Pubg Me Rank Push kaise kare (15+ Pro Tips )
How to push rank in pubg in hindi – Pubg game rank push kaise kare
Pubg में हर दूसरे तीसरे महीने New Season आता है और सभी लोग Pubg Game Rank Push करने के लिए अपने दोस्तों के साथ competition होता है ।
pubg me rank kaise badhaye Pubg Mobile Rank push in Hindi करने के लिए आपको कुछ Advanced Techniques या Advanced Gaming Skills का पता होना चाहिए ।
तभी आप Pubg Mobile Game में Rank Push करके Gold से Conqueror तक आसानी से जा सकते हैं।

विषय-सूची
How To Push Rank In Pubg Mobile in hindi
Pubg game में Rank 8 प्रकार की Rank होती है जिसमे Bronze सबसे छोटी और Conqueror सबसे high pubg Rank होती है तो सबसे पहले जान लेते हैं ।
Pubg Game Rank Push करने के लिए कितने Points चाहिए और कौन से Rank पर क्या-क्या Reward मिलता है pubg mobile rank list Or pubg mobile ranking points list.
Pubg mobile ranking points list, Reward list.
Pubg Rank Name | Rank Push Points | Rank Push Reward. |
---|---|---|
1.Bronze | 1000 | 200 silver coin |
2.Silver | 1700 | 400 silver coin |
3.Gold | 2200 | 600 silver coin & legendary outfit |
4.Platinum | 2700 | 800 silver coin |
5.Diamond | 3200 | 1000 S. C. And kar98 Skin |
6. Crown | 3700 | 1300 S. C, Name Tag Frame, Team Effects |
7. Ace Privilege | 4200 | 1600 S.C. S9 Ace Title, Name Tag Frame, Legendary Team Effect |
8. Conqueror | 4200 | 2000 S.C. Conqueror Title, Conqueror name tag, Team Effect Mythic And photo Frame |
तो बात करते है Pubg Game Rank push कैसे करे 20 amazing Pro techniques pubg rank push tips in hindi के बारे में जिसे आप fasted Ace Conqueror में पहुंच जहोगे ।
Pubg Game में Rank कैसे बढ़ाये ?
Pubg Me Rank Push करने से पहले इन जरुरी बातों का आपको पता होना चाइये ।
1. सबसे पहले आप Chose कर लीजिये आपको कौन से Server पर Rank Push करनी है Pubg गेम में खासतौर पर 5 सर्वर है Europe, North America, South America, Asia, KRJP. अगर आप एक मैच Asia Server पर खेलते है दूसरे मैच किसी दूसरे Server पर ऐसे में आपके मैच Rank points अलग अलग सर्वर पर Count होंगे ।
जिसे आपकी रैंक नहीं बढ़ेगी तो आपको एक Server Chose करना है उसी Server पर मैच खेले। इसे आपकी rank जल्दी पुश होगी
2. अब अपने Server Select कर लिया है तो Pubg में आप दो तरह से मैच खेल सकते है TTP (third person perspective ) और FPP (First person perspective) तो जिसमे आप अच्छा खेलते है उस action Mode को Chose करके उसी में खेलना है ।
क्योकि उसे आपके कंट्रोल्स अच्छे बनेगे और आप पुबज में गेम में रैंक पुश कर पाएंगे
3. अब अपने Action Mode भी Chose कर लिया है अब आपको Pubg Game को Single (Solo), 2 player (Duo), और 4 Player ( Squad ) बनाकर Game खेल कर सकते है ।
ये भी आपको Select करना है की आपको किस Mode पर खेलना है क्योकि Solo Duo ya Squad पर ही सभी पॉइंट अलग अलग Mode में शामिल होंगे तो आपको जिस मोड में रैंक पुश करनी है उसी पर गेम खेले ।
अब बात करते है Main Topic की 20 Amazing Pro Tips Pubg mobile rank push करने की जो आपके Pubg Game Rank push करने में 101 % Help करेंगे। pubg game रैंक पुश कैसे करे
