireless Review In Hind ( In Video )
Video Source – Technical Guruji Youtube
दोस्तों यह Realme buds Wireless Review में सभी Features And Specifications मिल गयी होगी और बताना चाहूंगा इसके अलावा भी इस बजट में आपको हजारों bluetooth Earphones भी मिल जाते हैं लेकिन Realme buds Wireless हेडफोन्स में अभी तक इस बजट में नंबर वन पर बिकने वाला और Top Quality features And top sound Performance देने वाला Bluetooth Airpods Headphone है।
अगर आपका बजट ₹1800 तक है तो आप बिल्कुल आंखें बंद करके Realme buds Wireless headphone खरीद सकते हैं उम्मीद करता हूं Realme buds Wireless In Hindi में यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी अगर आपका Realme buds Wireless Review इसके बारे में कोई भी सवाल है तो कमेंट करके जरूर बताएं और साथ ही Realme buds wireless Review in Hindi पोस्ट को को सोशल मीडिया पर भी जरूर शेयर करें।
Popular Posts –