Computer Speed Kaise Badhaye – 10 Powerful Tips
How To Increase Computer speed in hindi. Computer ki speed slow होना और बीच-बीच में Hang होना एक Common बात है क्योंकि यह Problems कंप्यूटर में आती रहती है लेकिन इन प्रॉब्लम को solve करके Computer ki speed fast कर सकते हैं जी हां दोस्तों आज इसी विषय पर हम बात करने वाले की Computer ki speed Slow होने के मुख्य कारण क्या होते हैं
जिसे laptop Aur Computer speed Slow kyo hoti है और Computer ya laptop हैंग होने लगता है इस पोस्ट में हम बात करने वाले है की कंप्यूटर की Speed slow क्यों हो जाती है और कैसे Computer ki speed kaise Increase कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं कि Computer Ki Speed Kaise Badhaye.

कंप्यूटर या लैपटॉप का डाटा स्टोरेज करने के लिए अलग-अलग Drive बने होते हैं जिसमें एक PC या लैपटॉप की Personal ram होती है और एक HDD हार्ड डिस्क होती है जिसमें हम अपना पर्सनल डाटा store रखते है पर हमारा मेन पार्ट होता है C Drive जिसमें और सॉफ्टवेयर Windows का सारा डाटा Store होता है
तो जितना भी c Drive को खाली रखते हैं उतना ही कंप्यूटर बढ़िया काम करता है लेकिन इसके अलावा भी Computer ki speed slow होने के कई प्रमुख कारण होते हैं जो हम इस पोस्ट में बताने वाले हैं इन Computer ki speed up Tips को Follow करके आप Computer speed आसानी से increase कर सकते हैं
फिर चाहे आप की कंप्यूटर या लैपटॉप की window 7, 8, 8.1 या फिर 10 सभी window पर काम करेगी तो सबसे पहले हम जानते हैं कि Computer ki speed slow होने के मुख्य कारण क्या होते हैं जिसकी वजह से Computer Speed slow हो जाती है
विषय-सूची
Computer Speed Slow होने के 7 प्रमुख कारण
1. कंप्यूटर को Direct button से बंद करना आपके computer ki speed slow होने का कारण हो सकता है जब बंद करने के बाद कंप्यूटर को ऑन करते हैं तो Computer ki speed बहुत Slow हो जाती है
2. कंप्यूटर को On करके Refresh ना करना Computer ki speed Slow होने का कारण यह भी है जब भी आप कंप्यूटर On करते हैं तो सबसे पहले कंप्यूटर को 10 से 15 बार Refresh कर लें उसके बाद ही कंप्यूटर पर अपना कार्य शुरू करें
3. Unwanted Software जिनका आपसे कोई मतलब नहीं है उन सॉफ्टवेयर की वजह से भी आपकी Computer ki speed Slow हो सकती है फालतू को Software कंप्यूटर या लैपटॉप से Uninstall कर दें
4. कंप्यूटर या लैपटॉप के डेस्कटॉप पर ओवर साइज वाले ज्यादा Folder होना भी आपके Computer ki speed slow होने का कारण हो सकता हैं कंप्यूटर पर और over Size वाले Folder को हार्ड डिस्क में रखें
5. कंप्यूटर में Antivirus ना होना Computer ki Speed slow होने का मुख्य कारण है Antivirus Computer के Virus को Remove करने के लिए आपके कंप्यूटर में बॉडीगार्ड का Work करता है
6. Temporary files को Delete ना करना Computer speed Slow होने का कारण है temporary files कंप्यूटर में खुद-ब-खुद बनती जाती है जो C Drive में Store होती है जिससे C Drive का Data बढ़ जाता है
7. सी ड्राइव का स्टोर्स फुल होना Computer ki speed slow कर सकता है कंप्यूटर के जितने भी प्रोग्रामिंग सॉफ्टवेयर Windows का जितना भी Data होता है वह C Drive में Store रहता है तो C drive में अपना किसी भी तरह का पर्सनल डाटा ना रखे
Computer speed slow होने की ये प्रमुख कारण है अब हम बात करेंगे कि Computer ki speed kaise badhaye या Computer speed up कैसे करते हैं जिससे Computer ki Speed fast हो जाए और कंप्यूटर पर काम करने में भी कोई Problem नहीं आये
Computer Speed Increase करने के 5 तरीके How to Increase Speed In Hindi.
