Jio GigaFiber – Reliance Jio के संस्थापक तथा इंडिया के सबसे धनि व्यक्ति मुकेश अम्बानी ने JioGigaFiber का नाम की अपनी एक नई सर्विस का ऐलान किया है.
जिसमें उपभोक्ता को TV And Dish देने की बात कही है. हम आपको मुकेश अम्बानी ने JioGigaFiber के बारें में क्या-क्या बताया है, JioGigaFiber क्या होता है, JioGigaFiber कैसे काम करता है.
JioGigaFiber कब लांच होगी, JioGigaFiber किसको दिया जायेगा, JioGigaFiber के लांच हो जाने के बाद क्या कुछ नया होगा, JioGigaFiber का क्या प्लान है, स्पीड कितनी होगी, Jio GigaFiber को कैसे ले सकते है. यह सभी बात को हम इस आर्टिकल में कवर करने वालें है.
आप सभी जानते ही है कि Jio के लांच हो जाने के बाद इंडिया में एक डिजिटल क्रांति आ गई थी. Jio के सबसे सस्ते प्लान उपभोगता को सबसे अधिक पसंद आई और देखते ही देखते जियो दुनिया के दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल नेटवर्किंग कंपनी बन गई. जो कंपनी पहले उपभोगता से महंगे प्लान में कम सहायता दे रहे थे,
उनकी Reliance Jio ने छुट्टी कर दी. वैसे कंपनी जो उपभोगता से लूट रहें थे, वह भी Reliance Jio के कारण अपना सस्ता प्लान देने पर मजबूर हो गए और जो कंपनी सस्ते प्लान देने के लिए सक्षम नहीं थे, वही बंद हो गई.
ठीक ऐसा ही मुकेश अम्बानी ने एक और बड़ी सर्विस का ऐलान कर दिया है जिसका नाम Jio GigaFiber है. JioGigaFiber आने वालें कुछ ही दिनों में कई कंपनी को अपने प्लान के कारण बंद करने पर मजबूर कर देगी, क्योंकि Reliance Jio सबसे सस्ता प्लान देता है, जो अन्य कंपनी देने के लिए सक्षम नहीं होगी.
Read Also – Instagram Repost App क्या है? Repost instagram App Guide
विषय-सूची
- 1 JioGigaFiber क्या है? (What is JioGigaFiber?)
- 2 JioGigaFiber कैसे काम करता है?
- 3 JioGigaFiber कब लांच होगी?
- 4 Jio GigaFiber: इंटरनेट स्पीड?
- 5 JioGigaFiber प्लान किसको दिया जायेगा?
- 6 JioGigaFiber के लांच हो जाने के बाद क्या कुछ नया होगा (JioGigaFiber के फायदे)
- 7 JioGigaFiber का क्या प्लान है (JioGigaFiber Plan)
- 8 JioGigaFiber की स्पीड कितनी होगी? (JioGigaFiber Ki Kitni Speed Hogi?)
- 9 JioGigaFiber को कैसे ले सकते है (How to Get JioGigaFiber)
- 10 कैसे जाने कि JioGigaFiber मेरे ऐरिया में है या नहीं? (How to know if JioGigaFiber is in my area?)
- 11 आखरी शब्द:-
JioGigaFiber क्या है? (What is JioGigaFiber?)
JioGigaFiber एक ऐसी सर्विस है जिसके तहत उपभोगता को 100MBPS तक की स्पीड मिलेगी जो बाकई में बहुत ज्यादा है. इससे हाई क्वालिटी के विडियो, गेम, फोटो इत्यादि को आसानी से चलाया जा सकता है. कंपनी ने यह ऐलान किया है कि JioGigaFiber के जरिये उपभोगताओं को 1GBPS तक की स्पीड मिलेगीं जो बहुत ही अधिक है.
JioGigaFiber सेट टॉप बॉक्स में होता है, जिसके जरिये Voice Commands के जरिये कंट्रोल किया जाता सकता है. JioGigaFiber का सेट टॉप बॉक्स में इन्टरनेट केबल से चलता है.
Read also – Jio Prime Membership Kaise Le
JioGigaFiber कैसे काम करता है?
जब आप JioGigaFiber के प्लान को ले लेते है तो आपको JioGigaFiber से एक टीवी तथा एक सेट टॉप बॉक्स मिलता है, जिसमे आपको JioGigaFiber सर्विस केबल (तार) के जरिये आपके घर तक कनेक्शन करता है.
इसी के जरिये आपको इन्टरनेट दिया जायेगा. FTTH की वजह से स्पीड भी मिलेगी। इस सेवा के लिए उपयोग की जाने वाली केबल दूसरों की तुलना में तेजी से कनेक्टिविटी प्रदान करती है.
JioGigaFiber कब लांच होगी?
