Skip to content
99techspot logo
  • Make Money
  • Whatsapp
  • Facebook
  • Instagram
  • Interenet
  • Android Apps
  • Computer Tricks
99techspot logo

पानी पीने का सही तरीका – पानी पीने के फायदे – पानी कब, कितना और कैसे पीना चाहिए

Posted onJune 12, 2022June 6, 2022 Updated June 6, 2022

Pani Peene ka Sahi Tarika: दोस्तों हममे से अक्सर लोग पानी को इतना साधारण समझते हैं कि हमे ऐसा लगता है कि हम जब चाहे, जैसे चाहे और जितनी मात्रा में चाहे, पानी पी सकते हैं, लेकिन हमारा ऐसा सोचना बिल्कुल भी गलत है, क्योंकि पानी देखने में जितना साधारण लगता है,

यह हमारे शरीर के सभी अंगों को ठीक तरह से काम करने और शरीर में बनने वाले जहरीले पदार्थ को बाहर निकालने के लिए उतना ही जरूरी होता है। पेट से लेकर त्वचा तक और वजन बढ़ाने से लेकर वजन घटाने तक पानी एक बहुत बड़ा रोल प्ले करते हैं। इसलिए पानी की सही मात्रा इसके पीने का सही समय और पानी को किस तरह से पीने से क्या-क्या फायदे क्या-क्या नुकसान होते हैं।

pani pine ka sahi tarika
पानी पीने का सही तरीका – पानी पीने के फायदे – पानी कब, कितना और कैसे पीना चाहिए 2

अगर इस बारे में जानकारी ना हो तो व्यक्ति चाहे जितनी भी अच्छी से अच्छी चीज खा ले। उसका सही फायदा शरीर को मिल ही नहीं पाता। जिसकी वजह से भविष्य में बहुत सारी Health Problems को फेश करना पड़ता है। जैसे कि अपचन, कब्ज गैस, लिवर की कमजोरी, सुस्ती आना, गुर्दे की पथरी, रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाना, बार बार बीमार पड़ना, स्किन की एलर्जी, दाद, खुजली, चेहरे पर पिंपल्स आना और दाग धब्बे का होना वाइट हेड्स, ब्लैकहेड्स स्किन का बहुत ज्यादा ऑयली या बहुत ज्यादा ड्राई होना,

खाया पिया शरीर का ना लगना, जोड़ों में दर्द होना, शरीर के अनचाही जगह पर चर्बी का जमना, सर दर्द और चक्कर आना, वजन बढ़ाने या घटाने में दिक्कत महसूस करना, बालों का झड़ना और रातों को नींद ना आना जैसी कई बीमारी सिर्फ पानी को गलत मात्रा में और गलत तरीके से पीने से हो सकते हैं।

Read also – 9 गज़ब अलसी के फायदे, नुकसान व उपयोग कैसे करे इन हिंदी

विषय-सूची

  • 1 Pani peene ka sahi Tarika – पानी पीने के फायदे – पानी कब, कितना और कैसे पीना चाहिए
  • 2 एक बार में कितने गिलास पानी पीना चाहिए और किस तरह से पीना चाहिए।
  • 3 पानी गर्म ठंडा या फिर नॉर्मल होना चाहिए
  • 4 रात को सोने से तुरंत पहले या अचानक नींद खुलने पर पानी पीना –
  • 5 फल खाने के बाद
  • 6 अब हम बात करते हैं कि कब कब पानी पीना चाहिए यानी पानी पीने का सही समय क्या है?

