Realme Buds Air Review In Hindi (Price Feature And specification)
Realme buds air review in hindi – Realme अब एक बहुत पॉपुलर Brand बन चुका है क्योकि यह हर एक दूसरे महीने में अपना कोई न कोई नया स्मार्टफोन लॉन्च करते ही है साथ ही Realme ने अब अपने Realme buds air भी लांच करें हैं जिसमें सबसे पहले Realme ने realme buds 2 earphones उसके बाद realme buds wireless headphones को लांच कर है Realme buds wireless bluetooth headphone है जो की बिलकुल iphone के Bluetooth हैडफ़ोन के ही तरह है
इस पोस्ट में हम Realme buds Air Review करने जा रहे हैं जानेगे Realme buds air में आपको क्या क्या Features And Specifications देखने को मिलते हैं साथ ही इसके Build Quality और Designing And Sound quality And battery Life All features और साथ ही Realme buds air Price कीमत क्या है सारी जानकारी इस पोस्ट में बताने वाले है
Realme अपने सभी प्रोडक्ट अपने Userको देखकर ही बनाते हैं क्योंकि इंडिया में ज्यादातर लोग साधारण कीमत में बढ़िया क्वालिटी के चीजों को प्राप्त करना चाहते हैं और रियल मी ने इन सभी चीजों को देखते हुए अपने सभी प्रोडक्ट बनाए जिनकी कीमत कम और Quality Premium Product से भी बेहतर होती है इसलिए realme ने इतनी लोकप्रियता हासिल करी है और Realme buds air भी कुछ इसी तरह से बनाये है
Realme buds Air की Build Quality And Sound Performance इतनी कमाल है कि इसके सामने Expensive iphone के headphones भी फीके पड़ सकते हैं Realme buds air एक True Wireless Bluetooth हैडफ़ोन है तो इस पोस्ट में हम Realme buds air review in hindi में all features and specifications के बारे में बात करने वाले है
विषय-सूची
- 1 Realme Bud Air Review In Hindi – (Features & Specifications Price)
- 2 1 Build Quality & Design –
- 3 Sound Quality कैसी है ? –
- 4 Realme buds air Controls कैसे है ?
- 5 Calling के लिए Realme Buds Air कैसे है ?
- 6 Realme buds air की Connectivity कैसी है ?
- 7 Realme Buds Air का Size & Weight क्या है ?
- 8 Realme Buds Air का बैटरी कितना चलती है ?
- 9 Realme buds Air Price क्या है ?
- 10 Realme buds Air Full features and specifications –
- 11 Realme Buds Air Pros And Cons –
- 12 Realme buds air review in hindi ( In Video )
Realme Bud Air Review In Hindi – (Features & Specifications Price)
Realme buds air review में हम इसके Build Quality Design और इसके Sound Performance और इसके Hardware के साथ साथ जानेगे की Realme buds air की कीमत क्या है और Realme buds air कितने Color में उपलब्ध है और इसके प्राइस में इसके मुकाबले कोई दूसरा ईरफ़ोन है ? तो चलिए जानते है realme buds air Review in hindi
1 Build Quality & Design –
बात करें Realme Buds Air के build quality की ये देखने में बिलकुल iphone Air pods Headphone की तरह है और ये White Black और Yellow color डिज़ाइन में उपलब्ध है और इसका वजन 42.3 g है जो काफी हल्का है Realme Buds Air एक बिलकुल प्रीमियम क्वालिटी Air pods है जोकि Customized R1 chip for instant connectivity and low latency पर काम करता है
Sound Quality कैसी है ? –
दोस्तों अगर बात करे Realme buds air Sound Quality की तो इसकी Sound Quality mind blowing है क्योकि इसमें 12mm Dynamic bass boost drivers installed है और Dual Mic Noise cancellation जो आपके Calling के लिए उपयोग में आता है हालांकि गेमिंग मैं आपको realme buds air का इतना अच्छा एक्सपीरियंस नहीं मिलता है क्योंकि जितने भी ब्लूटूथ एयरपोर्ट्स होते हैं ।
वह गेमिंग के लिए नहीं होते हैं सो अगर आप गेमिंग के लिए बेस्ट हेडफोन्स खरीदना चाहते है उसकी जानकारी यहाँ है तो कुल मिलकर Realme Buds Air की Sound quality Amazing है क्योकि 12mm Dynamic bass boost drivers आपको कमाल का साउंड bass देता है ।
Realme buds air Controls कैसे है ?