Computer ki speed fast करने के लिए आपको इन 5 Computer speed-up tips को Follow करना होगा जिससे आपके Computer की Speed 100% Fast हो जाएगी
Window Command Cleanmgr एक विंडो रन Command है जो कंप्यूटर Temporary internet files, Debug dump Files, Recycle bin, System error memory Dump files, thumbnails, system archived window error Files को Delete कर देती है जिससे Computer ki speed fast हो जाती है तो चलिए जानते हैं की इन Error फाइल्स को कंप्यूटर से कैसे डिलीट करते हैं
1. सबसे पहले Window+r दबाएं
2. आप सर्च बॉक्स में Cleanmgr Type करके Enter कर दें
3. अब आपको C Drive Select करना हैऔर ok button पर Click कर दें
4. अब इन सभी Error files और temporary Files को all select करना है और Ok बटन पर Click कर देना है इसके बाद यह सारे Error files Delete हो जाएंगे जिसे Computer speed up हो जाएगी
2/. Delete Temporary Files:-
Temporary files वह files होती है जब हम इंटरनेट पर काम करते हैं उस के दौरान बन जाती है जिन्हें Delete करना आवश्यक होता है नहीं तो यह virus बन जाते हैं और computer की speed Slow कर देते हैं तो इन फाइल्स को कैसे डिलीट करें
How To Delete Temporary Files on Computer
1. सबसे पहले Window + r दबाएं
2. अब सर्च बॉक्स में % Temp% टाइप करके Enter कर दे
3. अब Ctrl+A दबाकर All Files को Select करके Delete कर दें यह आपके Computer speed up करके fast कर देगा
3. Empty Recycle And Desktop Folder:-
कंप्यूटर की स्पीड स्लो होने के दो कारण यह भी हो सकते हैं recycle और Desktop पर बने फोल्डर, हमें खाली रखनी चाहिए नहीं तो यह computer ki Speed को धीमा कर देते हैं
रीसाइक्लिंग में हमारे Delete किया गया Data होता हैं जिन्हें हमें Delete करना होता है नहीं तो यह Computer ki speed slow कर देता है क्योंकि यह c Drive में होता है
Desktop Folders:-
PC लैपटॉप के डेस्कटॉप पर Extra Folder बिल्कुल ना रखें जिसमें आपका भरपूर डाटा हो, नहीं तो यह आपके कंप्यूटर या लैपटॉप की गति को धीमा कर देता है क्योंकि इसका डाटा भी सी ड्राइव में ही स्टोर होता है और C drive जितना हो सके उतना खाली होना चाहिए तभी हमारा कंप्यूटर सही तरह से काम कर पता है
4/. Delete Unwanted Files Run Command:-
PC या लैपटॉप पर काम करते-करते कुछ Unwanted Files बन जाती है या और कुछ Double Files होती है जिनका हमें पता भी नहीं होता इन Files को डिलीट करने के लिए एक Window Command होती है जिसको इस्तेमाल करने से हमारे Computer speed fast लैपटॉप के स्पीड Increase हो जाती है तो window Command से Delete कैसे करते है
How To Increase Computer Speed.
1. सबसे पहले Window+ R दबाएं
2. अब Prefetch Type करके Enter कर दे
3.अब आपको नए विंडो में Continue पर Click करना है उसके बाद CTRL+A दबाकर All Files को डिलीट कर दें इससे Computer speed fast हो जाएगी
5/. Uninstall Unuseless Software;-
अगर आप अपने Computer की Speed को Fast रखना चाहते हैं तो कंप्यूटर या लैपटॉप पर वही software रखें जो आप इस्तेमाल करते हो और जो एक्स्ट्रा एडवांस Software है उन्हें Uninstall कर दें इससे आपके Computer ki speed में जरूर बदलाव आएगा
क्योंकि यह C Drive में बहुत सारी Ram खा जाते है जिससे C Drive भरा रहता है अगर आप इन सॉफ्टवेयर को Uninstall कर देंगे तो C Drive के लिए थोड़ी जगह मिल जाएगी जिससे आपके Computer ki speed fast हो जाएगी
अगर आप इन Computer speed up Tips को अपने कंप्यूटर के लिए Carefully follow करोगे तो 100% आपके Computer ki speed fast हो जाएगी और ना ही आपका कंप्यूटर हैंग होगा
आशा करता हूं दोस्तों आपको slow Computer ki speed kaise badhaye ya computer speed increase करने के बारे में
आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी To इस पोस्ट को सोशल मीडिया साइट्स और अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें
और कमेंट करके पोस्ट के बारे में अपना विचार यह सुझाव जरूर बताएं।
Popular Posts:-