Pani peene ka sahi Tarika – पानी पीने के फायदे – पानी कब, कितना और कैसे पीना चाहिए

इसलिए आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि पानी हमारे लिए इतना जरूरी क्यों है और इसका हमारे शरीर में क्या काम होता है। एक दिन में कम से कम और ज्यादा से ज्यादा कितना पानी पिया जा सकता है। अगर शरीर में पानी की कमी हो जाए तो उसे किस तरह से पता लगाया जा सकता है। एक बार में कितने गिलास पानी पीना चाहिए और किस तरह पीना चाहिए। पानी कब कब पीना चाहिए और कब-कब नहीं पीना चाहिए यानी पानी पीने का सही समय क्या है? पानी पीने का सही तरीका क्या है ? किस तरह का पानी होना चाहिए ठंडा या गर्म या फिर नॉर्मल और पानी वजन घटाने और बढ़ाने में किस तरह से मदद करता है। शुरू करते है आखिर पानी हमारे शरीर के लिए इतना जरूरी क्यों हैं।

दोस्तो हमारे शरीर में 60 से 70% पानी होता है और हमारे द्वारा किए गए पानी का इस्तेमाल हमारे इंटरनल ऑर्गन जैसे कि किडनी, लिवर, फेफड़ा, पाचन तंत्र और लगभग शरीर के सभी हिस्सो को ठीक तरह से काम करने और सबसे ज्यादा हमारे शरीर की कोशिकाओं को जिंदा रखने में काम करता है। अब सवाल यह उठता है कि दिन भर में कम से कम और ज्यादा से ज्यादा कितना पानी पिया जा सकता है और अगर आपके शरीर में पानी की कमी हो गई है तो उसे किस तरह से पता लगाया जा सकता है।

दोस्तों शरीर में पानी की कमी होते ही पेशाब का रंग पीला पड़ जाता है। पाचन शक्ति कमजोर होने लगती हैं। चेहरे और शरीर की स्किन धीरे-धीरे रूखी, बेजान और ढीली पड़ने लगती हैं और अगर शुरू में ही पानी के पीने के सही तरीके पर ध्यान ना दिया जाए तो यह लक्षण भविष्य में गंभीर बीमारी का रूप भी ले सकते हैं। इसलिए हर दिन एक नियमित मात्रा में पानी का पीना बहुत जरूरी होता है अब बात आती है कि दिन भर में कितना पानी पीना चाहिए और पानी किस तरह का होना चाहिए। यानी गर्म या ठंडा या फिर नॉर्मल तो उसके लिए हमें यह जानना होगा कि पानी में क्या-क्या होता है और यह कौन कौन सी प्रॉब्लम में फायदा पहुंचा हैं।

दोस्तों पानी में जीरो कैलोरीज होने के बावजूद यह हमारे शरीर को हाइड्रेट करके के शरीर से जहरीले पदार्थ को बाहर निकालने में बहुत मदद करता है। स्किन को साफ रखता है, दिमागी ताकत, पाचन क्रिया, आंख, हड्डी और लगभग हमारे शरीर के सभी अंगों को ठीक तरह से काम करते रहने के लिए बहुत मदद करता है। इसलिए हमारे लिए पानी इतना जरूरी होता है कि चाहे खाए बिना कोई व्यक्ति लंबे समय तक जीवित रह ले, लेकिन पानी के बिना व्यक्ति कुछ दिन भी जीवित रह पाना संभव नहीं है क्योंकि मल पसीना, पेशाब और सांस लेने की प्रक्रिया में लगभग 2 लीटर पानी हमारे शरीर से हर दिन बाहर निकल जाता है जिसे रिस्टोर करना बहुत जरूरी होता है।

वैसे तो किसी भी व्यक्ति को दिन भर में कितना पानी पीना चाहिए। यह उस व्यक्ति की सेहत वह जहां रहता है उस जगह का मौसम उसके वजन और उसकी फिजिकल एक्टिविटीज पर निर्भर करता है। लेकिन एक सामान्य व्यक्ति को दिन भर में ढाई से तीन लीटर पानी जरूर पीना चाहिए, जो कि एक एवरेज साइज के गिलास से 12 गलास होते हैं और गर्मी के मौसम में क्योंकि ज्यादा पसीना निकलते हैं। इसलिए पानी की मात्रा थोड़ी बढ़ाई जा सकती हैं और जो लोग एक्सरसाइज करते हैं। उन्हें भी आम लोगों के मुकाबले थोड़ी ज्यादा मात्रा में पानी पीना चाहिए क्योंकि उनके शरीर में पानी की खपत ज्यादा मात्रा में होती है।

