क्या आप जानते हैं कोण किसे कहते हैं kaun kise kahate hain और कोण कितने प्रकार के होते हैं तो इस पोस्ट में हम इसी विषय पर बात करने वाले हैं कि कोण क्या है और ये कितने प्रकार होते है और इसका गणित क्या महत्व होता है सबसे पहले जानते है
साधारण भाषा में आपने सुना होगा कोई रेखा अपने एक सिरे को स्थिर रखकर घूमती हुई अपनी स्थिति में परिवर्तन करती है तो उस रेखा की परिक्रमण की माप को कोण कहते हैं हर जेमिति में कोण वो आकृति होती है जो एक बिंदु से दूसरे बिंदु के बीच बनती है
तो चलिए विस्तार से जानते है कोण किसे कहते है कोण कितने प्रकार, कोण कितने प्रकार के होते हैं उनके नाम, कोण कितने प्रकार के होते हैं, कोण कितने प्रकार के होते हैं उनकी परिभाषा,sampurn kon kise kahate hain, angle kitne hote hai, angle ke prakar, angle, kitne prakar ke hote hai, kon ke prakar, kon kitne prakar ke hote hai और ये कितने प्रकार के होते है
Cover Of Points
कोण किसे कहते हैं What is Angle In Hindi
कोण कितने प्रकार के होते हैं (Types of angles in hindi)
सामान्यतः कोण सात प्रकार के होते हैं आगे आप इनके बारे में विस्तार से जानेंगे की यह कौन कौन से कोण है और आपको इनके चित्र एवं परिभाषा दोनों प्रकाशित कर रहे हैं कोणों के मुख्य रूप से सात प्रकार होते हैं कोण कितने प्रकार : –
1. शून्य कोण (Zero Angle) :-
ऋजु कोण की परिभाषा- ऐसा कोण जिसे बनाने वाली दोनों किरणें एक दूसरे की विपरीत दिशा में हो, व ऋजुकोण कहलाता है।
360 अंश का कोण सम्पूर्ण कोण कहलाता हैं। सम्पूर्ण कोण की परिभाषा– यदि कोण बनाने वाली दोनों किरणों के मध्य का झुकाव 360 अंश हो तो ऐसे कोण को सम्पूर्णकोण कहते हैं।
आशा करते है दोस्तों आपको कोण क्या है what is angle in hindi या कोण किसे कहते है और कोण कितने प्रकार के होते है इसके बारे में ये जानकारी पसंद आयी होगी तो इस पोस्ट को सोशल साइट्स पर जरूर शेयर करे।
ऐसे ही और विषय की जानकारी जानने के लिए (9techspot.in) से जुड़े रहे