Paypal Kya Hai? और Paypal Account कैसे बनाये? 2022
Paypal Kya Hai? और Paypal Account कैसे बनाये?: दोस्तों आजकी समय पर जब Online पैसे की Transaction की बात आती है तो सबसे ज्यादा Internet Banking, UPI या फिर Paytm का उपयोग किया जाता है
लेकिन कम ही लोग जानते हैं की Paypal Kya Hai? और Paypal Account कैसे बनाये? लेकिन दोस्तों आपको ये जानना जरुरी है की जहाँ Online Service या Product को इस्तेमाल या Buy करने की बात आती है तो ऐसे में ये Service सबसे ज्यादा Useful साबित होती है.
पूरी दुनिया में और खासकर India में अब बहुत बड़ी संख्या में लोग Online Wallet का उपयोग करते हैं. लेकिन आज भी बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो Service का उपयोग करने से काफी डरते हैं.

क्यूंकि किसी Website में जाकर कोई भी अपने Debit Card या Credit Card Number डालने से बहुत डरता है और यही वजह है की आजहमने सोचा की आपको सबसे ज्यादा उपयोग होने वाला और सुरक्षित Online Transaction Website सुविधा के बारे में बता दें.
जिससे आप समझ सकेंगे की Paypal Account कैसे बनाये? अगर आप अपने Debit Card और Credit Card को किसी भी Website में Register किये बिना Service या Product खरीदना चाहते हैं तो फिर वहां आपके लिए ये बहुत फायदेमंद होते है.
जब International Payment करते वक्त आपको दिक्कत आती होगी कि, आपको Translation करने का माध्यम नहीं मिलती होगा. इसी दिक्कत को ठीक करते हुए. इससे आप आसानीसे कोईवि International Payment कर सकते हैं और वह भी बहुत ही आसानी से ! भारत में पैसे Receive या फिर Sent करने के लिए, हम Paytm का इस्तेमाल करते हैं.
लेकिन, जब आपको बाहरकी देशो से Payment Receive या Sent करने के लिए एक Aervice का इस्तेमाल किया जाता हैं, जिसका नाम PayPal है.
अगर आपको नहीं पता है कि Paypal Kya Hai और Paypal Account कैसे बांये? और आप सही जगह पर है क्योंकि आज मैं आपको इस Paypal Kya Hai इसके बारेमे जानकारी दूंगा. तो चलिए बिना देरके जान लेते है:-
Read also – Facebook Kya Hai ? Facebook Account कैसे बनाये 2022
विषय-सूची
- 1 Paypal Kya Hai ? what is paypal in hindi
- 2 PayPal Account कैसे बनाये ? How to create paypal account-
- 3 Personal Account क्या है?
- 4 Business Account क्या है?
- 5 Paypal Account बनानेके लिए क्या क्या चाइये?
- 6 PayPal में Account बनाने का तरीका
- 7 Paypal कैसे काम करता है?
- 8 PayPal के फायदे
- 9 PayPal के नुक्सान
- 10 Paypal इस्तेमाल करनेके लिए कुछ साला
- 11 Paypal और Paytem मेसे कोनसा अच्छा है?
- 12 Conclusion:-
Paypal Kya Hai ? what is paypal in hindi
दोस्तों PayPal एक American Company है, जो बोहोत दिने से पुरे देश ओ में Online Payments Service Provide कर रही हैं. आप इनकी Website या Application के माध्यम से Worldwide Payment Sent और Receive कर सकते है.
इसके साथ ये Service ऐसी Service है जिसका इस्तेमाल Users Ebay और Amazon जैसी Website से Online Product Buy करनेके के लिए भी उपयोग करते हैं.
इस में अभी करीब 100 Millions Accounts Active है जो करीब 190 Countries के लोगों की पहली पसंद है. ये Service पूरी दुनिया में करीब 202 Countries में उपलब्ध है.
आजकी समयपर लोग Online Shopping के साथ साथ Internet में Product और Services को खरीदने के लिए इसका उपयोग करते हैं. यूजर उन सभी को पैसे Sent कर सकते हैं जिनके पास एक E-mail Address है.
इसका उपयोग करने वाले User को Paypal का बस एक Basic Account बनाना पड़ता है. इसमें आप Free में अपने बैंक Account को इस Account के साथ जोड़ सकते हैं.
लेकिन Credit Card के लिए Selling Price के रूप में 2.9 % + Commission के अनुसार Addition Fee लगता है. इस PayPal के Paytm similar सा ही है. बस फर्क इतना ए है
को, Paytm सिर्फ India में ही चलता है लेकिन, PayPal पूरे Worldwide चलता है. Paytm एकदम Free है लईकिन Paypal में आपको हर Transaction के लिए Charge लगता है. बस इतनाही फरक है.
Read also – Bike ka Online Insurance Kaise Kare
PayPal Account कैसे बनाये ? How to create paypal account-
दोस्तों PayPal में अपना Account बनाने से पहले आपको देखना होगा कि आपका Account बनाने का मकसद क्या है. यदि आप अपने एक Personal कामो के लिए, आपके लिए एक Personal Account बनाना सही होगा.