Realme airpods Controls आपको Premium हेडफोन्स का एक्सपीरियंस देते है क्योकि इसके सेंसर काफी senstive है जो हल्का से चुने पर काम करते है और बाते करे इसके कंट्रोल्स फीचर्स के थी इसमें आपको
- Double-tap: Answer a call; play/pause music playback.
- Triple-tap: Skip to next song.
- Press and hold one side: Launch voice assistant; end/decline a call;
- Press and hold both sides: Enter/exit Gaming Mode.
Calling के लिए Realme Buds Air कैसे है ?
कालिंग के लिए Realme Buds Air बहुत ही कमाल के है इसमें आपको Dual Mic और ENC (Environment Noise Cancellation Technology) इनबिल्ड है जो बैकग्राउंड नॉइज़ को कट करके sound clearly transfer करता है तो कालिंग के लिए realme buds Air बिलकुल Classic है।
Realme buds air की Connectivity कैसी है ?
अगर बात करे Realme Buds Air के Connectivity की इसमें आपको 5.0 Bluetooth और GFP (Google Fast Pair Technology) पर आधारित है जो 10 meters के Effective Range में भी बिलकुल Clearly काम करता है
Realme Buds Air का Size & Weight क्या है ?
अगर बात करे Size & Weight की तो Realme bud air shell तो इसके details आप निचे देख सकते है
Size & Weight –
- size of realme Buds Air shell
- Height: 51.3 mm
- Width: 45.3 mm
- Depth: 25.3 mm
- Weight: 42.3 g
line graph of realme Buds Air –
- Type: Half-in Ear
- Weight: 4.2 g
Realme Buds Air का बैटरी कितना चलती है ?
अगर बात करे Realme Buds Air के battery Backup की इसकी बैटरी (3 hours on the earbuds & 14 hours on the charging case ) में चलती है तो बैटरी बैकअप भी काफी सही है जो कुल मिलकर Upto 17 hours of total playback बैटरी बैकअप देती है
Charging Case –
Realme Buds Air का चार्जिंग केस Support Qi Wireless Charging है जो Type-C Charging को भी Support करता है
Realme buds Air Price क्या है ?
Realme buds Air की कीमत सबसे कम Amazon पर है जो इसके इसके अलावा आप इसे फ्लिपकार्ट और Realme Store से भी खरीद सकते हैं लेकिन Realme buds 2 सबसे कम कीमत पर आपको अमेजॉन पर में मिलता है
Price Details –
Realme buds 2 Color | Price | Available on |
1. Yellow Color | Rs. 3999. | Amazon |
2. Green Color | Rs. 3999. | Amazon |
3. Red Color | Rs. 3999. | Amazon |
Realme buds Air Full features and specifications –
दोस्तों अगर आप Realme buds Air के all features and specifications के बार में जानना चाहते है तो सभी जानकारी निचे दी गयी है
- Customized R1 chip for instant connectivity and low latency,
- Gaming mode for super low latency and Charging port:
- USB Type-C
- With Mic:Yes
- Total Charging time: 1.5 hours
- Wireless charging: Yes,
- 12mm Dynamic bass boost drivers with Dual Mic Noise cancellation for calls, Upto 17 hours of total playback (3 hours on the earbuds & 14 hours on the charging case),
- 6 Months
Realme Buds Air Pros And Cons –
- कनेक्टिंग प्रोसेस
- शानदार मिड-ऑडियो और डिसेंट बेस
- लो-लेटेंसी गेमिंग मोड
- टाइप-C पोर्ट, वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट
- IPX2 रेटिंग
- Touch Responsive में थोडा सा लेग
- Average Audio output
Realme buds air review in hindi ( In Video )
दोस्तों यह Realme buds Air Review में सभी Features And Specifications की जानकारी है बताना चाहूंगा इसके अलावा भी इस बजट में आपको हजारों bluetooth airpods Earphones मिल जाएंगे लेकिन Realme buds Airअभी तक इस बजट में नंबर वन पर बिकने वाला और Top Quality features And top sound Performance देने वाला Bluetooth Airpods Headphone है ।
अगर आपका बजट ₹3999 तक है तो आप बिल्कुल आंखें बंद करके Realme buds Air खरीद सकते हैं उम्मीद करता हूं Realme buds 2 Air In Hindi में यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी अगर आपका Realme buds Air Review इसके बारे में कोई भी सवाल है तो कमेंट करके जरूर बताएं और साथ ही Realme buds 2 Review in Hindi पोस्ट को को सोशल मीडिया पर भी जरूर शेयर करें
Popular Posts –