29 Greatest Empowering Quotes For Life In Hindi

Very helpful and powerful empowering quotes for life which can change our thoughts, जो हमारे सोचने का नजरिया बदल शकते हे और इसका हमको जीवन में काफी लाभ भी मिलेगा, “चीजे हमको वैसी नहीं दिखती जैसी वह हे लेकिन वैसी दिखती हे जैसे हम खुद हे”
Read also – 100+ Top Marriage Quotes In Hindi – Happy Married Life Quotes- Wedding Wishes Quotes
29 Best Empowering Quotes For Life
1. भाग्य परिवर्तन चाहते हो तो क्या करना हे पर नहीं लेकिन क्या नही करना हे उसपर अधिक ध्यान दो.
2.अधिक पूछने वाला व्यक्ति कभी न कभी बताने वाला जरुर बनता हे.
3. कृपया धन को सही स्थान पर ही रखे इसका स्थान जेब में हे मस्तिक में नहीं.
4. अनमोल तो वही लगता हे जो अभी तक मिला नहीं.
5. किसी पर हक़ जताने से पहले वैसा हक़ उसे भी दो.
6. क्रोध अति चतुर हे केवल कमजोर पर ही बाहर निकलता हे.
7. आप केवल उसको ही समजा सकते हो जो समजना चाहता हे.
8. किसी से कुछ चाहते हो तो उसे कुछ दो भी,यदि उसे कुछ न मिला तो वह भाग जाएगा.
9. जब कोई आपसे बात नहीं करता तब वह आपके बारेमे बात करता हे.
10.जिस relation में सोचकर वार्तालाप करना पड़े वह ह्दय का नहीं मस्तिक का सम्बन्ध होता हे.
11. जहा दुसरो को समजाना कठिन हो वहा अपने मन को समजाने का प्रयत्न करो.
12.जो किसी का मित्र नहीं वह किसीका भी मित्र हो शकता हे.
13. मनुष्य मन को काबू करने के लिए हर प्रयास करता हे और स्वयम इसके हर इशारे पर पूरा जीवन नृत्य करता हे.
14. दिखावा, fight, और छेड़खानी से हमेसा दूर रहे.
15. आनंद किसीका दास नहीं की जो चाहेगा उसके पास आ जायेगा.
16. जब कुछ भी न कर पाओ तब केवल अपने मन को समजावो.
17. Past(बिता समय) अच्छा हो या बुरा उसे भूलने का प्रयत्न करना चाहिए.
18. कोई भी व्यक्ति आपका साथ तब तक देता हे जब तक वह आपसे ज्यादा समर्थ(Capable) नहीं हो जाता.
19. किसी भी चीज को त्यागने का नहीं परन्तु उसे समजने का प्रत्न करो.
20. मन टिकाय – सब कुछ पाया.
21. स्वयं को ज्ञानी समजो लेकिन दुसरो को मुर्ख समजने की मुर्खता मत करो.
22. संसार में बिना स्वार्थ कुछ भी नहीं होता.
23. केवल उसपर ध्यान मत दो जो आपका ध्यान भंग कर रहा हे.
24.हर बड़ी मछली को छोटी मछली को खाने का अधिकार हे, आवश्यकता या विवशता में लिया गया कार्य पाप नहीं होता.
25.जब आप विपरीत दिशा में चलते हे तो अधिक लोग आपकी और देखते हे.
26. शरीफ उतना ही होना चाहिए जितने से किसीको बदमासी करने का मौका न मिले.
27. अपने सामर्थ्य के अनुसार दुसरो की help जरुर करे.
28. अपनी वाणी को प्रभावसाली बनाने के लिए सदा अर्थपूर्ण शब्दों का ही प्रयोग करे.
29. डर उसे ही डराता हे जो स्वयं डरना चाहता हे.
Read also –