यदि आप अपने कोईवि Business को Paypal की मदद से Grow करना चाहते हैं, तो इसकेलिए आपके एक Business Account सही रहेगा. अब चलिए Business और Lersonal Account के बारे में बारी-बारी मे तबोरा जान लेते हैं:-
Read also – मोबाइल फोन हैंग क्यों होता है ? हैंग होने से रोखने के उपाय
Personal Account क्या है?
दोस्तों इसके नाम से ही पता चल रहा है Personal Account का इस्तेमाल आप अपने Personal काम के लिए बना सकते हैं और इसमें आपको पांच Credit Card या फिर Debit Card Add करने की ही Permission होती है और साथ ही में इसमें Monthly Transactions कीवी एक Limit Set कर दी जाती है, जिससे आप उन Limited Transactions से ऊपर एकवि Transaction कर नहीं सकते.
Business Account क्या है?
अब Business Account में भी आप High Volume Transactions आसानीसे कर सकते हैं, इसमें अपने E-Commerce को अपने Account से Connecting करके भी Money Collect कर सकते हैं.
दोस्तों Business Account मे Premier Account के फ़ायदे उठा सकते है. इन Account मे PayPal के जो Core Features है उको Access करने दिया जाता है. यह एक तरह से Business Accounts के सामान ही है. जैसे इसमे आप Unlimited Credit Cards और Debit Cards Add कर सकते हैं.
Read also – पेटीएम क्या है ? What is Paytm In Hindi ?
Paypal Account बनानेके लिए क्या क्या चाइये?
यदि आप अपना एक Paypal Account खोलना चाहते है, तो आपको निचे बताया गया सारी Documents को जरुरत परने बाली है:-
- आपका Bank Account
- आपका Pan Card
- आपका Credit या Debit Card
PayPal में Account बनाने का तरीका
दोस्तों जब आपके पास ये सारे जरुरी Documents उपलब्ध है तो उसके बाद आपको अपना Account Type ठीक करे.
- PayPal की website खोले और Sign up पर Click करे.
- अपनी सारे Details डालकर Signup करके, E-Mail Address Verify कर लेना है.
- उसकेबाद आपको-अपने Account में Payment Sent या Receive करने के लिए, आपको अपनी Bank Details और Credit Card या Debit Card की Details Add करना होगा.
- दोस्तों PayPal में अपना Bank Account Add करने के बाद. एक-दो दिन को अंदर में आपके Bank Account में एक-दौ रुपए की Transactionsहोंगी.
और आपको हो Transactions का Amount पता कर लेना है और अपने PayPal Account में जाकर, Bank Verification के Section में जाकर, उस Amount को डाल देना है. आपके सही Amount डालने के बाद आपका Bank Account Verify हो जाएगा. Verification के बाद आप अपने PayPal Account से पैसे अपने Bank में ले सकते हो.
Read also – Youtube Se Paise Kaise Kamaye 2022 – Youtube Channel Kaise banaye
Paypal कैसे काम करता है?
दोस्तक Paypal के पीछे जो Idea लगा है वो बहुत ही साधारण है. इस में Ecryption Software होता हो जो दो Computer के बीच होने वाले वित्तीय Translation को मंजूरी देता है.
यही मौलिक विचार आज विश्व भर में Online Payment करने, तथा पैसे के Translation करने का 1st तरीका बन चूका है. अभी पा जाना है को:- Paypal Kya Hai? Or जैसा की आप पहले ही जान चुके हैं
की Paypal एक Online Payment Service है जो किसी व्यक्ति या फिर किसी Company को Funds Transfer करने की Permission देती है. तो यहाँ जानते है की इसके क्या काम हैं.
Ebay और Amazon जैसी Website पर हो रहे Online ऑक्शन में Payment भेज और रिसीव कर सकते हैं. Product और Service को Sell और Buy कर सकते हैं.Funds देने और लेने के लिए. अन्य लोगों के साथ कैश Exchange करने के लिए.
यदि कोईवि व्यक्ति के पास Paypal का एक Account नहीं है और बस एक Email Address भी है तो आप उसे पैसे भेज सकते हैं. लेकिन जिस व्यक्ति को पैसे रिसीव करना है उसके पास Email Address से जुड़ा Paypal का एक Basis Account का होना जरुरी है.
इसका Basic Account बनाना बिलकुल Free है. और इस का प्रयोग कर के बहुत तरह के Translation भी Free मिलते हैं. अगर आपके पास Paypal का Account है तो कई तरह से Funds दाल सकते हैं और निकाल भी सकते हैं.
अगर आप जल्दी और आसानी से Translation करना चाहते हैं तो आप अपने Bank Account या Free Credit Card को इस के Account में जोड़ सकते हैं जिससे आप बहुत ही कम समय में पैसे जोड़कर सकते हैं या फिर Withdraw वी कर सकते हैं.
