डीपी (DP) क्या है? DP Full Form क्या है? DP Meaning In Hindi
DP kya hai – दोस्तों आज के इस Social Media Trend में लोगों का बहुत ही ज्यादा मनोरंजन बढ़ रहा है बहुत से ऐसे Social Media Plateform है.
जहां पर लोग अपना समय व्यतीत करते हैं जिसमें से प्रमुख WhatsApp , Facebook , Instagram और भी कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है.

जहां लोग अपना समय व्यतीत करते हैं और यहीं से एक शब्द DP Full Form भी निकल कर आता है जो आज के टाइम में बहुत ही ज्यादा पॉपुलर शब्द बनता जा रहा है
लेकिन यह DP क्या है DP Full Form क्या है लोगों को इसके बारे में बहुत ही कम पता है और जो लोग सोशल मीडिया से भी जुड़े हैं उनमें से भी कुछ लोगों को मालूम ही नहीं है.
आपने लोगों के कमेंट्स में देखा होगा कि लोग लिखते हैं Nice DP , Hot DP या फिर दोस्तों से बात करते हो सुना होगा कि यार तेरी DP बहुत अच्छी है.
तो आखिर यह Full Form Of DP शब्द क्या है लोगों को इसके बारे में पता ही नहीं है तो चलिए आज हम आपको इस आर्टिकल में पूरे विस्तार से बताने वाले हैं.
विषय-सूची
- 1 What Is The DP ?
- 2 DP Meaning In Hindi ?
- 3 What Is The DP Full Form ?
- 4 WhatsApp DP Full Form ?
- 5 Origin Of The Word DP ?
- 6 Benefits Of DP ?
- 7 Words WithSome DP Full Form ?
- 8 Some Frequently Asked Questions ?
- 9 How To Change App DP ?
- 10 How to change DP On Facebook?
- 11 How To Change DP On Instagram ?
- 12 Conclusion
What Is The DP ?
हर क्षेत्र में DP शब्द का इस्तेमाल अलग-अलग रूप में होता है लेकिन हम यहां सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के बारे में बात करें तो DP Meaning in Hindi में इसका मतलब Display Picture होता है.
जैसे हम कोई भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप या फेसबुक पर अपना कोई अकाउंट बनाते हैं तो हमें वहां पर DP (Display Picture) सेलेक्ट करना होता है जो हमारे अकाउंट का DP Icon होता है .
इसे ही हम Profile Picture & Display Picture कहते हैं और इसी के माध्यम से हमारे अकाउंट की पहचान बन जाती है जिससे लोगों को पहचानने में मदद मिलती है.
DP Meaning In Hindi ?
सीधी और आसान भाषा में DP Meaning in Hindi का मतलब Display Picture होता है जो हमारी सोशल मीडिया अकाउंट की पहचान के रूप में कार्य करता है
जिससे लोगों को हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को पहचानने में मदद मिलती है पहले लोग इसे ही Profile Picture के नाम से जानते थे.
लेकिन समय के साथ-साथ यह धीरे-धीरे बदलता गया और इसे अब लोग Display Picture के नाम से जानने लगे यह खासतौर प्रयोग होने वाला शब्द व्हाट्सएप फेसबुक इंस्टाग्राम पर ही ज्यादा देखने और सुनने को मिलता है और लोग अपनी DP को हमेशा चेंज करने में बहुत उत्सुक रहते हैं और कुछ लोग अपना एक ही DP से कई महीनों तक गुजार देते हैं.
Read also – जीडीपी क्या है ? GDP Full Form In Hindi
What Is The DP Full Form ?
सभी सोशल मीडिया अकाउंट जैसे WhatsApp , Facebook , Instagram या अन्य कोई भी हो DP Full Form “Display Picture” ही होता है जो अपनी प्रोफाइल का आइकॉन होता है जिससे लोगों को पहचानने में मदद मिलती है.
WhatsApp DP Full Form ?
WhatsApp एक लोकप्रिय Social Media अकाउंट है जो लोगों के दिनचर्या का एक हिस्सा है लगभग 71% लोग अपने पूरे 24 घंटे में से 20- 30 मिनट इसी पर उपयोग करते हैं.
WhatsApp DP Full Form का मतलब भी WhatsApp Display Picture ही होता है जिसका उपयोग लोग अपनी Profile Picture (PP) अथवा Display Picture (DP) Change करने के लिए करते हैं और इसे बदल सकते हैं और दूसरे अन्य लोगों की Profile Picture (PP) अथवा Display Picture (DP) देख सकते हैं.
Read also – DevOps क्या है ? History Of DevOps हिंदी में Full Explained
Origin Of The Word DP ?
दरअसल बहुत पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उपयोग की जाने वाली प्रोफाइल पिक्चर बहुत ज्यादा दिनों तक Save करके रखते थे.
लेकिन जब से WhatsApp और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लोगों तक पहुंचा लोग अपनी Profile Picture को हर दिन अपडेट अथवा बदलने लगे हैं.
जिससे लोगों को उनके DP अथवा Profile Picture के बारे में राय जानना अच्छा लगा यहीं से PP (Profile Picture) शब्द को बदलकर DP (Display Picture) शब्द की उत्पत्ति हुई.
