Skip to content
99techspot.in
  • Blog
  • Bollywood
  • Sites
  • Web Series
  • Hollywood
  • South Movies
  • Entertainment
  • Social Media
Live Chat
99techspot.in
BY : Sultan Singh

आयकर किसे कहते है ? Income Tax In Hindi

Uncategorized

income tax- हम आप को इस पोस्ट में बताने वाले है की आयकर किसे कहते है ? incom tax की जरुरत हमे क्यों है ? क्या incom tax हमारे जीवन में महत्त्व पूर्ण हैं । आज हम आप को इस पोस्ट में इन सब के बारे में जानकारी देने वाले है ।

इतना तो आप को पता ही होगा की incom tax का निर्णय हमारी सरकार ने सही लिया है इस से हमारे जीवन व सरकार को काफी फयदा हुआ है साथ ही हमारे भारत में गरीब रेखा से जो लोग यापन कर रहे है । उन को भी इन सब से काफी फयदा हुआ है ।

अगर incom tax का निर्णय नहीं लिया होता तो भारत में व्यापर करने वाले लोग सालाना रिटर्न फाइल कैसे भरते की उन की कितनी incom आयी है और कितना incom tax कटा है । अगर आप को incom tax के बारे में और जानकारी चाहिए । तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पड़े ।

Read Also – Pan Card Ka Number Check Kaise Kare Asaan tarika

विषय-सूची

  • 1 आयकर किसे कहते है ? What is income Tax In Hindi
  • 2 इनकम टैक्स की गणना कैसे की जाती है –
  • 3 इनकम टैक्स कैसे भरें –
  • 4 इनकम टैक्स कितने प्रकार के होते हैं –
  • 5 1.प्रत्यक्ष कर (direct tax) –
  • 6 2.अप्रत्यक्ष कर (indirect tax) –
  • 7 3.अन्य कर (other taxe) –
  • 8 निष्कर्ष –
  • 9 FAQs –

आयकर किसे कहते है ? What is income Tax In Hindi

आयकर ( income tax ) किसे कहते है – जो सरकार लोगों की आय पर आय में से लेती है आयकर सरकारों के क्षेत्राधिकार के भीतर स्थित सभी संख्याओं द्वारा उत्पन्न वित्तीय आय पर लागू होता है कानून के अनुसार प्रत्येक व्यवसाय और व्यक्ति कर देने या एक कर वापसी के लिए पात्र है और हमें उन्हें हर साल एक आयकर रिटर्न फाइल करना होता है उसे income tax कहते हैं

या

Income Tax हर व्यक्ति के आमदनी इनकम से लिया जाने वाला टैक्स है। साल की पूरी आमदनी में से एक निर्धारित हिस्सा आपको केंद्र सरकार को देना होता है। इस टैक्स को हर व्यक्ति और व्यवसायिक भर सकता है ।

आयकर भरने के लिए आपको साल के आखिर में आईटीआर फाइल करना पड़ेगा इसके जरिए आपके द्वारा दिया गया है केंद्र सरकार के पास पहुंच जाता है। और उस बजट से सरकार अपनी गतिविधियां और अपने देशवासियों के सेवा में लगा देती है।

अगर हर कोई भर सकता है जिसकी इनकम अधिक है इनकम टैक्स भरना बहुत जरूरी है क्योंकि इनकम टैक्स की वजह से लोग सड़कों पर चलते हॉस्पिटल में इलाज करते लगभग इनकम टैक्स के वजह से इन चीजों पर पैसा खर्च किया जाता है.

Read Also – HDFC Bank Net Banking Kaise Register Kare

इनकम टैक्स की गणना कैसे की जाती है –

Income Tax की गणना आप की टेक्स योग्य इनकम पर लागू है स्लेब के आधार पर की जाती है आर्किटेक्ट योग्य आय की जानकारी प्राप्त करने के लिए आपकी आय के सभी स्रोतों सैलरी किराया पूंजीगत लाभ आदिसे कुल आय की जानकारी ली जाती है.

और इसमें से उन कटौतिओ और छोटू को घटाया जाता है जिनके लिए आप पात्र है इनकम टैक्स की गणना करते समय TDS या एडवांस टैक्स के रूप में पहले किए गए भुगतान पर विचार किया जाता है.

Read Also – TIN Full Form In Hindi – TIN क्या होता है? What Is Full Form

इनकम टैक्स कैसे भरें –

हर कोई जो न्यूनतम सीमा तक पहुंचने के लिए पर्याप्त कमाता है क़ानूनी रूप से समय पर अपना कर रिटर्न दाखिल करने के लिए बाध्य है जो लोग समय पर अपना आईटी रिटर्न दाखिल करने में विफल रहते हैं

उन्हें भारत सरकार द्वारा लगाए गए कई दण्डो का सामना करना पड़ता है वे धारा 234 एस के तहत ₹10000 रुपया तक की देरी से दाखिल करने के शुल्क के लिए जिम्मेदार होंगे ।और शेष धारा 234 ए के तहत ब्याज के अधीन होगा ।

पारंपरिक तरीकों की तुलना में ऑनलाइन आयकर दाखिल करना तेज और सरल है क्योंकि करदाता एक ही आवेदन पोर्टल के माध्यम से सभी डेटा और रिटर्न की ऑनलाइन जांच कर सकता है एक करदाता इंटरनेट के माध्यम से करदाताओं के लिए विभिन्न समूह के लिए सभी आवश्यक रूप तक भी पहुंच सकता है.

Read Also – ITC Full Form | How Is The Best Method In GST Act 2017?

