विश्व में सबसे ज्यादा सोना किस देश के पास है: आपको इस पोस्ट में जानने को मिलेगा की सबसे ज्यादा सोना किस देश के पास है? हम भारतीयों को सोना कितना पसंद है ये तो हमसे ज्यादा कोई नही जानता है. शादी हो या सजावट किसी भी समारोह में सोना हमारे लिए बहुत ही जरूरी है
लेकिन आप अगर किसी बाहरी देश में देखेंगे तो आपको सोने का उपयोग बहुत ही कम मिलेगा या नही ही मिलेगा तो क्या सोना केवल हमारे देश में ज्यादा है ये कभी आपने सोचा है ।
अगर आप सोच रहे है की सोना हमारे देश में ही सबसे ज्यादा है तो फिर आप गलत है. हम सबसे ज्यादा सोना रखने वाले देश की बात करें तो इसमे भारत बहुत पीछे है चलिये जानते है सबसे ज्यादा सोना रखने वाला देश कौन सा है ।
आपको बता दें की कोई भी देश सोना इसलिए रखता है ताकि उनकी अर्थव्यवस्था बनी है और जिसका प्रयोग किसी विपरीत परिस्थिति में किया जा सके ।
Read Also – पाकिस्तान में कुल कितने राज्य है – Pakistan me kul kitne Rajya hain 2022
विषय-सूची
दुनिया में सबसे ज्यादा सोना किस देश के पास है
1. अमेरिका (USA)
सबसे ज्यादा सोना रखने वाला देश अमेरिका है. इस लिस्ट में अमेरिका का नाम पहले स्थान पर आता है अमेरिका एक विकसित और शक्तिशाली देश है जहां पर सबसे अमीर आदमी रहे है ओर तो यह एक अमीर देश भी है ।
भाले ही यहाँ के लोग सोने का आभूषण न पहनते हो लेकिन यहाँ के सरकार के पास बहुत सारा सोना मौजूद है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के अनुसार अमेरिका के पास 8,133 टन सोना है ।
2. जर्मनी
अधिक सोना रखने वाले देश में दूसरा नंबर पर जर्मनी का नाम आता है. ये भी एक विकसित देश है और यहाँ भी सोना 3,381 टन है. यूरोपीय देशों में सबसे ज्यादा सोना जर्मनी के पास ही है ।
3. इटली
तीसरे नंबर पर इटली आता है ये भी यूरोपीय देश है. जिसके पास 2,452 टन सोना है एक रिपोर्ट के अनुसार इटली में विदेशी मुद्रा भंडार में 64 फीसदी सोना है ।
Read Also – भारत में कुल कितने राज्य है 2022 में
4. फ्रांस
फ्रांस के पास गोल्ड भंडार 2,436 टन है. बहुत से देश है जिनको विदेशी मुद्रा भंडार में सोना रखना पसंद आता है ।
5. चीन
हमारे पड़ोसी देश चीन के पास 1,890 टन सोना मौजूद है. पहले इस लिस्ट में चीन रूस के बाद आता था मगर एक रिपोर्ट के अनुसार चीन अपने विदेशी मुद्रा भंडार को बढ़ाने के लिए पिछले तीन साल में 600 टन सोना खरीदा है ।
6. रूस
रसिया दुनिया का सबसे बड़ा देश है जिसकी सीमा एशिया से लेकर यूरोप तक मिलता है. इस देश में सोना उत्पादन किया जाता है रूस के पास रिज़र्व सोना 1,842 टन है ।
7. स्विट्ज़रलैंड
यह देश अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है. स्विट्जरलैंड के पास 1,040 टन सोना है विदेशी मुद्रा भंडार का यह 6 फीसदी है यही एक ऐसा देश है जिसने अपना सोना दूसरे देशों में रखा है ।
8. जापान
जापान आधुनिक तकनीक के लिए जाना जाता है ये देश छोटे-छोटे द्वीपों से मिलकर बना है जिसके पास 765 टन सोना है. 1950 में इस देश के पास 6 टन सोना था लेकिन अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए इस देश ने लगातार सोना खरीदा ।
9. नेदरलैंड
नेदरलैंड एक खूबसूरत देश है जिसके पास सोने का भंडार की बात करें तो इस देश के पास 612 टन सोना है ।
Read Also – भारत के सभी राज्यों के नाम और राजधानी एवं मुख्यमंत्री के नाम
10. तुर्की
9000 BC सोने की खोज इसी देश में हुई थी लेकिन यह देश 10 वें नुंबर पर आता है. इस देश के पास करीब 595 टन सोना है ।
अब ये तो आपलोग ने जान ही लिया है की दुनिया में सबसे अधिक सोना किस देश के पास है ये आपको वर्तमान समय के जानकारी के अनुसार बताया गया है. अब आपके मन में भारत के बारे में जानने की इच्छा तो जरूर हो रहा होगा तो आपको बता दें भारत के पास 558 टन सोना और यह 11 नुंबर पर आता है ।
Read Also – America Mein Kitne Rajya Hai ?
Conclusion –
हम उम्मीद करते है की आप को को हमारी ये पोस्ट विश्व में सबसे ज्यादा सोना किस देश के पास है| जरूर पसंद आयी होगी | हम आशा करते है की आप को इस पोस्ट में आप के सारे सवालो के जवाब मिल गए होंगे | आप को हमारी ये पोस्ट कैसी लगी हमे कमेंट कर के जरूर बताये | |
Read Also – भारत की सबसे लंबी सड़क कौन सी है ?
प्रश्न-उतर:-
Q 1.सबसे ज्यादा सोने का भंडार किस देश में है? |
दिसंबर 2020 तक, संयुक्त राज्य अमेरिका के पास सबसे बड़ा सोने का भंडार था – 8,000 मीट्रिक टन से अधिक सोना। यह जर्मनी के स्वर्ण भंडार के दोगुने से अधिक और इटली और फ्रांस के स्वर्ण भंडार के तीन गुना से भी अधिक था। जितना सोना रिजर्व में है, उसके हिसाब से चीन छठे नंबर पर है, लेकिन सोना ज्यादा हो रहा है। |
Q 2. विश्व का सबसे बड़ा सोने का उत्पादक कौन है? |
अंटार्कटिका को छोड़कर, हर महाद्वीप पर सोने का खनन एक वैश्विक व्यवसाय है, और व्यापक रूप से भिन्न प्रकार और पैमाने की खानों से सोना निकाला जाता है। देश स्तर पर, चीन 2021 में दुनिया का सबसे बड़ा उत्पादक था और कुल वैश्विक उत्पादन का लगभग 9 प्रतिशत हिस्सा था। |
Q 3.भारत में सोने की खान कहाँ है? |
जैसा कि हमें पता है कि भारत में सोने का सबसे अधिक उत्पादन कर्नाटक राज्य में होता है (, कोलार ,हुट्टी और उटी नामक खानों से) और इसके अलावा आंध्र प्रदश और झारखण्ड (हीराबुद्दीनी और केंदरूकोचा की खानों से) के कुछ भागों से भी सोना निकाला जाता हैl सोना आमतौर पर या तो अकेले या पारे या सिल्वर के साथ मिश्र धातु के रूप में पाया | |
Q 4.सोना उत्पादन में भारत का कौन सा स्थान है? |
भारत स्वर्ण भंडार के मामले में 9वें स्थान पर मौजूद है. भारत के पास कुल स्वर्ण भंडार 653 मेट्रिक टन है. इस देश का विदेशी मुद्रा भंडार में सोने का हिस्सा 7.4 फीसदी है. |
Read Also –