Skip to content
99techspot logo
  • Make Money
  • Whatsapp
  • Facebook
  • Instagram
  • Interenet
  • Android Apps
  • Computer Tricks
99techspot logo

Jio Money क्या है जिओ मनी अकाउंट कैसे बनाये तरीका जाने

Posted onJune 14, 2022June 23, 2022 Updated June 23, 2022

जिओ मनी क्या हैं? आपको पता है चलिए आज हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी और Jio Money Account Kaise Banaye इसका तरीका बताते है. जब से हमारे देश के प्रधानमंत्री ने केसलेस ट्रांजैक्शन को बढ़ाने पर जोर दिया है, भारतीय बाजारों में यु पि आई आधारित भीम ऐप, फ़ोन पे, पेटीएम और गूगल पे जैसे एप्लीकेशनो की बाड़ सी आ गयी है.

jio money kya hai
Jio Money क्या है जिओ मनी अकाउंट कैसे बनाये तरीका जाने 2

ऐसा ही एक ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने का Jio Money App है. इसमें क्या-क्या फीचर्स है. इसके फायदे क्या हैं. और इस पर अकाउंट बना कर जिओ फ़ोन में जिओ मनी से रिचार्ज और पैसे कैसे ट्रांसफर करते हैं यह सब आप यहाँ जान पाएंगे.

Read also – Jio Number Se ringtone Kaise Hataye

विषय-सूची

  • 1 Jio Money क्या हैं
  • 2 Jio Money अकाउंट बनाने का तरीका
  • 3 मोबाइल ऐप पर Par Jio Money Id कैसे बनाये
  • 4 वेबसाइट पर जिओ मनी अकाउंट कैसे बनाये
  • 5 Jio Money ID पर पैसे कैसे Add करे
  • 6 Jio Money से मनी कैसे ट्रान्सफर करे
  • 7 Send
  • 8 Request
  • 9 Bank Transfer

Jio Money क्या हैं

जियो मनी एंड्राइड मोबाइल वॉलेट ऐप है. इसको रिलाइंस जिओ इंफोकॉम द्वारा 2016 में लॉन्च करा गया था. इस एप्लीकेशन से कैशलेस ट्रांजेक्शन, बिल पेमेंट, डीटीएच रिचार्ज और मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं. किसी के बैंक अकाउंट में आप अपने अकाउंट से पैसे ट्रान्सफर आसानी से कर सकते है. यह एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसके द्वारा बैंक खाते से क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से लिंक करके पेमेंट कर सकते हैं.

Jio Money अकाउंट बनाने का तरीका

अब आप सोच रहे होंगे की जिओ मनी कैसे चलाये. इस वॉलेट का इस्तेमाल करने के लिए एक आईडी बनानी पड़ती है. इसके बारे में पूरी डिटेल्स में नीचे बताया गया है.

मोबाइल ऐप पर Par Jio Money Id कैसे बनाये

मोबाइल में जिओ मनी आईडी बनाने के लिए यहाँ दिए गए स्टेप को फॉलो करे.

  • Google Play Store जियो मनी सर्च करे.
  • जियो मनी ऐप पर क्लिक करके डाउनलोड करे.
  • डाउनलोड होने के बाद इनस्टॉल करके जिओ मनी ओपन करे.
  • अपना मोबाइल नंबर सबमिट करे.
  • अब Processed पर क्लिक करे.
  • मांगी गयी डिटेल भर कर Register पर क्लिक करें.
  • आपके मोबाइल पर एक वन टाइम पासवर्ड ( OTP ) आएगा.
  • OTP सबमिट करे. अकाउंट वेरिफाई हो जाएगा.
  • अब अगली स्टेप में आपको अपनी पसंद से 4 डिजिट का MPIN पासवर्ड बनाना है.
  • बधाई हो! आपका जिओ मनी अकाउंट एक्टिवेट हो गया है, इसे इस्तेमाल कर सकते हैं.

Read Also – Jio Prime Membership Kaise Le

वेबसाइट पर जिओ मनी अकाउंट कैसे बनाये

आप डायरेक्ट जियो मनी की वेबसाइट खोलकर भी अपना अकाउंट बना सकते है. इसमें भी आपको अपना जिओ मोबाइल नंबर सबमिट करना होगा.

  • Jio.com साईट खोले.
  • Sign Up पर क्लिक करे.
  • अपना जिओ नंबर डाले और Generate OTP पर क्लिक करे.
  • मोबाइल पर OTP आएगा, उसको वेबसाइट पर मांगी जगह पर सबमिट करे.
  • अब आपको मागी गयी जानकारी भरनी है.
  • जिओ मनी की वेबसाइट पर आपका अकाउंट बन गया हैं.
  • अब आप इसे इस्तेमाल कर सकते है.

