हेलो दोस्तों क्या आप जानते हैं गूगल का सबसे महंगा फोन और गूगल का सबसे महंगा मोबाइल कौन सा है और उसकी कीमत क्या है तथा उसमें आपको क्या-क्या फीचर्स स्पेसिफिकेशन बिल्ड क्वालिटी डिजाइन तथा कैसी बैटरी मिलती है उसके बारे में इस पोस्ट में आपको विस्तार से बताने वाले हैं।
गूगल दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है और 2016 17 से गूगल ने अपने स्मार्टफोन लॉन्च करना शुरू किए थे और अब गूगल ने अपने यूजर के लिए 30000 से लेकर लाखों रुपए तक के स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिनमें आपको बहुत ही कमाल की फीचर्स स्पेसिफिकेशन देखने को मिलते हैं साथी गूगल एक टॉप ब्रांड कंपनी है इसलिए इस पर सभी लोग विश्वास करते हैं।
हालांकि मोबाइल के सीरीज में गूगल का मार्केटप्लेस ज्यादा अच्छा नहीं रहा लेकिन गूगल के स्मार्टफोन काफी बेहतरीन होते हैं इससे पहले बताना चाहूंगा कि गूगल का सबसे सस्ता मोबाइल फोन कौन सा है हमने अपने पिछले पोस्ट में Sony का सबसे सस्ता 4G मोबाइल और Samsung का सबसे सस्ता 4G मोबाइल के साथ-साथ Oppo का सबसे सस्ता 4g मोबाइल कौनसा है Samsung का सबसे महँगा मोबाइल & रियल मी का सबसे सस्ता मोबाइल कौन सा है इसके बारे में हमने अपनी पिछली पोस्ट में बताया है और इस लेख में हम जानेंगे कि गूगल का सबसे फ़ोन मोबाइल फोन कौन सा है।
तो चलिए जानते हैं गूगल का सबसे सस्ता मोबाइल कौन सा है और इसकी कीमत क्या है तथा इसमें आपको क्या-क्या फीचर्स स्पेसिफिकेशन देखने को मिलते हैं।
विषय-सूची
गूगल सबसे सस्ता मोबाइल फोन कौन सा है ?
गूगल का सबसे सस्ता फोन Google Pixel 2 है जिसकी कीमत 32हजार के आसपास है इसकी कीमत सभी ऑनलाइन स्टोर पर अलग-अलग है लेकिन सबसे सस्ते में यह अमेजॉन पर मिलता है गूगल pixel 2 Snapdragon 821 के Quad Core, 2.15 GHz प्रोसेसर के साथ आता है ।
और अगर बात करें गूगल के सबसे सस्ते मोबाइल फोन के बिल्ड क्वालिटी और फीचर्स स्पेसिफिकेशन तथा डिजाइन की तो गूगल के प्रोडक्ट में आपको कोई भी कामी नजर नहीं आती यह Full Package स्मार्टफोन है जिसमें आपको सभी फीचर्स देखने को मिलते हैं बस आपको इसमें नोच डिस्पले नहीं मिलती है क्योंकि यह 2018 में लांच हुआ था और उस टाइम किसी भी स्मार्टफोन में लगभग नॉच डिस्प्ले देखने को नहीं मिलती थी।
इस फोन का डिजाइन वैसे तो काफी सिमिलर है लेकिन फीचर्स इसमें आपको बहुत कमाल के मिलते हैं यह दो वेरिएंट्स के साथ उपलब्ध है लेकिन पहले हम इसके हाईलाइट फीचर्स के बारे में जान लेते हैं।
Google PIxel 2 Features Specifications –
Google pixel 2 में आपको काफी बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं किए सिंगल सिम के साथ 3G, 4G, VoLTE, Wi-Fi, NFC सभी को सपोर्ट करता है और अगर बात करें इसके प्रोसेसर की तो इसमें आपको Snapdragon 821 का Quad Core, 2.15 GHz प्रोसेसर देखने को मिलता है जो आपके गेमिंग एक्सपीरियंस को नेक्स्ट लेवल तक ले जाएगा।
चलिए गूगल पिक्सल 2 यानी गूगल का सबसे सस्ता मोबाइल के सभी फीचर्स के बारे में जान लेते हैं उसके बाद इसकी कीमत और वेरिएंट्स के बारे में जानेंगे।
Highlight Features –
- 12.3 MP Rear & 8 MP Front Camera
- Single Sim, 3G, 4G, VoLTE, Wi-Fi, NFC
- Snapdragon 821, Quad Core, 2.15 GHz Processor
- 4 GB RAM, 128 GB inbuilt
- 2770 mAh Battery with Fast Charging
- 5 inches, 1080 x 1920 px Display
- Memory Card Not Supported
- Android v7.1 (Nougat)
गूगल का सबसे सस्ता फोन की कीमत क्या है ?
अब बात करते हैं Google के सबसे सस्ता मोबाइल फ़ोन की कीमत क्या है और इसके कितने वेरिएंट्स गूगल ने लांच करे हैं तो उसकी जानकारी आप नीचे सूचि में देख सकते हैं।
Google Fixel 2 Variants And price in India.
- Google Pixel 2 (64GB) – Just Black – ₹32,990
- Google Pixel 2 (64GB) – Kinda Blue – ₹32,990
अब आप जान गए होंगे कि गूगल का सबसे सस्ता मोबाइल या Google का सबसे सस्ता मोबाइल कौन सा है फोन का प्राइस क्या है और इसके फीचर्स स्पेसिफिकेशन के बारे में आपको जानकारी मिल गई होगी और उम्मीद करते हैं Google के बारे में या Google का सबसे सस्ता फोन के बारे में आपको यह लेख पसंद आया हो ।
और अगर आप 10000 के बजट में 2020 का सबसे बढ़िया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं इसके लिए हमने एक पोस्ट करिए जिसमें हमने Top 10 best smartphones under 10000 के बारे में बताया है।
अगर आपकागूगल का सबसे सस्ता फोन Google ka sabse sasta mobile या गूगल का सबसे पहला सस्ता फोन के बारे में आपका कोई भी सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं और साथी गूगल का सबसे सस्ता फोन कौन सा है पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करें।
Popular Posts-