इनकम टैक्स कितने प्रकार के होते हैं –

Income Tax तीन प्रकार के होते हैं:-

  • प्रत्यक्ष कर (direct tax)
  • अप्रत्यक्ष कर (indirect tax)
  • अन्य कर (other taxe)

1.प्रत्यक्ष कर (direct tax) –

प्रत्यक्ष कर को किसी व्यक्ति या संस्था के द्वारा सीधा सरकार को चुकाया जाता है डायरेक्ट टैक्स कोई भी दे सकता है जिसकी इनकम अधिक है प्रत्यक्ष टैक्स में आयकर, कैपिटल गेन टेक्स, सिक्योरिटी ट्रांसक्शन टैक्स और गिफ्ट टैक्स कोर्पोरिट टैक्स इत्यादि प्रत्यक्ष में आते हैं.

2.अप्रत्यक्ष कर (indirect tax) –

सेवाओं और उत्पादों पर लगाए जाने वाले टैक्स को अप्रत्यक्ष कहते हैं यह एक ऐसा सरकार का टैक्स है जो हर व्यक्ति द्वारा दिया जाता है चाहे वह गरीब हो या अमीर यह हर वस्तु में जुड़े होते हैं चाहे वह सस्ता सामान हो या महंगे सामान अभी सरकार द्वारा केवल एक अप्रत्यक्ष कर लगाया जाता है उसका नाम जीएसटी है.

जीएसटी – जीएसटी का फुल फॉर्म गुड एंड सर्विसेज पता है यह एक अप्रत्यक्ष है बाद और सेवा में जोड़ा जाता है GST दो प्रकार के होते हैं SGSTऔर CGST इसको दो भागों में बांटा जाता है एक हिस्सा राज्य सरकार तथा दूसरा केंद्र सरकार का होता है GST हर वस्तु पर अप्रत्यक्ष कर लगाया जाता है.

3.अन्य कर (other taxe) –

प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कर के अलावा भी कई प्रकार के टैक्स सरकार द्वारा लिए जाते हैं आइए आज हम इनके बारे में आपको बताते हैं –

  • रोड टैक्स और टोल टैक्स
  • मनोरंजक कर,
  • शिक्षा उपकर,
  • एंट्री कर,
  • व्यवसायिक कर
  • पंजीकरण शुल्क स्टॉप शुल्क
  • प्रॉपर्टी टैक्स

Read Also – IRCTC ID – Irctc Login ID And Password Irctc Share

निष्कर्ष –

उम्मीद करते हैं कि आपको आयकर ( income tax ) किसे कहते है ? के बारे में जानकारी मिल गई होगी कि वह कितने प्रकार के होते हैं तथा Income Tax से संबंधित आपको सारी जानकारी इसपोस्ट में मिल गई होगी और आपकी जो भी प्रॉब्लम होगी वह सॉल्व हो गई हो अगर आपको इससे संबंधित सवाल है तो आप उसके लिए हमें कमेंट करके पूछ भी सकते हैं और साथ ही आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारी हम कैसे लगे धन्यवाद.

FAQs –

Q1. Income Tax कितने प्रकार के होते है ?
Income Tax तीन प्रकार के होते है.
Q2. Income Tax की शुरुआत कब हुई ?
1860 . अंग्रेज अफसर जेम्स विल्सन ने पहला वजट पेश किया.
Q3. भारत में से ज्यादा टैक्स कौन देता है ?
अक्षय कुमार.
Q4. पहला आयकर किसने लगाया ?
पहला आयकर 5 अगस्त 1861 को राष्ट्रपति लिंकन ने राजस्व अधिनियम पर हस्ताक्षर करके पहला संघिये आयकर लगाया । गृहयुद्ध को आगे बढ़ाने के लिए नकदी की तंगी ,लिंकन और कांग्रेस में $ 800 से अधिक वार्षिक आय पर 3% कर लगाने पर सहमति व्यस्त थे.

Read Also –

  • RTGS क्या है ? और RTGS Transaction कैसे करें
  • What Is Gst In Hindi Full Guide 2
  • SGST Full Form | What Is SGST Meaning for Indian states ?
  • Sultan singh
    Sultan Singh

    Hello, My name is Sultan I am a blogger And youtuber. If you are like our website content So keep Visiting For More Interesting Latest Tech updates in hindi. 💙

    View all posts
Post Tags: #आयकर ( income tax ) किसे कहते है ?#आयकर अधिनियम क्या है#आयकर कितने प्रकार के होते हैं#आयकर की धारा 10#आयकर क्या है#आयकर धारा 10(13a)#आयकर धारा 10(14)#आयकर नियमावली pdf

Post navigation

Previous Previous
Freelancing क्या है, Freelancing से पैसे कैसे कमाए?
NextContinue
Changing the iGaming Industry With Mobile Apps

Select Your Topic -
Latest Posts -
  • Types of Cricket Betting Odds: Guide for BeginnersMarch 17, 2025
  • How to Play Aviator at Mostbet Online Casino in IndiaMarch 14, 2025
  • Chhaava Movie Download In Hindi [4K, 1080P, 720P] FreeFebruary 16, 2025
  • Sanam Teri Kasam 2 Movie Review & Story LineFebruary 16, 2025
    • Advertisement
    • Contact us
    • About us
    • Privacy Policy
    • About Author

    Copyright © 2025

    Scroll to top
    • Blog
    • Bollywood
    • Sites
    • Web Series
    • Hollywood
    • South Movies
    • Entertainment
    • Social Media
    Search