Read Also – Online Payment Kaise Kare ATM, Aadhar Card, Net Banking Se

Jio Money ID पर पैसे कैसे Add करे

जिओ मनी आईडी पर पैसे ऐड करने के लिए आप नीचे की स्टेप्स को फॉलो कर सकते है.

  • अपना जिओ मनी आईडी लॉग इन करे.
  • ऊपर Add Money के option पर क्लिक करे.
  • वेबसाइट द्वारा पैसे ऐड करने के लिए रजिस्टर मोबाइल को इंटर करना होगा.
  • मोबाइल ऐप पर अपने आप नंबर दिख जाएगा.
  • अब आप कितना पैसा ऐड करना चाहते हैं, वो इंटर करे.
  • Add Securely पर क्लिक करे.
  • Payment Geteway सलेक्ट करे.
  • पेमेंट में मांगी जानकारी कर प्रोसेस पूरा करे.
  • अब आपके जिओ मनी के वॉलेट में पैसे आ गए होंगे चेक करे.

Jio Money से मनी कैसे ट्रान्सफर करे

अगर आप अपने Jio Money id से किसी के id या बैंक अकाउंट में पैसे ट्रान्सफर करना चाहते है, तो ये काम बहुत आसानी से कर सकते है. इसके लिए निचे दिए गए सभी स्टेप्स को अच्छे से समझ कर फॉलो करे.

  • ऐप को open करे.
  • Money Transfer के ऑप्शन पर क्लिक करे.
  • आपको 3 ऑप्शन दिखेंगे Send, Request और Bank Transfer.
Send

ध्यान रहे जिसे आप Send ऑप्शन द्वारा पैसे भेज रहे है उसका भी जिओ मनी आईडी बनही होनी चाहिए.

  • किसी की आईडी पर पैसे भेजना है, तो Send पर क्लिक करे.
  • जिसे पैसे ट्रान्सफर करने है उसका mobile number इंटर करे.
  • उसका नाम दिखेगा उस पर क्लिक करे.
  • जितना पैसा भेजना है वो डालकर Send पर क्लिक करे.
  • आपके वालेट में आपका बैंक अकाउंट add है तो upi number डालकर पेमेंट करे.
  • या फिर Payment gateway select करके पयेमेंट करे.
Request
  • किसी से अपनी आईडी पर पैसे मंगवाने के लिए Request पर क्लिक करे.
  • उसका number डाले, नाम शो होने पर क्लिक करे.
  • Request Send करे.
Bank Transfer
  • डायरेक्ट किसी के बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करने के लिए Bank Transfer पर क्लिक करे.
  • जिसके अकाउंट में पैसे भेजने है उसका बैंक नाम सेलेक्ट करे.
  • उसके अकाउंट डिटेल्स में Bank Account Number, IFSC Code, नाम और कितना पयेमेंट भेजना है वो डाले.
  • अब Processed To Pay पर क्लिक करे.
  • इसके बाद UPI पिन या Payment gateway सेलेक्ट करके पेमेंट कर दीजिये.

दोस्तों अभी आपने जाना जिओ मनी अकाउंट कैसे बनाये. अगर Jio Money के बारे कोई जानकारी चाहिए या आप कुछ भी पूछना चाहते है, तो आप हमे कमेंट करके पूंछ सकते है. हमे आपके सभी सवालो का जवाब देने में ख़ुशी होगी.

Read Also –

  • What is jio TV app? How To Download Jio TV
  • Jio Phone में Whatsapp Status कैसे देखे ?
  • Jio Sim Ka Number Kaise Check Kare – 4 Tarike
Post Tags: #jio money kya hai#jio मनी क्या है#जिओ मनी क्या है

Post navigation

Previous Previous
उत्तराखंड में कितने जिले हैं और कौन-कौन से हैं
NextContinue
अमेरिका की जनसंख्या कितनी है 2022 में ?

Latest Tech update :-


  1. How To Make Free Money On Google Pay 2022
  2. Online Paise Kaise Kamaye [15 Tarike ] Make Money Online In Hindi
  3. 5000+ Active Sub4Sub Whatsapp Group Link 2022
  4. 10+ Best Instagram Follower badhane Wala Apps 2022
  5. [500+] Comment For Boys Pic On FB Instagram Facebook
  6. 5 Best Online Paise Kamane Ke Tarike
  • Contact us
  • About us
  • Advertisement
  • Guest Post
  • Privacy Policy
  • About Author
Scroll to top
  • Make Money
  • Whatsapp
  • Facebook
  • Instagram
  • Interenet
  • Android Apps
  • Computer Tricks
Search