Oppo Ka Sabse Mahanga phone kaun sa hai

विषय-सूची
ओप्पो का सबसे महंगा मोबाइल फोन कौन सा है जाने कीमत और फीचर्स जानकारी
जैसा कि मैंने आपको बताया ओप्पो के आपको हर बजट के स्मार्टफोन मार्केट और ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध होते हैं इंडिया में ओप्पो का सबसे महंगा मोबाइल फोन Oppo Find X है इसकी कीमत ₹59000 है जो अभी तक ओप्पो का सबसे महंगा फोन है।
Oppo Find X मैं आपको ऑल प्रीमियम फीचर्स देखने को मिलते हैं जो आपको किसी भी ओप्पो के दूसरे मोबाइल में देखने को नहीं मिलते हैं ओप्पो कंपनी ने इसे 2019 में लांच कर आता और मार्केट में यह काफी पॉपुलर रहा इसके अलावा ओप्पो ने और भी अचे स्मार्टफोन लॉन्च करें हैं लेकिन कीमत में ओप्पो फाइंड एक्स अभी सबसे ज्यादा है।
तो चलिए जानते हैं ओप्पो के सबसे महंगे मोबाइल फोन के फीचर्स स्पेसिफिकेशन और इसके कीमत के बारे में।
Oppo Ka Sabse Mehnga Phone Price क्या है ?
अगर बात करें ओप्पो के सबसे महंगे मोबाइल फोन प्राइस की तो इसका प्राइस आप नीचे देख सकते हैं और इसके एक ही वैरीअंट 8Gb Ram 256Gb Rom Storage मिलता है और बात करे इसके कलर की तो Oppo Find X दो कलर में उपलब्ध है जिसमे एक glacier blue और दूसरा कलर bordeaux red है दोनों की कीमत एक ही है ।
Oppo Find X Price In India – Oppo find x की कीमत भारत में
Price – Rs. 58990/
Available On – Amazon, Flipkart, oppo Store.
Oppo Find X के फीचर्स स्पेसिफिकेशन और कीमत की जानकारी
ओप्पो के सबसे महंगे मोबाइल में आपको सभी प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं क्योंकि इसकी कीमत के हिसाब से इसमें आपको ढेरों सारे कमाल की फीचर्स मिलते हैं तो चलिए जानते हैं ओप्पो के सबसे महंगे मोबाइल की Features.
Oppo Find X Features –
- 8 GB RAM | 256 GB ROM
- 16.26 cm (6.4 inch) Full HD Display
- 16MP + 20MP | 25MP Front Camera
- Pop up selfie camera
- Unified Design
- 3730 mAh Li-polymer Battery
- Snapdragon 845 Octa Core 2.649 GHz Processor
- More Amazing Features
Oppo Find x का ओप्पो का सबसे महंगा मोबाइल फ़ोन है जो इंडिया में अमेजॉन फ्लिपकार्ट और अन्य मार्किट स्टोर पर उपलब्ध होता है इसके अलावा 2020 में Oppo अपने अन्य स्मार्टफोन लॉन्च करें हैं जो Oppo Find x को टक्कर देते हैं लेकिन उन सभी स्मार्टफोन की कीमत उन सभी सभी ओप्पो के Find x मोबाइल से काम है।
और बताना चाहूंगा अगर आप 10000 के बजट में या फिर 6000 के बजट में बढ़िया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आप इन लिंक पर क्लिक करके जानकारी पढ़ सकते हैं यहां पर हमने 2020 के बढ़िया स्मार्टफोन के बारे में बताया है।
और उम्मीद करते हैं ओप्पो का सबसे महंगा मोबाइल कौन सा है इसके बारे में आपको यह हमारा लेख पसंद आया होगा तो इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करें और अगर आपका ओप्पो का सबसे महंगा मोबाइल पोस्ट से संबंधित कोई भी सवाल है तो कमेंट में हमारे साथ साझा करें।
Popular Posts-