दुनिया का सबसे बड़ा सांप कौन सा है हम आप को इस पोस्ट में बताने वाले है की दुनिया सबसे बड़ा सांप कौन सा है ऐसे तो आप को सभी को मालूम होंगे की दुनिया का सबसे बड़ा सांप कौन सा है। क्यों की आज कल संचार पत्र तथा टीवी में लोग देख ते है | आप समझ गए होंगे की हम किस सांप के बारे में बात कर रहे है ।
जी हाँ हम बात कर रहे है । एनाकोंडा’ के बारे में | पहले ये इस धरती पर काफी समय तक रहे हो पर धीरे-धीरे अब विलुप्त हो रहे है। कुछ समय बाद इनका आकर भी शायद इतना न रह पर अब भी एनाकोंडा की कुछ बहुत बड़ी प्रजातियाँ पाई जाती है ।

दुनिया का सबसे बड़ा सांप एनाकोंडा को माना जाता है जिसकी वर्तमान में लगभग 4 प्रजाति आमतौर पर देखने को मिलती है एनाकोंडा की प्रजातियां समय के साथ-साथ विलुप्त होती जा रही है। इस सांप के बारे में आपको जानकारी दैनिक समाचार पत्रों टीवी सीरियल व न्यूज़ पेपर के माध्यम से भी मिलती रहती है।
अगर आप को दुनिया सबसे बड़ा सांप कौन सा है | के बारे में और जानकारी चाहिए तो आप हमारी पोस्ट में अंत तक जरूर पढ़े |
Read Also – भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन सा है जनसंख्या तथा क्षेत्रफल
विषय-सूची
दुनिया का सबसे बड़ा सांप कौन सा है ?
दुनिया का सबसे बड़ा सांप कौन सा है:अगर दुनिया की सबसे बड़े सांप की बात की जाये तो दुनिया का सबसे बड़ा सांप ‘हरा एनाकोंडा’ (Green Anaconda) हैं |जो की एक एनाकोंडा की प्रजाति है । जिसकी वर्तमान में लगभग 4 प्रजाति है.
इसे आम भाषा में आम पानी बोआ, विशाल एनाकोंडा, और सुकरी नाम से भी जाना जाता है|यह नाम लैटिन भाषा के म्यूरिनस शब्द से लिया गया है जिसका मतलब होता है ‘चूहों के शिकार करने के विषय में सोचा जाना’।

बहुत से लोग ऐनाकोंडा को अज़गर तथा अज़गर को ऐनाकोंडा समझ लेते है इस पोस्ट में हम आप की ये कन्फूसिओं भी दूर कर देंगे | आपको बता दें कि यह इनसे मिलते जुलते जरूर होते हैं लेकिन एनाकोंडा से अलग होते हैं। एनाकोंडा अजगर से अकादमी बड़ा और भारी होता है।
Read Also – भारत का सबसे लंबा बांध कौन सा है ?
हरा एनाकोंडा के बारे में जानकारी –
हरा एनाकोंडा एक एनाकोंडा सांपो की सबसे बड़ी प्रजाति होती है| यह कोलंबिया ,त्रिनिदाद और टोबैगो में एंडीज के पूर्व में पाए जाते है। यह मनुष्य के लिए जानलेवा नहीं होते परन्तु ये छोटे जीवो के लिए जमलेवा होता है क्यों की ये छोटे जीवो का शिकार करते है मनुष्यो का नहीं | हरे एनाकोंडा की प्रजाति दक्षिण अमेरिका में पायी जाती है।
ये पानी वाले इलाके में रहना पसंद करते है | क्योकि इनको अच्छे से तैरना आता है इन को ज़मीन पर रहने में परेशानिया होती है | इन को दल-दल जगह पर आवास करना पसंद है जहा पर धीमी गति से पानी हो | यह एक मासा हरी जीव है एनाकोंडा कुछ भी खा सकते है ।
Read Also – सीआरपीएफ क्या है ? CRPF Full Form In Hindi
हरा ऐनाकोंडा का वजन और लंबाई कितनी होती है ?