अब यहाँ भी सवाल ये उठता है कि क्या जरूरत से ज्यादा पानी पी लेने पर शरीर को कोई नुकसान भी हो सकता। तो इसका जवाब बहुत ही सिंपल है कि कोई भी चीज बहुत ज्यादा मात्रा लेने से नुकसान देती है। ज्यादा मात्रा में पानी पीने से हमारी किडनी का काम बढ़ जाता है और खून में सोडियम के लेवल कम होने के चांसेस बहुत ज्यादा रहते हैं, लेकिन ऐसा बहुत ही कम होता है क्योंकि अक्सर लोग इतना भी पानी नहीं पी पाते जितना कि पानी पीने की लिमिट होती है और ऐसा नुकसान तब होता है जब कोई व्यक्ति 4 या 5 लीटर से भी ज्यादा पानी पी ले।

Read Also – What is Affiliate Marketing In Hindi 2022

एक बार में कितने गिलास पानी पीना चाहिए और किस तरह से पीना चाहिए।

दोस्तो कुछ लोगों को लगता है कि पानी को जब चाहे और जैसे चाहे पिया जा सकता है, लेकिन ऐसा सोचना बिल्कुल भी सही नहीं है क्योंकि एक ही तरह के पानी को अलग अलग तरीके से पीने से इसका शरीर पर अलग-अलग तरह से असर होता है। इसलिए पानी हमेशा बैठ कर और धीरे-धीरे पीना चाहिए जैसे कि पानी को मुंह में रखकर चार से 5 सेकेंड के लिए उसे इधर-उधर घूमआए और फिर निगले।

ऐसा करने से हमारे मुंह में मौजूद लार जो कि अल्कलाइन होती है। पेट में जा कर पेट की एसिडिक प्रॉपर्टीज को शांत करता है। जिससे की पाचन शक्ति को बढ़ाने में बहुत मदद मिलती है। जबकि खड़े होकर जल्दी जल्दी पानी पीने से हमारा किडनी उसे ठीक तरह से फ़िल्टर नहीं कर पाता और मुंह से हटाकर बोतल पानी पीने से पानी के साथ साथ में बाहर मौजूद बहुत सारी गैस भी हमारे शरीर में प्रवेश कर जाती हैं जिससे कि भविष्य में जोड़ों में दर्द शुरू होने के चांसेस बहुत ज्यादा रहते हैं।

इसलिए पानी हमेशा बैठ कर धीरे-धीरे तीन से चार सांसों में ही पीना चाहिए और एक बार में एक या डेढ़ गलास या फिर जितनी प्यास हो उतना ही पानी पीना चाहिए, क्योंकि एक ही बार में बहुत ज्यादा पानी पी लेने से हमारी किडनी उसे ठीक तरह से फिल्टर नहीं कर पाती है और पानी हमारे शरीर में इस्तेमाल हुए बिना ही पेशाब के जरिए शरीर से बाहर निकल जाता है।

Read also – Gulab Jal Ke Fayde : गुलाब जल के 10 बेहतरीन फायदे

पानी गर्म ठंडा या फिर नॉर्मल होना चाहिए

दोस्तों कोई भी बहुत ज्यादा ठंडी चीज हम खाते पीते हैं तो हमारा शरीर पहले उसे गर्म करता है और फिर काम में लेता है। पानी के साथ भी कुछ ऐसा ही होता है जब हम फ्रिज में रखा ठंडा पानी पी लेते हैं तो वह हमारे पेट में पहले गर्म होता है। फिर काम में आता है जब तक कि इस प्रोसेस में हमारे शरीर की बहुत सारी एनर्जी वेस्ट हो जाती है

