KhataBook App क्या है इसका Use कैसे करे
KhataBook app क्या है | यदि आप एक छोटे दुकानदार या फिर आपका कोई छोटा सा बिजनेस है और आप अपना मासिक हिसाब और लेन-देन नहीं रख पाते हैं
तो इस प्रॉब्लमका Solution KhataBook मोबाइल ऐप है यह खासतौर से दुकानदारों और छोटे बिजनेस व्यापारी वाले उपभोक्ताओं के लिए बनाया गया यह बही खाते के रूप में काम करता है
जिससे आप अपना सारा लेन-देन का हिसाब बिल्कुल Digital तरीके से करवाते हैं यह एक बिल्कुल ही फ्री App हैं इसमें हमें कोई चार्ज नहीं देना पड़ता है
और यह 100% सुरक्षित है तो चलिए हम आपको इसके बारे में पूरी विस्तार से बताते हैं कि KhataBook App क्या है और इसके फायदे क्या हैं और इसका यूज कैसे कर सकते हैं

KhataBook App एक बहुत ही Simple बिजनेस श्रेणी का ऐप है इस एप के द्वारा हम छोटे दुकानदार अपने सभी लेनदेन को आसानी से मैनेज कर सकते हैं यह पूरी तरह से Digitalize App है
जिसमें हम सभी लेनदेन को आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं इसमें हमें अपने हिसाब अथवा लेनदेन को कहीं लिखकर रखने से ज्यादा अपने फोन में रखकर हमेशा अपने संबंधित उपभोक्ता को हिसाब के लेनदेन को मैनेज कर सकते हैं
इस ऐप की खास बात यह है कि इसमें हम उधार चुकाने वाले व्यक्ति के पास S.M.S. के द्वारा नोटिफिकेशन भी भेज सकते हैं यह 11 भाषाओं में बनाया गया है और उपलब्ध है ताकि इसका इस्तेमाल कोई भी आसानी से कर सकें इस KhataBook App का निर्माण सन 2018 में किया गया था
आईआईटी के 4 छात्र “धनेश कुमार, आशीष रवीश, नरेश और जयदीप पूनिया” ने मिलकर कुछ नया करने की सोच को लेकर इस ऐप को बनाया
और सिर्फ 8 से 9 महीनों में यह बिजनेस श्रेणी में देश के Top 10 App में शामिल हो गया KhataBook App “Kyte Inc” के नाम से डेलावेयर, यूएसए में पंजीकृत कंपनी के तहत चलती है। वहीं भारतीय सहायक कंपनी का नाम “एडीजे यूटिलिटी एप्स प्राइवेट लिमिटेड” है।
विषय-सूची
KhataBook APP :
KhataBook app क्या है KhataBook Apk ऑफिशियल रूप से Google Play Store पर उपलब्ध है और इसके लगभग 5 Million Downloads हो चुके हैं और इसकी Rating 4.7 है जो काफी अच्छी है इसमें कार्य करना बहुत ही Simple है
और इसका यूज हर कोई बड़ी आसानी से कर सकता है इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए हमने कुछ स्टेप बताएं हैं जिसे आप फॉलो करके डाउनलोड कर सकते हैं
1 – Smartphone में गूगल प्ले स्टोर से इसको डाउनलोड कर सकते हैं
2 – सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Google Play Store को Open करना होगा और सर्च बॉक्स में KhataBook App को Search करना होगा
3 – आपको सबसे खाता बुक की ऑफिशियल ऐप दिखाई देगी उस पर क्लिक करें
4 – क्लिक करने के बाद आपको इंस्टॉल बटन को प्रेस करके अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर लेना है
Khata book for windows 7 :
Windows के सभी प्लेटफॉर्म पर KhataBook App app क्या हैउपलब्ध है जिसका use हमें सभी जगह आसानी से कर सकते है जैसे – windows 7 , windows 8 , windows 10 etc
KhataBook App में अकाउंट कैसे बनाएं :
KhataBook app क्या है KhataBook App में अकाउंट आसानी से बना सकते हैं इसके लिए हमें इसके प्रोसेस को फॉलो करना होगा
1 – सबसे पहले आपको इस ऐप को ओपन करना और आपको अपना लैंग्वेज यानी भाषा सेट करना होगा And स्टार्ट पर क्लिक करना होगा
2 – अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा और GET OTP पर क्लिक करना होगा
3 – Click करने के बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी कोड आएगा जिसे आप को Fill करके वेरीफाई अथवा सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा
4 – आपको अपना नाम Fill करना होगा KhataBook app क्या है में अपने खाते का नाम लिखना होगा उसने में अपने बिजनेस का नाम लिखें और Next बटन पर क्लिक करके आप पूरी तरीके से Use कर सकते हैं अभी आपका अकाउंट सक्सेस हो गया है और आप इसका आसानी से यूज कर सकते हैं
KhataBook App में नया ग्राहक कैसे जोड़े :