बहुत पहले WhatsAPP के ना आने के पहले DP शब्द का इस्तेमाल डेक्सटॉप की स्क्रीन पर रखे जाने वाले बैकग्राउंड के लिए उपयोग किया जाता था
Read also – राजनीतिक सामाजीकरण क्या है (Political Socialization)
Benefits Of DP ?
DP यानी Display Picture की दो मुख्य बेनिफिट हैं अगर हम किसी व्यक्ति का Name और Account ID जान जाए तो उसे पहचानने में मदद मिलती है और दूसरा मुख्य कारण यह है.
कि अगर किसी Unknown Person massage वाला व्यक्ति है तो उसकी प्रोफाइल पिक्चर अथवा डिस्प्ले पिक्चर को देखकर हम यह पहचान सकते हैं कि व्यक्ति कौन है और उस व्यक्ति का नाम क्या है
Read also – Sandesh App क्या है ? Sandesh App कैसे Download करे ?
Words WithSome DP Full Form ?
1. | DP | Data Processing |
2. | DP | Dynamic Programming |
3. | DP | Double Play |
4. | DP | Director Of PhotoGraphy |
5. | DP | Dot Pixle |
6. | DP | Data Print |
7. | DP | Digital Pass |
8. | DP | Digital Post |
9. | DP | Democratic Party |
इन सभी DP Full Form वाले शब्द का हम उपयोग उनके क्षेत्र में उपयोग होने वाले शब्द के रूप में उपयोग कर सकते हैं आप जिस भी क्षेत्र में हैं.
अगर आप उस से Related Sentence को शॉर्टकट में लिखना चाहते हैं तो आप इनमें से उस अक्षर अथवा DP Shortcut Word का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Read also – नेटवर्क मार्केटिंग क्या है ? Every Secret of Network Marketing In Hindi
Some Frequently Asked Questions ?
लोग अक्सर Google पर यह Search करते रहते हैं कि WhatsApp DP कैसे चेंज करें Facebook DP कैसे चेंज करें Instagram DP कैसे चेंज करें अथवा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर DP कैसे चेंज करें तो इन सभी सवालों के जवाब हम आपको बताने वाले हैंWhats
How To Change App DP ?
Whats App पर DP ( Display Picture ) चेंज करने के Step निम्न है –
1 – सबसे पहले आपको अपने फोन में WhatsApp को खोलना होगा
2 – उसके बाद आपको ऊपर दाहिनी तरफ 3 Dot पर Click करना होगा
3 – फिर आपको Setting पर क्लिक करना होगा
4 – उसके बाद सबसे ऊपर आपको अपना नाम और Profile Picture दिखाई देगा जिस पर आप को Click करना होगा
5 – फिर आपको अपनी प्रोफाइल पिक्चर वाले आइकॉन पर क्लिक करके अपना पिक्चर सेलेक्ट करना होगा यहां आप अपने गैलरी में जाकर या फिर Take Photo ऑप्शन के द्वारा अपने कैमरे से फोटो Click करके सेव कर सकते हैं
6 – अब आपकी Profile Picture अथवा Display Picture चेंज हो गई है
Read also – FaceApp क्या है? Download और Use कैसे करें?
How to change DP On Facebook?
Facebook पर DP Change करने के निम्न Step है:-
1 – सबसे पहले आपको अपने Facebook App को खोलना होगा
2 – उसके बाद आपको Right Side में ऊपर 3 Dot बॉक्स पर Click करना होगा
3 – सबसे ऊपर आपको अपना नाम और See Your Profile का ऑप्शन दिखेगा उस पर Click करना होगा
4 – फिर आपको अपना DP दिखाई देगा जिस पर आप को Click करना होगा
5 – फिर आपको Click होने के बाद Option मिलेंगे कि आप Update Profile Picture कर सकते हैं आपको यहां फोटो सेलेक्ट करना है और उसके बाद उसे सेव कर देना है
6 – फिर आपकी फोटो DP Profile पर सेट हो जाएगी
Read also – कंप्यूटर क्या हैं ? (what is Computer in Hindi)
How To Change DP On Instagram ?
सबसे पहले आपको अपना Instagram App खोलना होगा
1 – उसके बाद दाहिनी तरफ नीचे अपने Profile Icon पर Click करना होगा
2 – फिर आपको Edit Profile का ऑप्शन मिलेगा उस पर Click करना होगा
3 – उसके बाद आपको Change Profile Picture का ऑप्शन देखने को मिलेगा
4 – फिर आपको Change Photo पर Click करना है और अपना Photo Select करना है
5 – और फिर उसे Save कर देना है अब आपका Display Picture अथवा Profile Picture Save हो चुका है.
Read also – Cloud Storage क्या है ? What is Cloud Storage कैसे काम करता है
Conclusion
हम आशा और उम्मीद करते हैं कि आपको DP शब्द से Related DP Full Form, DP Full Form In Hindi , Full Form Of DP , DP In Hindi , WhatsApp DP Full Form आदि सभी जवाब आपको मिल गए होंगे जो आप जानना चाहते थे.
अगर आपका कोई भी सवाल का जवाब हो तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी DP से रिलेटेड सारे डाउट क्लियर हो जाएं.
Read also –