और हमारे शरीर को भी इस पानी को इस्तेमाल में लाने के लिए तब तक इंतजार करना पड़ता है जब तक कि पानी पेट में गर्म नहीं हो जाता और साथ ही साथ ठंडा पानी हमारे द्वारा खाए गए खाने को बहुत ज्यादा सख्त बना देते हैं जिससे की पाचन क्रिया बहुत धीमी पड़ जाती हैं और कब्ज होने के चांसेस बहुत ज्यादा हो जाते हैं।

इसलिए पानी हमेशा ही नॉर्मल या फिर हल्का गर्म ही देना चाहिए क्योंकि हल्का गर्म पानी को हमारा शरीर तुरंत काम में लेता है और हमारे द्वारा खाये गए खाने को तोड़ने में भी हल्का गर्म पानी बहुत मदद करता है जिससे पाचन शक्ति बढ़ती है और पेट भी खुलकर साफ होता है।

पानी कब दोस्तों ये ऐसी बातें हैं जहां अक्सर लोग गलत करते हैं और अक्सर लोग बीमारी के शिकार हो जाते हैं। पानी कब पीना चाहिए। इससे ज्यादा यह जानना जरूरी है कि पानी कब नहीं पीना चाहिए। इसलिए पहले हम जान लेते हैं कि पानी कब नहीं पीना चाहिए और फिर हम जानेंगे कि पानी कब पीना चाहिए। खाना खाने के बाद वैसे तो खाना खाते वक्त पहले या बाद में एक या दो घूंट पानी पीने में कोई बुराई नहीं है बल्कि खाना खाने से पहले एक या दो घुट पानी पीने से सूखी खाने भी गले से आसानी से उतरते हैं और हिचकी भी नहीं आती।कब पीना चाहिए और कब-कब नहीं पीना चाहिए।

लेकिन यहाँ एक या दो घूंट कहने का मतलब है कि गला भीगने जितना ही पानी पीना, लेकिन खाना खाने के दौरान पहले या बाद में ग्लास भर कर या ज्यादा मात्रा में पानी पीना बिल्कुल भी सही नहीं है क्योंकि खाना खाने के तुरंत बाद पानी पी लेने से यह हमारे द्वारा खाए गए खाने को बहुत पतला बना देता है और हमारे पेट में पाचक रस भी ठीक से नहीं निकल पाते। इससे पाचन क्रिया बहुत धीमी पड़ जाती है। इसलिए पानी हमेशा खाना खाने के 45 मिनट से 1 घंटे बाद ही पानी पीना चाहिए।

Read Also – क्या है, जानिए इसका सही तरीका और फायदे

रात को सोने से तुरंत पहले या अचानक नींद खुलने पर पानी पीना –

दोस्तों दिन के समय पानी हमारे लिए जितना फायदेमंद होता है उसी तरह रात के समय ज्यादा पानी पीने से नुकसान भी हो सकता है क्योंकि सोते वक्त हमारा शरीर एक्टिव नहीं रहता जिससे पानी हमारे शरीर में ठीक से इस्तेमाल हुए बिना ही किडनी में फिल्टर होने के लिए पहुंच जाता है। जहां यह हमारी किडनी को बहुत नुकसान पहुंचाता है और नींद से उठ कर बार-बार टॉयलेट जाने की भी जरूरत पड़ सकती हैं, जिससे कि दोबारा नींद आने में बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