हरा ऐनाकोंडा दुनिया का सबसे बड़ा सांप है ।वजन में भी यह दुनिया का सबसे भरी सांप में से एक है । अब तक के माप के अनुसार सबसे लम्बा ऐनाकोंडा 28 फिट 44 इंच का पाया गया है । कुछ वैज्ञानिको के अनुसार इस ऐनाकोंडा का वजन 500 पौंड हो सकता है ।हरे ऐनाकोंडा की लंबाई 5.21 मीटर (17.1 फीट) तथा वजन 97.5 किलोग्राम है।
ग्रीन ऐनाकोंडा कहा रहते है ?
ग्रीन ऐनाकोंडा दक्षिण अमेरिका भूमध्य रेखा के करीब उत्तरी भाग में रहते है । ऐसे ये कई देशो में पाए जाते है । ये सांप पानी वाले इलाको में रहना पसंद करते है । क्योकि यह अच्छे तैराक होते है । इन को ज़मीन पर रहना पसंद नहीं है । क्योकि इन से ज़मीन पर घुमा नहीं जाता ।यह सांप दल दल तथा जहा पर धीमा पानी होता है वह पर आवास करना पसंद करते है ।
Read Also – दुनिया का सबसे कम आबादी वाला देश कौन सा है ?
ग्रीन ऐनाकोंडा क्या खाते है ?
ऐनाकोंडा एक मांसाहारी है जो की सारे जीव जन्तुओ को खा सकता है । वो जीव चाहे छोटे हो या फिर बड़े हो । यह सांप जंगल में रहने वाले जीव जैसे – हिरण,जंगली सूअर अदि जीवो का सेवन करता है । एनाकोंडा कंस्ट्रक्टर हैं। इसका मतलब यह है
कि वे अपने भोजन को अपने शक्तिशाली शरीर के कुंडल के साथ मौत के लिए निचोड़ कर मारते हैं। एक बार जब जानवर मर जाता है, तो वे इसे पूरा निगल लेते हैं। वे ऐसा कर सकते हैं क्योंकि उनके पास जबड़े में विशेष स्नायुबंधन होते हैं जो उन्हें अत्यंत विस्तृत खोलने की अनुमति देते हैं। विशेष रूप से बड़े भोजन खाने के बाद, उन्हें हफ्तों तक खाने की आवश्यकता नहीं होगी।
Read Also – भारत का सर्वोच्च पर्वत शिखर कौन सा है ?
निष्कर्ष :-
उम्मीद करते है की आप को इस पोस्ट में मालूम हो गया होगा की दुनिया का सबसे बड़ा सांप कौन सा है | और साथ ही साथ आप को ये भी इस पोस्ट में पता चल गया होगा की ऐनाकोंडा और अज़गर में क्या फर्क है ।
और अज़गर तथा ऐनाकोंडा की पहचान कैसे करे आशा करते है की आप को इस पोस्ट में दुनिया का सबसे बड़ा सांप कौन सा है से जुड़े सवालो के जवाब आप को मिल गए होंगे आप को हमारी ये पोस्ट कैसी लगी हमे कमेंट कर के जरूर बताये ।
FAQ’s (Frequently Asked Questions)
1.दुनिया का सबसे बड़ा सांप कौन सा है? |
हरा एनाकोंडा’ (Green Anaconda) हैं |
2.हरा एनाकोंडा की प्रजाति कौन से देश में पाए जाते है ? |
दक्षिण अमेरिका |
3.हरा ऐनाकोंडा की लंबाई तथा वजन कितना होता है ? |
इस की लंबाई 5.21 मीटर (17.1 फीट) तथा वजन 97.5 किलोग्राम है |
4.दुनिया का सबसे जहरीला सांप कौन-सा है ? |
किंग कोबरा |
5.किन कोबरा कौन से देश में पाए जाते है ? |
भारत |
Read Also –