क्या आप जानते हैं कोहिनूर का हीरा किसके पास है ? दुनिया में जब किसी महंगी वस्तुओं का जिक्र होता है तो सबसे पहले नाम हीरे का आता है क्योंकि यह दुनिया में सबसे कीमती चीज मानी जाती है और यह हर व्यक्ति नहीं खरीद सकता, सदियों पूर्व राजा महाराजा अपने खास मेहमानों या खास संबंधियों को हीरो की भेट करते थे लेकिन आज के समय में हीरो बहुत ज्यादा कीमती हो चुके हैं अब लोग सोने की तरफ ज्यादा आकर्षित होते हैं
इस पोस्ट का मुख्य विषय है कोहिनूर हीरा किसके पास है आपको बताना चाहेंगे कोहिनूर हीरा दुनिया के सबसे कीमती चीजों में एक है जो पूरे भारत में किसी एक व्यक्ति के पास है अगर आप जानना चाहते हैं कि कोहिनूर कहां पर स्थित है और यह किस के पास है और कोइनूर हिरा किस प्रकार बना, कोइनूर की कीमत आज के समय में कितनी है ये सभी जानकारी इस लेख में बताई गयी है तो चलिए जानते हैं कोहिनूर हीरा कहां पर स्थित है
Read Also – हीरा क्या होता है ? पूरी जानकारी
विषय-सूची
- 1 कोहिनूर का हीरा किसके पास है ? ( kohinoor hira kiske paas hai ) –
- 2 कोहिनूर हीरा वर्त्तमान में कहा स्तिथ है –
- 3 कोहिनूर हीरा इतना खास क्यों है –
- 4 कोहिनूर हीरे की कीमत कितनी है –
- 5 कोहिनूर हीरे का मालिक कौन है –
- 6 भारत में हीरे की खान कहा है –
- 7 हीरा उत्पादन में प्रथम देश कौन सा है –
- 8 कोहिनूर हीरा श्रापित क्यों है –
- 9 निष्कर्ष –
- 10 FAQs –
कोहिनूर का हीरा किसके पास है ? ( kohinoor hira kiske paas hai ) –
माना जाता है की कोहिनूर हीरा वर्त्तमान में भारत के आंध्रप्रदेश राज्य के गुंटूर जिले में स्थित गोलकुंडा की खदानों से प्राप्त हुआ था. कोहिनूर हीरा किसी समय में विश्व का सबसे बड़ा ज्ञात हीरा रह चूका है ।
कोहिनूर का अर्थ है – आभा या रोशनी का पर्वत. कोहिनूर हीरा 5000 साल से भी पुराना है । इस हीरे का नाम फ़ारसी में है ।यह हीरा खदानों से खुदाई के दौरान प्राप्त हुआ था । सबसे पहले इस हीरे को किसे देखा यह कब बहार आया इस का कोई प्रमाण नहीं है ।
कोहिनूर हीरे का पहली बार उल्लेख 1306 में ,मालवा के राजा , के राज्य के दौरान किया गया था। यह हीरा राजा के परिवार के पास कई सदियों तक रहा । यह हीरा सफ़ेद रंग का अंडाकार आकर का है यह हीरा 186 कैरेट का हीरा है । इस हीरे की कटाई के बाद यह हीरा 105.6 कैरेट का बचा.
Read Also – जाने दुनिया का सबसे बड़ा सांप कौन सा है ?