इसलिए जितना हो सके दिन के टाइम ही पानी की लिमिट को पूरा करने की कोशिश करना चाहिए और साथ ही 2 बार पानी पीने के बीच कम से कम 45 मिनट से 1 घंटे का गैप जरूर रखना चाहिए। क्योंकि जल्दी-जल्दी पानी पीते रहने से पानी हमारे शरीर में इस्तेमाल हुए बिना ही पेशाब के जरिए बाहर निकल जाता है और इससे जल्दी जल्दी पेशाब आने की समस्या भी शुरू हो सकती हैं। इसलिए जब आपको लगे कि आपका पेशाब पीला नहीं होता है बल्कि पानी की तरह बिल्कुल साफ है। इसका मतलब होता है कि फिलहाल आपकी बॉडी को पानी के बिल्कुल भी जरूरत नहीं है।

इसलिए पेशाब करने के बाद पानी पीने के लिए कम से कम 15 से 20 मिनट तक का गैप जरूर रखें ताकि हमारी किडनी को रिस्क लेने के लिए थोड़ा मौका मिल सके। नहीं तो जल्दी जल्दी पानी पीते रहने से बार बार पेशाब आना और पेशाब को ठीक से रोक ना पाने की समस्या शुरू हो सकती हैं।

Read Also –क्या है, जानिए इसका सही तरीका और फायदे

फल खाने के बाद

अक्सर फल और ऐसी सब्जी जैसे खीरा और टमाटर जैसी चीजों को अगर आप कच्चा खाते हैं तो उसके तुरंत बाद पानी बिल्कुल भी नहीं पीना चाहिए और उसी तरह केला, तरबूज, अनार, संतरे और दूसरे फल खाने के बाद भी तुरंत पानी बिल्कुल भी नहीं पीना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से खाई हुई चीज बहुत सख्त हो जाती है जिससे पाचन क्रिया धीमी पड़ जाती हैं और कुछ लोगों को सर्दी जुकाम भी हो जाते हैं साथ ही साथ बहुत ज्यादा गर्म चीजें जैसे कि चाय, कॉफी और सुप जैसी चीजों को पीते हैं तब भी आपको तुरंत पानी बिल्कुल भी नहीं पीना चाहिए क्योंकि इन चीजों को पीने के बाद तुरंत पानी पीने से दांतो को और मसूड़ो को नुकसान पहुंचता है।

अब हम बात करते हैं कि कब कब पानी पीना चाहिए यानी पानी पीने का सही समय क्या है?

दोस्तों जिस तरह खाना खाने से पहले प्लेट को धोकर साफ करते हैं। फिर खाते हैं उसी तरह हमें हर सुबह कुछ भी खाने पीने से पहले अपने पेट की सफाई जरूर करनी चाहिए। इसके लिए पानी से बेहतर और कुछ भी नहीं सुबह खाली पेट पानी पीने से, रात को सोते वक्त पेट में बनने वाले जहरीले पदार्थ की काफी हद तक सफाई हो जाती है। लेकिन जो लोग खाली पेट पानी पिए बिना ही कुछ भी खाते या पीते हैं तो यह बिल्कुल ऐसा ही हो जाता है कि जैसे झूठी प्लेट को बिना साफ किए हैं, उसमें खाना खा लेना।

इसलिए एक से दो गिलास पानी सुबह खाली पेट, एक एक गलास करके पानी दिन के खाना खाने के 45 मिनट या 1 घंटा पहले और बाद में पीना चाहिए और उसी तरह रात के समय पानी कम मात्रा में पीना चाहिए और रात का खाना खाने के 2 घंटे बाद पानी के जगह दूध का सेवन करना चाहिए। क्योंकि दूध में मौजूद प्रोटीन पूरी रात शरीर को धीरे धीरे एनर्जी प्रदान करते हैं और इसमें मौजूद क्रिप्टॉफिम नाम का एमिनो एसिड दिमाग को शांत करके अच्छी नींद दिलाने में बहुत मदद करता है।