KhataBook app क्या है सबसे पहले ऐप को ओपन करे उसके बाद हमें नीचे एक नया कस्टमर ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना होगा हमें ग्राहक का नाम और नंबर ऐड करना होगा नाम और नंबर डालने के बाद Next बटन पर क्लिक कर देना है
क्लिक करने के बाद और ग्रीन कलर में उसका नाम का नाम दिखाई देता है रेड कलर के ऑप्शन में वह पेमेंट भरना है जो हमने किसी से लिया है यदि हम मैसेज को भेजना चाहते हैं तो हम मैसेज भी भेज सकते हैं
ग्राहक से पैसे प्राप्त होने पर हमें हरे कलर में अमाउंट दिखाई देता है इस प्रकार खाते में सेटिंग करके अपने बिजनेस को आसानी से मैनेज किया जा सकता है
Khata Book Funding :
इसकी Funding खाताबुक मुख्यालय कर्नाटका में होती है और इनके सभी लेनदेन लेजर अकाउंट का सभी टाटा कर्नाटका में होता है
कुछ जानकार के हिसाब से अभी तक KhataBook app क्या है की टोटल फंडिंग लगभग $20 Million तक हो गई है हालांकि यह सिर्फ Leaks है इसका कोई ऑफिशियल Data अभी तक उपलब्ध नहीं है
KhataBook App के लाभ :
KhataBook app क्या है यह एक बिजनेस श्रेणी वाला ऐप हैं इसका सबसे बड़ा फायदा छोटे दुकानदारों और व्यापारियों को होगा इसके इस्तेमाल से दुकान के सारे हिसाब को आसानी से Digital तरीके से मैनेज कर सकते हैं
इससे समय की भी बचत होगी और लोगों को बार-बार कहने से अच्छा यह है कि इसमें रिमाइंडर सिस्टम के जरिए आप उनके स्मार्ट फोन पर मैसेज के द्वारा अपने पैसे की रिक्वेस्ट सेंड कर सकते हैं इसमें पारदर्शिता बनी रहेगी और व्यापारी को पैसे जल्दी वापस मिल जाएंगे हमें बहुत सी चीजों का फायदा होगा जो निम्न है
1 – अपने ग्राहकों को अपने लेनदेन का s.m.s. द्वारा अपडेट प्राप्त होगा
2 – Secure तरीके से सुरक्षित और ऑनलाइन Digital App जिसे bahi khata book भी कहते है
3 – अपने मित्रों और परिवार की उधार लेन-देन को मैनेज करने के लिए खाता भी बना सकते हैं
4 – अपने ग्राहकों को भुगतान संबंधी व्हाट्सएप पर मैसेज भी भेज सकते हैं
5 – अपने ग्राहकों को लेनदेन का PDF रिपोर्ट भी डाउनलोड करके दे सकते हैं
6 – अपने ग्राहकों को भुगतान के लिए रिमाइंडर सेट कर सकते हैं
7 – इस ऐप को Secure Pin द्वारा सुरक्षित रख सकते हैं
खाताबुक में अन्य कार्य :
- खाता बुक में नया ग्राहक जोड़ना
- ग्राहकों को जानकारी अथवा संपादित करना
- बही खाते का लेनदेन हटाना
- किसी भी समय और कहीं पर भी उधार जमा जोड़ना
- 100% सही और विश्वसनीय ऐप
- ग्राहक को पूर्ण भुगतान संबंधी रिमाइंड करने के लिए सीधे खाता बुक प्रयोग से कॉल करना
- पुराने लेन-देन को संपादित करना
- अपने खाता बुक एप का बैकअप डेटा रिस्टोर करना
- यह पूरी तरह डिजिटल और फ्री ऐप है
- बिजनेस के लिए जिस तरीके से Tally उसी तरीके से मोबाइल के लिए यह Tally है
किस प्रकार के लोग इसका इस्तेमाल कर सकते हैं
सभी लोग इसका आसानी से उपयोग कर सकते हैं जिसमें से कुछ निम्नलिखित हैं
मोबाइल्स और इलेक्ट्रॉनिक्स शॉप, जनरल स्टोर, किराना स्टोर, ग्रोसरी, प्रोविजन स्टोर, गवर्नमेंट्स, ट्रेलर, पान की दुकान, चाय की दुकान, सिगरेट की दुकान, ज्वेलरी सोनार आदि सभी प्रकार की दुकान संचालक इसका उपयोग आसानी से कर सकते हैं जो अपने बिजनेस को बढ़ाना चाहते हैं
इस ऐप में खास और नया क्या है :
KhataBook apk की सबसे बड़ी खास बात यह है कि इंडिया के टॉप टेन फाइनेंस App में शामिल है और यह लगातार इसकी रेटिंग बढ़ती जा रही है यह कैश बुक को डिजिटल तरीके से
आपके जेब में आपके फोन के माध्यम से हमेशा आपके पास मौजूद रहेगा जहां पर आप इसका उपयोग आसानी से कर सकते हैं इसमें प्रत्येक लेनदेन पर नोटिफिकेशन प्राप्त होगी ग्राहकों को PDF File डाउनलोड करके दे सकते हैं
Conclusion :
मुझे आशा है कि आप अब यह समझ गए होंगे कि KhataBook App क्या है और इसका उपयोग हम किस तरीके से अपने बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए कर सकते हैं अगर आपको इस पोस्ट से रिलेटेड कुछ भी डाउट है तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं हम उसका जवाब देने का प्रयास करेंगे अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो कृपया इसे शेयर करें ताकि लोग इसके बारे में भलीभांति जान सके और अपने बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए इसका उपयोग कर सकें धन्यवाद
Read Also –