कोहिनूर हीरा वर्त्तमान में कहा स्तिथ है –
कोहिनूर हीरा एक गोलकुण्डि वर्गीकृत हीरा है । जिसकी उत्पति समय के बीच खो गयी है । कोहिनूर हीरा ब्रिटिश ताज का गौरव है । जिसे लन्दन के टावर में रखा गया है । कोहिनूर हीरा ब्रिटिश के राजपरिवार के पास है ।
कोहिनूर हीरा इतना खास क्यों है –
कोहिनूर हीरा सबसे मशहूर हीरा है ऐसा बताया जाता है । कि मूल रूप से यह लगभग 793 कैरेट का था और अब यह लगभग 105.6 कैरेट का रह गया है एक समय में दुनिया में इसे सबसे बड़ा हीरा माना जाता था ।
कोहिनूर हीरे को ना तो आज तक बेचा गया है और ना ही इसे किसी ने खरीदने की कोशिश की है। आज तक केवल कोहिनूर हीरे को केवल जीता गया है छीना गया है या तो गिफ्ट के तौर पर दिया गया है।
Read Also – भारत का राष्ट्रीय पक्षी कौन है
कोहिनूर हीरे की कीमत कितनी है –
कोहिनूर हीरे की कीमत150 हज़ार करोड़ रुपए है ।105 कैरेट का यह हीरा ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के साथ का हिस्सा है । वही लुइस के अनुसार यदि इस हीरे को बेचा जाए तो उससे 700 सालों तक सारी दुनिया को खाना खिलाया जा सकता है ।
कोहिनूर हीरे का मालिक कौन है –
हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे कि कोहिनूर का असली मालिक कौन है कोहिनूर हीरे का असली मालिक वर्तमान में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय है ।
Read Also – ताज होटल के मालिक कौन है ? Taj Hotel Ka Malikh
भारत में हीरे की खान कहा है –
भारतीय खान ब्यूरो के मुताबिक देश में के भंडार सिर्फ मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ में ही है यह भंडार मध्य प्रदेश में 90 फीसद तक है एनएमडीसी के मुताबिक मझगवां खदान की क्षमता सालाना 84000 कैरेट की है ।
हीरा उत्पादन में प्रथम देश कौन सा है –
हीरो के प्रमुख उत्पादक रूस 31% बोत्सवाना 20% बानगुडे है प्रतिनिधि 12% कनाडा 10% ऑस्ट्रेलिया और अंगोला 7% और दक्षिण अफ्रीका 6% है ।
कोहिनूर हीरा श्रापित क्यों है –
कोहिनूर हीरा एक बेशकीमती हीरा है जो कि दिखने में काफी सुंदर वह बहुत बड़ा हीरा है कोहिनूर हीरा श्रापित इसलिए है क्योंकि इस हीरे में कई सारे राजाओं के सल्तनत में उथल-पुथल मचा दी थी इस हीरे की चमक से सितारे गर्दिश में चले गए कई राजाओं की सल्तनत तहस-नहस हो गई ।
भले ही कोहिनूर दुनिया का सबसे अनमोल हीरा है लेकिन उसके साथ भी एक ऐसा शब्द जुड़ा है जो मौत तो लाता है लेकिन पूरी तरह तबाह और बर्बाद करने के बाद . लेकिन इस हीरे की रोशनी ना जाने कितने साम्राज्य का पतन कर दिया ।
बाबरनामा के अनुसार यह हीरा सबसे पहले सन 1294 में ग्वालियर के एक अनाम राजा के पास था लेकिन उस समय इस हीरे का नाम कोहिनूर नहीं था लेकिन लगभग 1306 ईसवी के बाद से ही इस हीरे को पहचान मिली कोहिनूर हीरा हर उस पुरुष राजा के लिए एक सा बना जिसने भी इसे धारण करने या अपने पास रखने की कोशिश भी की ।
Read Also – विश्व में सबसे ज्यादा सोना किस देश के पास है ?
निष्कर्ष –
उम्मीद करते है की आप को इस पोस्ट में जानकारी मिल गयी होगी कोहिनूर का हीरा किसके पास है ? आप को इस पोस्ट में कोहिनूर से जुडी सारी जानकारी मिल गयी होगी । की इस हीरे का असली मालिक कौन है तथा इस की खोज किसने की थी । अगर आप को लगता है ।
कि हम इस पोस्ट को और भी बेहतरीन तरीके से लिख सकते है तो आप अपने ओपेनियन हमे कमेंट में भेज सकते है । साथ ही आप हमारी ये पोस्ट अपने दोस्तों को भी शेयर कर सकते है । आप को हमारी ये पोस्ट कैसी लगी हमे कमेंट कर के जरूर बताये । धन्यवाद
FAQs –
Q. कोहिनूर हीरा कहा पाया जाता है ? |
कोहिनूर हीरा वर्त्तमान में भारत के आंध्रप्रदेश राज्य के गुंटूर जिले में स्थित गोलकुंडा की खानो में पाया गया है । |
Q. विश्व का सबसे बड़ा हीरा कौन सा है ? |
कोहिनूर हीरा . |
Q. कोहिनूर हीरे की कीमत कितनी है ? |
कोहिनूर हीरे की कीमत 150 हज़ार करोड़ रुपए है । |
Q. कोहिनूर हीरे का मालिक कौन है ? |
कोहिनूर हीरे का असली मालिक वर्तमान में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय है. |
Q. भारत में कुल कितने हीरे है ? |
भारत में कुल 22 लाख कैरेट हीरे का भंडार है इनमें 13 लाख कैरेट हीरा निकाला जा चुका है |
Read Also –