JioGigaFiber सितम्बर के पहले सप्ताह तक लांच होने की सम्भवनायें जताई जा रही है लेकिन आप 15 अगस्त 2019 से ही JioGigaFiber के लिए Reliance Jio के Website पर रजिस्ट्रेशन कर सकते है. जब आप JioGigaFiber के लिए रजिस्ट्रेशन कर देते है तो आपसे कुछ दिन बाद कंपनी आपसे कनेक्ट करेगी.
Read also – Moviesda 2022 : Download Moviesda Tamil Dubbed 720p 1080p HD Movies Hindi and English Download
Jio GigaFiber: इंटरनेट स्पीड?
प्रीव्यू ऑफर के तहत जियो 100 एमबीपीएस की स्पीड दे रहा है. लेकिन कंपनी ने वादा किया है कि वह एक जीबीपीएस की स्पीड भी देगी. यह स्पीड प्रीमियम प्लान्स में मिल सकती है. इस समय स्पेक्ट्रा और एसीटी फाइबरनेट एक जीबीपीएस की स्पीड भारत में यूजर्स को प्रदान कर रहे हैं.
JioGigaFiber प्लान किसको दिया जायेगा?
JioGigaFiber प्लान तो सभी को दिया जायेगा, लेकिन शुरूआती दिनों में यह इंडिया के 1100 ग्रीनफील्ड शहरों में JioGigaFiber प्लान देने का प्रॉमिस किया गया है.
जब in सभी ग्रीनफील्ड शहरों में JioGigaFiber का किया प्रोमिस पूरा कर दिया जायेगा तो यह रूलर एरिया जैसे गाँव, कस्वा में में JioGigaFiber सर्विस को दे दिया जायेगा.
Read also – Masoom Full Web Series Download Available on Tamilrockers and Telegram Channels.
JioGigaFiber के लांच हो जाने के बाद क्या कुछ नया होगा (JioGigaFiber के फायदे)
- इस वक्त हमारे देश में जो ब्रॉडबैंड सर्विस अन्य कंपनियों द्वारा दी जाती हैं, उनकी स्पीड काफी धीमी होती है. वहीं जो लोग ब्रॉडबैंड सर्विस के तहत अच्छी इंटरनेट की स्पीड लेना चाहते हैं, उन लोगों से इन कंपनियों द्वारा अधिक शुल्क लिया जाता है. लेकिन अब जियो गीगा फाइबर के आने से हमारे देश के लोगों को ब्रॉडबैंड सर्विस के जरिए तेज गति का इंटरनेट सस्ते दामों पर मिल सकेगी.
- जियो गीगा फाइबर की मदद से उच्च गति डाटा कनेक्टिविटी मिलेगी और ऐसा होने पर लोग अपने घर को स्मार्ट होम में भी बदल सकेंगे और अपने घर के एसी, टीवी और रेफ्रिजरेटर जैसी चीजों को अपने घर के ब्रॉडबैंड से जोड़कर, इन सभी उपकरणों को स्मार्टफोन के माध्यम से नियंत्रित कर सकेंगे.
- जियो गीगा फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस लेने वाले लोग कोई सी भी वीडियो फोर के (4K) स्ट्रीमिंग पर देख सकेंगे और उच्च क्लेरटी का अनुभव ले सकेंगे.
- जो लोग वीआर हेडसेट का इस्तेमाल करते हैं वो लोग इस हेडसेट को अपने जियो गीगा फाइबर नेटवर्क से भी कनेक्ट कर सकेंगे और 4 के रिज़ॉल्यूशन में 360 डिग्री वीडियो देख सकेंगे.
Read also – 5 Best Movie download karne Wala App kaun sa hai
JioGigaFiber का क्या प्लान है (JioGigaFiber Plan)
मुकेश अम्बानी ने JioGigaFiber के तीन प्लान के बारें में बताये है. हम आपको इन तीनों JioGigaFiber के प्लान को चार्ट के जरिये बताने के कोशिश करते है. आप यहाँ से JioGigaFiber का तीनों प्लान को देखकर किसी एक प्लान को लेने का निर्णय कर सकते है.
Plan No. | JioGigaFiberPlan | JioGigaFiber Service |
1. | 700 रुपया वाला प्लान | 700 रुपये के न्यूनतम प्लान में लैंडलाइन से मुफ्त में असीमित कॉल और 100MBPS गति का इंटरनेट के साथ एचडी चैनलों के साथ डिश टीवी का आनंद उठा पाएंगे. |
2. | 10 हजार रुपये का प्लान | एक जीबी प्रति सेकेंड की गति, जियो होम टीवी, जियो आईओटी (सारे उपकरण इंटरनेट से जोड़ने की सुविधा) के साथ रिलीज के साथ फिल्म देखने की पेशकश। |
3. | फॉरएवर या वेलकम प्लान | मुफ्त कॉलिंग और इंटरनेट के साथ इसमें ग्राहकों को एचडी या 4के एलईडी टीवी और 4के सेट टॉप बॉक्स मुफ्त मिलेगा |
Read also – Jio Phone में Whatsapp Status कैसे देखे ?