दिन में जब भी आप पानी पिये तो दो बार पानी पीने के बीच लगभग 1 घंटे का अंतराल रखते हुए पानी पीने का खास ख्याल रखें ताकि पूरे दिन में ढाई से तीन लीटर पानी पूरा किया जा सके। अगर आप धूप से होकर आते हैं, रनिंग या एक्सरसाइज करते हैं तो उस दौरान एक बार में गिलास भर के पानी बिल्कुल भी नहीं पीना चाहिए

क्योंकि उस वक्त हमारे शरीर का टेंपरेचर हाई रहता है। इसलिए उस वक्त ज्यादा मात्रा में पानी पीने से हमारे शरीर को फायदे के बजाय नुकसान हो सकता है और एक्सरसाइज वेटलिफ्टिंग में भी प्रॉब्लम को फेश करना पड़ सकता है।

Read also – सांस फूलने का होम्योपैथिक इलाज और इसके मुख्य कारण

इसलिए एक्सरसाइज के दौरान एक बार में एक चौथाई गलास या फिर दो से तीन घूंट पानी ही पीना चाहिए और फिर जब भी आपको प्यास लगे तो फिर से एक चौथाई पानी यानी के दो से तीन गुट पानी पीये, एक्सरसाइज खत्म करने के 1 से आधे घंटे बाद आप क्लास भरकर भी पानी पी सकते हैं। लेकिन एक्सरसाइज के दौरान थोड़ी-थोड़ी मात्रा में पानी पीना चाहिए।


पानी के इस तरह से इस्तेमाल करने से हमारी सेहत से जुड़ी लगभग बहुत सी प्रॉब्लम काफी हद तक ठीक हो जाती हैं और साथ ही साथ हमारा पाचन भी ठीक रहता है जिसकी वजह से यहां तक कि वजन बढ़ाने और घटाने में भी बहुत मदद मिलती है। क्योंकि जब तक कि किसी भी व्यक्ति का पाचन ठीक ना हो तब तक वजन का बढ़ाना या घटाना – संभव नहीं है।

पानी पीने के इस तरीके को अपनाने के कुछ ही हफ्तों में आपको अपनी सेहत में बहुत ही अच्छा सुधार महसूस होने लगेगा। तब आप वापस आकर Article के नीचे कमेंट करके अपना कीमती फीडबैक देना बिल्कुल भी ना भूलेंगे और हो सके तो इस article को लाइक फैमिली और दोस्तों के साथ शेयर करना बिलकुल भी ना भूले ताकि उन्हें भी सही जानकारी मिल सके। और तब तक के लिए अपना ख्याल रखें। फिर मिलते है एक नए article के साथ।

Read also –

  • 11+ बढ़ा हुआ पेट कम करने के उपाय, कारगर तरीक़े और नुस्खे (Pet or Kamar Ki Charbi Kam Karne Ke Upay)
  • Methi Ke Fayde In Hindi : मेथी खाने के ज़ोरदार फायदे (10+ FAQ)
  • लहसुन खाने के 32 फायदे, गुण, उपयोग और नुकसान: Garlic Benefits in Hindi

Post navigation

Previous Previous
भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन सा है जनसंख्या तथा क्षेत्रफल
NextContinue
भारत का सबसे बड़ा शहर कौन सा है (जनसंख्या & क्षेत्रफल)

Latest Tech update :-


  1. How To Make Free Money On Google Pay 2022
  2. Online Paise Kaise Kamaye [15 Tarike ] Make Money Online In Hindi
  3. 5000+ Active Sub4Sub Whatsapp Group Link 2022
  4. 10+ Best Instagram Follower badhane Wala Apps 2022
  5. [500+] Comment For Boys Pic On FB Instagram Facebook
  6. 5 Best Online Paise Kamane Ke Tarike
  • Contact us
  • About us
  • Advertisement
  • Guest Post
  • Privacy Policy
  • About Author
Scroll to top
  • Make Money
  • Whatsapp
  • Facebook
  • Instagram
  • Interenet
  • Android Apps
  • Computer Tricks
Search