Paytm Se Bank Me Paise Kaise Transfer Kare
क्या आप जानते है Paytm se bank me paise kaise transfer kare , इसके बारे में लोग इंटरनेट पर सर्च करते रहते है की paytm se money transfer kaise kare, paytm se bank me paise kaise transfer करे . paytm se bank me paise kaise transfer करे इन सभी सालो के जवाब इस पोस्ट में मिलने वाले है
Paytm e Wallet सर्विस में सबसे बेस्ट features देने वाला Best digital payments apps है Paytm अपने यूजर्स के लिए एक से एक नए नए फीचर्स लेकर आ रहा है और अब paytm ने अपना ATM कार्ड भी Launch कर दिया है और हो सकता है
आने वाले समय में Paytm अपना Bank भी खोल सकता है इस पोस्ट में हम जानेंगे कि paytm se bank me paise kaise transfer kare (Paytm to bank money transfer in hindi)
हमने अपनी एक पिछले पोस्ट में बताया था कि Bank account से Paytm wallet में पैसे कैसे add करते हैं और इस पोस्ट में हम जानेंगे कि paytm se bank me paise kaise transfer kare. Paytm की शुरुआती समय में हम Paytm से बिल और मोबाइल रिचार्ज कर सकते थे
अब Paytm Digital payments services में सबसे popular online transaction करने वाली system बन चुका है अगर आप भी paytm se account me paise transfer करना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए ही है paytm se bank me paise transfer kaise kare
Paytm Se Bank Me Paise Transfer Kaise kare
तो चलिए जानते हैं कि Paytm se bank me paise kaise transfer kare इसके लिए आपको नीचे दिए गए सभी Steps को ध्यानपूर्वक Follow करना पड़ेगा .
Paytm to Bank Money Transfer In Hindi.
1. सबसे पहले Paytm Wallet App को Open करके Sign up करें
2. अब आपको Passbook वाले Option पर Click करना है
3. अब आपके Available balance के नीचे Send money to bank का
options होता है इस पर click करना है
Step 2.
1. अब New Page में आपको सबसे पहले Amount डालना है जितना आप Bank account में transfer करना चाहते हैं
2. दूसरे नंबर पर आप Account Holder का नाम डालें जिसके नाम पर Account है
3. तीसरे नंबर पर आपको BANK का IFSC Code डालना है और IFSC कोड को Capital letter में ही डालना है
Note:- अगर आपको अपने बैंक का IFSC Code मालूम ना हो तो आप इस site पर जाकर अपने बैंक का IFSC कोड पता कर सकते हैं
4. चौथे नंबर पर आपको मनी ट्रांसफर करने का कारण डालना होता है अगर आप चाहें तो इसे खाली छोड़ सकते हैं या कुछ भी लिख सकते हैं
5. Finally Send Button पर कर दें
Step 3.
अब आपके Paytm register मोबाइल नंबर पर 6 अंक का OTP (One time password) आएगा उसको Enter करने के बाद Process Button पर Click कर दें अब आपका amount या Balance bank account me transfer हो जाएगा
Paytm To Bank Money Transfer Question Answering In Hindi.
Q . 1- Paytm से Bank में Maximum कितने Paise Transfer कर सकते हैं
Ans. Paytm से मैक्सिमम आप ₹25000 Rupay Par month अपने bank account में transfer कर सकते हैं और एक दिन में आप ₹5000 transfer कर सकते हैं
Q.2- क्या Paytm से Bank में paise transfer करने के लिए चार्ज लगता है?
Ans. – Paytm में शुरुआत समय में पैसे Transfer करने के लिए 4% का चार्ज लगता था लेकिन अब भारत सरकार द्वारा इसे हटा दिया गया है अब आप paytm se account me paise transfer करने के लिए कोई चार्ज नहीं है
Q.3 – क्या Paytm से किसी भी Bank Account में paise Transfer किए जा सकते हैं?
Ans. – Paytm से आप किसी भी बैंक के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं
Q. 4- Paytm se account me paise होने के लिए कितना टाइम लगता है?
Ans.- Paytm se account me paise transfer होने के लिए 3 से 5 मिनट का समय लग सकता है
दोस्तों हो सकता है इसके अलावा भी आपके Paytm Se Bank Me Paise Kaise Transfer Kare करने के लिए बहुत सारे सवाल होंगे वह आप हमें कमेंट करके बता सकते हो उसका रिप्लाई हम आपको जरूर देंगे
इस तरह से आप इस तरह से आप Paytm Se Bank Me Paise Kaise Transfer Kare (Paytm to bank money transfer in hindi) कर सकते हैं आशा करता हूं दोस्तों यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी तो इस पोस्ट को आप सोशल मीडिया और अपने फ्रेंड्स के साथ जरुर शेयर करें और
अगर आपका इस Post से Related कोई भी सवाल हो तो Comment करके जरूर बताएं
Popular Posts :-