लाइफ इंश्योरेंस के बारे में आपने कहीं ना कहीं जरूर सुना होगा कि लाइफ इंश्योरेंस क्या है या जीवन बीमा क्या है इस पोस्ट में हम इसके बारे में विस्तार से बताएंगे कि लाइफ इंश्योरेंस क्या होता है और लाइफ इंश्योरेंस कितने प्रकार का होता है साथी ऑनलाइन लाइफ इंश्योरेंस कैसे लेते हैं इसके बारे में इस पोस्ट में पूरी जानकारी जानेंगे
इंश्योरेंस एक बहुत अच्छी पॉलिसी होती है जिसे आप अपने घर का बाइक और किसी भी जरूरी चीज का इंश्योरेंस करवा सकते हैं जिस व्यक्ति द्वारा किसी भी चीज का इंश्योरेंस जैसे घर कार बाइक या खुद का लाइफ इंश्योरेंस करवाया होता है तो अगर वर्तमान समय में कोई भी दुर्घटना घट जाती है तो जीवन बीमा कंपनी द्वारा उस दुर्घटना का क्लेम मिलता है

बहुत लोग अपने घर बाइक कार और जरूरी चीजों का इंश्योरेंस करवा कर रखते हैं ताकि कोई भी दुर्घटना होने पर बीमा कंपनी द्वारा पैसे मिल सके इंश्योरेंस बहुत तरह के होते हैं
इस पोस्ट में हम जाने की लाइफ इंश्योरेंस क्या है और ये कितने प्रकार का होता है और कौन सी कंपनी लाइफ इंश्योरेंस या जीवन बीमा के लिए अच्छी होती है तो सबसे पहले जानते हैं इनकी लाइफ इंश्योरेंस किसे कहते हैं
जीवन बीमा या लाइफ इंश्योरेंस क्या है
लाइफ इंश्योरेंस किसी व्यक्ति और इंश्योरेंस बीमा कंपनी के बीच किया जाए एक एग्रीमेंट होता है जिसमें बीमा लेने वाले व्यक्ति के वर्तमान समय में कोई घटना हो जाने पर उसके घर परिवार मैं जिसे बिमा का nominee को इंश्योरेंस एग्रीमेंट में तय करा होता है उसे उसका लाइफ इन्शुरन्स claim मिलता है
अगर कोई व्यक्ति उस लाइफ इंश्योरेंस को जारी रखना चाहता है तो इंश्योरेंस होल्डर यानी बीमा धारक को हर महीने पॉलिसी के अनुसार किस्त जमा करनी होती है लाइफ इंश्योरेंस एक बहुत अच्छी पॉलिसी है लाइव स्कोर सिक्योर रखने के लिए
क्या आप जानते हैं लाइफ इंश्योरेंस कितने प्रकार का होता हैं तो चलिए जानते है
लाइफ इंश्योरेंस कितने प्रकार का होता हैं
लाइफ इंश्योरेंस दो प्रकार के होते हैं एक टर्म इंश्योरेंस और दूसरा परमानेंट लाइफ इंश्योरेंस जिसमे लाइफ इंश्योरेंस होल्डर को अलग-अलग स्कीम के अनुसार इंश्योरेंस मिलता है
1/. Term Insurance Policy
टर्म इंश्योरेंस एक साधारण बीमा होता है इसमें इंश्योरेंस कंपनी तभी बीमा भुगतान करती है टर्म इंश्योरेंस की आवादी 1 साल से लेकर 30 साल तक होती है जितने साल का कोई इंश्योरेंस करवाना चाहता हूं उतने साल का इंश्योरेंस करवा सकता है टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी के अनुसार इंश्योरेंस के फायदे इंश्योरेंस होल्डर ही लेता है ना कि उसके परिवार वाले.