JioGigaFiber की स्पीड कितनी होगी? (JioGigaFiber Ki Kitni Speed Hogi?)
JioGigaFiber की कितनी स्पीड होगी यह आपके प्लान पर ही डिपेंड करेगा. मान लो आप 700 रुपयें वाला प्लान लेते है तो आपको MBPS गति से इन्टरनेट प्लान मिलेगी, उसी तरह आप 10000 रुपयें वाला प्लान लेते है.
तो आपको 1GB Per Second से इन्टरनेट स्पीड मिलगी. यह स्पीड बहुत ज्यादा है. आप खुद यह तय करिए कि आपको कौन-से वाला प्लान चाहिए या आपको कैसा इन्टरनेट स्पीड चाहिए वैसा वाला ही प्लान आप ले सकते है.
Read also – Jio Number Se ringtone Kaise Hataye
JioGigaFiber को कैसे ले सकते है (How to Get JioGigaFiber)
आपने अगर यह सोच लिया है कि मुझे JioGigaFiber के तीनों में से किसी भी तरह का प्लान लेना है तो आप ले सकते है.JioGigaFiber का प्लान लेना बहुत ही आसान है चाहिए हम आपको बताते है कि आप कैसे JioGigaFiber का प्लान ले सकते है.
- सबसे पहले जियो की आधिकारिक वेबसाइट पर jio.com पर जाएं या फिर gigafiber.jio.com/registration पर जाएं। आपको बता दें कि फिलहाल जियो और जियो गीगाफाइबर के नाम से कई सारी वेबसाइट चल रही हैं जिनसे आपको बचकर रहने की जरूरत है.
- इसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि आप अपने घर पर जियो गीगाफाइबर का कनेक्शन चाहते हैं या अपने ऑफिस में। इसके बाद आपसे एड्रेस भी पूछा जाएगा। एड्रेस के बाद आपसे पूरा नाम, मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी पूछी जाएगी। मोबाइल और ई-मेल आईडी में किसी प्रकार की कोई गलती ना करें इसके बाद आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा.
- ओटीपी को डालने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा और इसके बाद जियो की ओर से आपके पास एक ई-मेल और एक मैसेज आएगा। इसके बाद जियो के अधिकारी आपसे संपर्क करेंगे और फिर आपका जियो गीगाफाइबर का कनेक्शन एक्टिव किया जाएगा.
Read also – Jio Rockers | JioRockers New HD Hindi Bollywood Hollywood Movies
कैसे जाने कि JioGigaFiber मेरे ऐरिया में है या नहीं? (How to know if JioGigaFiber is in my area?)
आप बड़ी आसानी से यह जान सकते है कि JioGigaFiber मेरे ऐरिया में है या नहीं? बस आपको यहाँ पर क्लिक करना है और उसके बाद अपना सीटी या राज्य का नाम सर्च करिये.
जैसे मैं पटना सीटी से हूँ तो वहाँ पर Patna या Bihar सर्च करूँगा या देखूंगा. उसके बाद आपको वहाँ पर आपके सीटी या राज्य का नाम दिख जायेगा. उसपर आपको क्लिक करना है उसके बाद आप देख सकते है कि JioGigaFiber आपके ऐरिया में है या नहीं?
आखरी शब्द:-
JioGigaFiber के आ जाने के बाद टेलीकॉम कंपनी के बाद सेट टॉप बॉक्स कंपनी में भी तेजी से विकास हो सकेगा. इन्टरनेट इंडिया में और सस्ता मिलने लगेगा. दुनिया में इंडिया में सबसे सस्ता इन्टरनेट सेवा दी जाती है यह सभी Reliance Jio के कारण से ही हो पाया है. आप भी अपने घर या ऑफिस में JioGigaFiber का सर्विस लेने के लिए उत्सुक है तो आप ले सकते है. यह बहुत ही अच्छा प्रयास है दुनिया में भारत का अपनी इकॉनमी बढ़ाने का. इसके अलावा आपके मन में किसी तरह का कोई सवाल हो तो आप मुझसे कमेंट के जरिये पूछ सकते है, हमें आपकी सवाल का जवाब देने में ख़ुशी होगी. आपको JioGigaFiber के बारें में सभी जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे सोशल मीडिया तथा अपने दोस्त परिवार के साथ शेयर करें, जिससे वो भी JioGigaFiber के बारें में सभी जानकारी को जान सकते है. |
Read also –