10 Pro Tips : Pubg में Rank कैसे बढ़ाये ?
1#. किसी भी Game में Top पर जाने के लिए आपके पास Game की Powerful skill होनी चाइये तभी आप Top Level qualify कर सकते है Pubg game में rank Push karne से पहले आपके पास Fight लेने के लिए बढ़िया बढ़िया skill या advaned techniques होनी जरुरी है
ये Skills Arcade game या Evoground में बना सकते है तो सबसे पहले आप game play Arcade या Evoground खेले उसमे आपकी Gaming skill काफी improve होती है।
2#. Pubg Mobile Rank push करने के लिए सबसे Important होता है survival time अगर आप मैच में Top 20 या फिर Top 10 तक आ जाते है तो आपके कभी भी Point minus नहीं होते है
अगर आप शरुवात के 5-10 min में kill हो जाते है तो आपके points minus में चले जाते है जिसे आपकी रैंक डाउन होती है तो आपके किसी Save जगह पर जाकर लूट करने के बाद ही फाइट लेनी है जिसे आपका survival time बड़े ।
3#. अगर आप Last तक survive करना है तो आपको शुरुआत में मेडिसिन Painkiller Drink first Ad वगेरा को Collect करके रखना है क्योकि Last Zone में आपको बिलकुल Sercle के करीब करीब रहना है क्योकि अगर आप बीच जगह में जाकर Camp करते है तो headshot की शिकार हो सकते है ।
तो सर्कल के करीब करीब रहने पर आप सेव रहेंगे और Enemy को भी kill कर सकते है लेकिन कभी कभी Last Zone आपसे आगे निकल सकता है इसलिए आपके पास मेडिसिन होना जरुरी है तभी आप Fasted Pubg game rank push कर सकते है।
4#. अगर आप Last Sercle तक सरवाइव कर जाते हैं तो आपको जॉन का विशेष ध्यान रखना है क्योंकि जॉन के हिसाब से ही आप एक बढ़िया जगह पर कैंप करके एनी स्कोर किल कर सकते हैं और लास्ट में कभी without Cover के fiar न करे नहीं तो Enemy आपकी पोजीशन को जान जायेगा और आपको kill कर देगा।
5#. अगर आप Squad में Rank Push कर हैं तो अपनी एक अलग से टीम बना ले क्योकि आपके teammate का आपके game play की पूरी जानकारी होगी क्योकि Random में कभी बहुत ख़राब प्लेयर आ जाते है
और कभी भी Enemy को Noob समझने के भूल न करे क्योकि बहुत बार Pro Player नूब वाली हरकत करके आपका कतल कर देते है।
6#. हमेशा अपने हिसाब से Decisionकरे की आपको कहा लैंड करना है क्योकि बहुत बार दूसरा बाँदा आपको गलत जगह ले जा सकता है जहा पर आप जल्दी किल हो सकते है ।
जिसे rank Push होने की वजाये उलटी Menus चली जाएगी So खुद डिसिशन ले की सेव जगह पर लैंड करना है तभी आप Fasted Pubg mobile rank push कर सकते है।
7#. किसी भी काम करने के लिए उस काम के की अच्छी सामग्री होनी चाइये Same वैसे ही Pubg Game में Rank Push करने के लिए बढ़िया Gun कलेक्ट करने जिसे आप अच्छा चलते है
ना की दूसरे के कहने पर कोई हाई पोई Gun ले के रखे है अगर आप अच्छे Sniper है तो Sniper ही चालये।
8#. पब्जी गेम में Rank Push करने के लिए 4 Map है erangel , sanhok ,vikendi, miramar जिसमें Miramar सबसे बड़ा और सबसे छोटा shanhok है और सबसे ज्यादा Kill rating Miramar की है ।
तो अगर आप Kill Rating, survival time ज्यादा चाहते हैं तो Miramar खेले नहीं तो सबसे best Map Erengal है इसमें आपको सभी चीजें कंफर्टेबल है।
9#. Kill Rinting OR Survival Rating में ज्यादा kill के Points मिलते हैं तो शुरुआत में आपको लूट पर Focus करना है और Last में आपको Kill के तरफ भी ध्यान देना है तो अगर आपकी kill और Survival time जायदा तो आपको जायदा ही Points मिलेंगे।
10#. Most important जितना जायदा आपका Damage होगा उतना ही Points जायदा मिलेंगे Damage आपके kill और Blue Zone का मिलता है ।
उसके बाद Last zone जितना जायदा आपका डैमेज देगा उतने ही जायदा Points मिलते है तो ब्लू जोन में रह कर आप जायदा Damage ले सकते है बस आपको पास मेडिसिन जायदा होनी चाइये।
Popular posts :-