Mobile Number Aadhar Card se Link Kaise Kare ( 3 Method)
सरकार के नये नियम अनुसार Mobile number ko aadhar se link करवाना अनिवार्ये कर दिया है तो आज इस विषय पर बात करने वाले है. अपने mobile number ko aadhar card se link कैसे करें . डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकॉम ने सभी मोबाइल कंपनीयो को ग्राहकों के मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए सूचित कर दिया है । मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक करवाने की अंतिम तिथि 31 march 2018 है ।
अगर आप इस दिनांक तक अपना mobile number ko addhar card se link नहीं करवाते है तो उसके बाद आपके सिम कार्ड को हमेशा के लिए बंद कर दिया जायेगा. सरकार द्वारा addhar card को सभी ऑनलाइन दस्तावेज में जोड़ा जा रहा है.
जिस तरह अभी कुछ दिन पहले पैन कार्ड, राशन, कार्ड गैस कंनेक्शन के साथ भी आधार कार्ड को लिंक करवाया गया है और इस पोस्ट में आपकोMobile number ko Aadhar card se link kaise kare . इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे ।
विषय-सूची
Mobile Number Ko Aadhar Card Se Link क्यों करवाया जा रहा है
उसे रोखने के लिए MObile number addhar card se link करवाया जा रहा है । इसे कुछ हद तक crime को रोका जा सकता है. और fake id द्वारा ख़रीदे गये सभी नंबर को बंद कर दिया जायेगा । इसलिए आधार कार्ड को मोबाइल से लिंक करवाया जा रहा है ।लेकिन हम बात कर रहे थे की mobile number ko aadhar card se kasie link kare. इसके लिए आपके पास 3 तरीके है। तो चलिए जानते है Mobile number aadhar card se link कैसे करें
मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें
दोस्तों में आपको यहाँ पर 3 method बताऊंगा मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए first method में आप mobile number ko addhar card se link करवा सकते है।
लेकिन इस मेथड को आप तभी इस्तेमाल कर पाएंगे अगर आपका फ़ोन नंबर आधार से रजिस्टर रहेगा. अगर रेजिस्टर्ड है, तो निचे दिए गये method से आप Mobile number addhar card se link करवा सकते है। नहीं तो आप next स्टेप को फॉलो करें ।
- 5 बढ़िया Aaps ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए ।
- अपने नाम से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें – पूरी जानकारी हिंदी में 2023
Method 1:-मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें
Step 1.
सबसे पहले आप इस लिंक से आधार कार्ड की officail वेबसाइट पर जाये. इस पेज में आपको छोटा सा form fillup करना है जिस तरह से इमेज में दिखाया गया है ।
1. सबसे पहले आप अपने आधार नंबर के 12 अंक enter करें
2. अब आप अपने ईमेल id को एंटर करें
3. अब रेजिस्टरड मोबाइल नंबर को एंटर करें.
4. अब enter security code के जगह पर दिए हुए captcha कोड को एंटर करे.
5. अब Get OTP पर click कर दें.
Step 2.
अब आपको verify OTP मैसेज आयेगा, Right साइड में enter OTP पर आपको मैसेज में आये हुए कोड को एंटर कर देना है ।और verify OTP पर क्लिक कर दें।
अब आपको एक दूसरा मैसेज आयेगा जिससे लिखा हुआ होगा Your mobile number Verify on addhar card
नोट:- यहाँ पर आपको ध्यान रखना है अगर आपके मैसेज नहीं आता तो आप समझ लीजिए की आपको दूसरा मेथड aaply करना होगा। मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक करवाने के लिए, क्योकि हो सकता है. आपका मोबाइल पहले आधार पर रजिस्टर्ड न हो । तो 2nd Method को फॉलो करें।
Method 2:- मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें
दोस्तों सेकंड method में आप मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक करवाने के लिए ऑफलाइन वर्क करना है । या पर आपके पास 2 option है।
1. आप आपने नजदीकी आधार कार्ड enrollment center जाकर मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक करवा सकते है।
2. आप ऑनलाइन आधार कार्ड correction from डाउनलोड करके और सारी details को Fillup करे और nearest आधार कार्ड enrollment center जाकर submit कर दें ।
Method 3:- How to Link Mobile Number To Aadhar
तीसरे तरीके में आपको कई भी जाने के जरुरत नहीं है न कोई documents की जरुरत पड़ेगी इस मेथड में आपको अपनी आधार संख्या पता नहीं चहिये । आपको टेलीकॉम कंपनी यानि जिस भी किसी कंपनी द्वारा सिम कार्ड को खरीदा गया है उनको कॉल करके आप direct mobile number ko addhar card se link करवा सकते है।
नोट:- ये मेथड भी तभी work करेगा अगर आप ने आधार कार्ड बनवाते समय आपने मोबाइल नंबर को रजिस्टर करवाया है. नहीं तो आपको आधार कार्ड के नजदीकी Center में जाकर मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक करवाना है ।
Step 1.
1. सबसे पहले आपको tollfree number 14546 पर कॉल करना है।
2. अब आपको भाषा को select करने को कहा जायेगा। जैसे हिंदी भाषा के लिए १ दबाये, जो भी आपके भाषा हो।
3. अब आपको aadhar card number को एंटर करने के लिए कहा जायेगा अब आपने 12 अंक का आधार कार्ड नंबर enter कर देना है धयान रहे आधार नंबर डालने के बाद तुरंत # प्रेस करना है ।
4. इसके बाद आपको आधार कार्ड से लिंक हुए नंबर पर आपको OTP मैसेज आयेगा इस कोड को धायनपूर्वक देखे और OTP नंबर को एंटर करने के बाद # प्रेस करें।
आपको OTP code सही होने पर verification completed का मैसेज आ जायेगा। इसका मतलब आपको मोबाइल नंबर आधार कार्ड से सफलता पूर्वक verify हो गया है।
कई लोगो के मन में शायद यह सवाल होगा की जब हमने आधार कार्ड बनवाते समय अपना मोबाइल नंबर रेजिस्टरड करवाया हुआ है. तो दुबारा mobile number ko aadhar card se link क्यों करवाया जा रहा है , इस बार हमें आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक नहीं करवाना है. बल्कि मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक करवाना है. हो सकता है ये छोटा सा confusion शायद किसी की दिमाक में हो।
इन तीनो तरीके से आप अपने मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक करवा सकते है जो भी तरीके आपको सही लगे।
Note:- Check Any status about visit:- Aadhaarcard.in.net
दोस्तों अगर mobile number aadhar card se link kaise kare पोस्ट पसंद आये तो पोस्ट को सोशल मीडिया और दूसरे के साथ जरूर शेयर करें।
और अगर आपका mobile number ko aadhar card se link kaise kare इसके बारे में कई सवाल है तो आप कृप्या करके कमेंट करके पूछ सकते है ।
Popular Posts:–