आप इसके Debit Card का उपयोग कर के ATM से वी पैसे निकाल सकते हैं और इसके अलावा आप Mail के थ्रू Check का उपयोग कर के भी पैसे Withdraw कर सकते हैं.
जैसेकि दोस्तों अपना Paytm में आप पैसा लेने बालो का Number डालकर, उसे Payment करते है. वैसे ही PayPal में भी आप लेनेबलोका का Number डालकर उससे Payment करते हैं.
इसमें आप Credit Card और Debit Card से वी Payment कर सकते हैं. पर इसमें शर्त यह है कि आपका Credit card या Debit Card, International usage के लिए Applicable वी होना चाहिए.
दोस्तों जैसे हर चीज कही फायदे या नुकसान होते हैं. वैसे ही PayPal का वी कुछ फायदे और नुकसान है. तो चलिए बिना देर के Paypal का फायदे और नुकसान के बारे में जान लेते हैं:-
Read also – CouchTuner: Watch TV Shows, TV Series, Watch TV Online
PayPal के फायदे
PayPal का जो सबसे बड़ा Benefit ए है को:-
- आप इसमें International Payments कर सकते हैं, बहुत ही बहुत ही ज्यादा कम Charge देके.
- PayPal एक बहुत ही Trusted Company है.
- यदि आपने PayPal में किसी Fraud भक्ति को Payment कर देते हैं इस्बाक्त आप उसके खिलाफ PayPal में Dispute File वी कर सकते हैं, जिसमें PayPal Support Team आपकी पूरी तहरा से मदद करेगा.
- दोस्तों PayPal आपको हर Transactions करनेके लिए आपको 100% Security देने की कोशिश करता है.
PayPal के नुक्सान
- दोस्तों Indian लोगो को Free की सारे चीज़े बहुत पसंद होती है, इसलिए आपको PayPal नहीं आएगा, क्योकि PayPal Free नहीं है.
- यदि कोई आपके खिलाफ कोई Dispute Fille कर देता है, तो आपकी Account बिना बजे आपका Account Inspection के लिए Freeze हो जाता है.
Paypal इस्तेमाल करनेके लिए कुछ साला
दोस्तों हमें जितना Important Paypal Account को इस्तेमाल करने है, उससे 4x ज्यादा जरुरी होता है PayPal Account को Secure करना है,क्योंकि जब तक आपकी Account secure नहीं होगा.
आप सोच रहे होंगे कि, मेरे Account को Secure रखने की जिम्मेदारी तो, PayPal की है ना, तो मेरी दोस्तों मैं मानता हूं, कि ए पूरा PayPal की भी जिम्मेदारी है. पर इसमें आपका भी कुछ जिम्मेदारियां बनती है.
Read also – Mobile Se Paise Kaise Kamaye | मोबाइल से पैसे कैसे कमाए | Online Paisa Kaise Kamaye In Hindi 2022
Paypal और Paytem मेसे कोनसा अच्छा है?
दोस्तों Paypal और Paytem को बिच मे अलग नहीं नहीं किया जा सकता है, क्योंकि यह दोनों अलग-अलग तरफ से हैं. ए Paytm जो है वो अपना Business सिर्फ India में करता है लेकिन Paypal है
वह अपना Business Worldwide में करता है, पर ये India मे ज्यादा चल नहीं पाया, Indian लोग अपना Transaction करने के लिए Paytm का इस्तेमाल करते हैं.
इस Paytm मे हम मुफ्त मे Transactions कर सकते हैं, पर PayPal में आपको हर Translation करनेके लिए आपको कुछ Fee देनी परता है. PayPal India में ज्यादा तेज़ी से Expand नही कर पाया.
तो दोस्तों अपने सिखा है कि Paypal Kya Hai और Paypal Account कैसे बनाये? और Payment का इस्तेमाल कैसे करे? आज लगभग हर बंदा India में Paytm का उपयोग करते हैं
लेकिन जो पहले से जानते हैं उन्हें ये पता है की इससे भी एक बड़ी Service है जो पूरी World में इस्तेमाल की जाती है. Online कई खतरे होते है, Account का हैक हो जाना कोई बड़ी बात नहीं है.
ऐसे में Debit Card और Credit Card की Details किसी भी Service या Product को Buy करने के लिए किसी Website में डालना बहुत बड़ा रिस्क है. अब ऐसे में आपको क्या करना चाहिए ये तो आप समझ ही चुके होंगे. Online सुरक्षित होना काफी जरुरी है ये तो आप भलीभांति समझ ही चुके होंगे.
Conclusion:-
दोस्तों आज के इस Post पर मैंने आपको बताया है की Paypal Kya Hai? और Paypal Account कैसे बनाये? तो अगर आपके मन में इससे जुड़े कोई भी (Paypal Kya Hai?) सवाल है तो आप निचे Comment में पुच सखते हो, में उसका जबाब देने की पूरी कोशिस करूँगा. और भी नए नए जानकारी जानने के लिए हमारे Blog को Visit कर सखते हो. |
Read also –