2/. Permanent Life Insurance :-
Permanent Life Insurance को whole life insurance भी कहते है ये इंश्योरेंस लाइफ टाइम होता है इंश्योरेंस होल्डर की किसी भी उम्र में मृत्यु हो जाने पर यह जीवन बीमा कंपनी उसके परिवार को claim देती है इस प्रकार के इंश्योरेंस जीवन बीमा पर जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है वैसे वैसे ही भुगतान भी बढ़ता जाता है इस इंश्योरेंस बीमा का क्लेम उसके परिवार को मिलता है
Life Insurance कैसे करवाए
लाइफ इंश्योरेंस का करवाना बहुत ही आसान है आप किसी जीवन बीमा कंपनी की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन भी लाइफ इंश्योरेंस करवा सकते हैं या फिर कहीं नजदीकी बीमा कंपनी में जाकर अपना वाइफ इंश्योरेंस करवा सकते हैं लेकिन उससे पहले आपको पता होना चाहिए कि लाइफ इंश्योरेंस के लिए अच्छी कंपनी कौन सी है.
या फिर आप बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर पर कॉल करके पूरी जानकारी लेले और लाइफ इंश्योरेंस करवाते समय कंपनी के बारे में पूरी जानकारी पता कर ले उसके बाद ही लाइफ इंश्योरेंस करवाएं मैं आपको कुछ नीचे बढ़िया जीवन बीमा कमपनी के बारे में बता रहा हूं जो बढ़िया सर्विस प्रोवाइड करती है ।
Best company for life insurance in india
भारतीय जीवन बीमा निगम – Life Insurance Corporation of India
2. एसबीआई लाईफ इंश्योरेंस कं लिमिटेड – SBI Life Insurance
3. बजाज अलियांज लाईफ इंश्योरेंस – Bajaj Allianz Life Insurance
4. एचडीएफ़सी स्टैंडर्ड लाईफ इंश्योरेस – HDFC Standard life Insurance
5. बिरला सनलाईफ लाईफ इंश्योरेंस – Birla Sun Life Insurance
6. रिलायंस लाईफ इंश्योरेंस कं लिमिटेड – Reliance Life Insurance
7. आईसीआईसीआई प्रुडेंशल लाईफ इंश्योरेंस – ICICI Prudential Life
8. भारती एक्सा लाईफ इंश्योरेंस – Bharti Axa Life Insurance Co
9.सहारा इंडिया लाईफ इंश्योरेंस – Sahara India Life Insurance
10. कोटक महिंद्रा ओल्ड म्यूचल लाईफ इंश्योरेंस – Kotak Mahindra Old Mutual Life Insurance
Online Life Insurance कैसे ले
अगर आप ऑनलाइन लाइफ इंश्योरेंस करवाना चाहते है तो सबसे पहले इंटरनेट पर बीमा कंपनी के बारे में पूरी जानकारी पता कर ले और कंपनी के प्लान को दूसरी कंपनी के प्लेन के साथ कंपेयर करके बेस्ट कंपनी को सेलेक्ट करें.
जीवन बीमा लेते समय आप कंपनी के बारे में पूरी जानकारी ले लें ताकि आपको वर्तमान में कोई भी दिक्कत का सामना ना करना पड़े और जिस कंपनी से लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीद रहे हो उसके बारे में आप दूसरे लोगों से भी पता कर सकते हैं .
कि किस कंपनी में मैं आपको अच्छी सुविधा दी जाती है कंपनी के सारे terms conditions को अच्छी तरह से पढ़ ले उसके बाद ही जीवन बीमा के लिए अप्लाई करें ।
आशा करता हूं कि इस पोस्ट में आपको जीवन बीमा या लाइफ इंश्योरेंस क्या है और लाइफ इंश्योरेंस कैसे लें और बेस्ट लाइफ इंश्योरेंस कंपनी कौन सी है इसके बारे में बताया है आशा करता हूं इस पोस्ट में आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
इस पोस्ट को आप सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें
Popular Posts :-
-
Hello,
My name is Sultan I am a blogger And youtuber. If you are like our website content So keep Visiting For More Interesting Latest Tech updates in hindi. 💙
View all posts