New Computer खरीदने पहले से क्या देखे ?

computer kharidne se pahle kya dekhe – नया Computer खरीदने से पहले किन किन बातो का ध्यान रखें| आप Computer खरीदने के बारे में सोच रहे हैं और आपको कंप्यूटर के बारे हैं जानकारी नहीं हैं या आपको ये नहीं पता की आखरी हमें कंप्यूटर खरीदते समय कौन सी बातो को ध्यान में रखकर खरीदना चाहिए। तो आज के इस पोस्ट में हम यही सब जानेंगे। जिससे आपको computer खरीदते समय किसी प्रकार की दिकत का सामना नहीं करना पड़ेगा। चाहे आप Laptop ख़रीद रहे हो या Desktop तो चलिए जानते हैं।
Read also – Computer Se Instagram Post kaise Kare
विषय-सूची
- 1 Computer kharidne se Pahle Kya Dekhe ?
- 2 Budget –
- 3 Quality –
- 4 नया Computer खरीदने से पहले इन 8 बातो का ध्यान रखे
- 5 1. Desktop or Laptop ?
- 6 2. नई Computer के Processor के बारे में जानें –
- 7 3. RAM को ध्यान से चुनें –
- 8 4. Hard Dives ध्यान से चुनें –
- 9 5. Mac OS, Windows, or Linux !
- 10 6. Graphics का Selection भी बहुत जरुरी है
- 11 7. Oh, क्या आपको Gaming का भी शौक है ?
- 12 8. New Computer कैसे खरीदें ?
- 13 Brand Warranty and Support –
- 14 Exapandability –
- 15 Disvclaimer:-
Computer kharidne se Pahle Kya Dekhe ?
Budget –
जो सबसे पहले आता है वो हैं Budget हमें अपने Computer को खरीदते समय Budget सेट करना बहुत ही जरुरी हैं। अगर आप किसी Product को खरीदने जाते हैं उससे पहले उस Product के बारे में अच्छी तरह से Research करें। रिसर्च के लिए आप Online Website के मदद से Product की Real Price के बारे में जानकरी ले सकते हैं और साथ ही
जिस भी Company का आप Computer Purchase करना चाहते हैं उसके बारे में Review पढ़ सकते हैं और कंपनी के Official Website पर Visit कर Product के Price के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आप और भी अलग अलग वेबसाइट की हेल्प ले सकते हैं।
Read also – 0x0 0x0 Error Code: How to Fix Windows 0x0 0x0 Error Permanently?
Quality –
दूसरा और सबसे अहम जानकारी है उसके Quality के बारे में अच्छी Knowledge होना, आप जिस भी Company का Computer खरीदना चाहते हैं। उस कंपनी के बारे में अच्छी तरह Research कर ले। और कंपनी के सर्विस के बारे में भी आपको जानकारी होना बहुत ही जरुरी हैं। उसके साथ आप उस कम्पनी के प्रोडक्ट को अलग अलग कंपनी के साथ Compare करें। जिससे आप जिस भी product को खरीदना चाहते हैं उसके डिफ्रेंसेस के बारे में और भी अधिक जानकारी हो जायेगा।
Read also – VPN kya Hota Hai? और इसे क्यों Use करना चाहिए
नया Computer खरीदने से पहले इन 8 बातो का ध्यान रखे
नया Computer खरीदने से पहले किन किन बातो का ध्यान रखें |New Computer खरीदना एक आसान काम नहीं है, और आज के time में आप कोई ऐसी machine नहीं खरीदना चाहेंगे, जो की एक दो साल में आपके काम की ना रहे. इसलिए computer लेने से पहले आपको कुछ चीज़ें जरूर ध्यान में रखनी चाहिए. आज मैं आपको ऐसी ही चीज़ें बताने जा रहा हूँ.
1. Desktop or Laptop ?
ये एक simple सी choices में से एक है, और इससे आपके cost में बहुत बड़ा फर्क पड़ेगा. और खर्च में भी, जो शायद अभी आपको नहीं पता चलेगा. अगर आपके लिए desktop or laptop दोनों एक ही काम करते हैं, तो मेरे ख़याल से desktop लेना better है क्योंकि वो cheaper (सस्ता ) है, हालांकि ये size में बड़ा है, but इससे कुछ ज्यादा फर्क नहीं होगा. But अगर आपको small hardware में बहुत से components को store करना है, और उसे ले कर एक जगह से दूसरी जगह जाना है, तो laptop better है.
2. नई Computer के Processor के बारे में जानें –
एक new computer लेने से पहले ये जरूर देख लें की आप कैसा processor ले रहे हैं.
सरल शब्दों में कहा जाये तो processor computer का brain होता है. अगर आपको एक fast computer चाहिए, जो की programs को बहुत तेज़ी से load करता है, tasks को बहुत जल्दी करता है, और आपको wait नहीं करवाता, तो आपको सबसे strongest processor लेना चाहिए. और कौन ऐसा नहीं चाहता. आपको बस processor की details को अच्छे से जान कर processor select करना होगा. कुछ अच्छे processors में से एक है Intel.
- Dual Core – अगर आप generally home use के लिए new computer लेना चाहते है तो यह आपके लिए best option होगा.
- i3 Processor – आप यदि home के साथ साथ office के भी work करना चाहते है and कुछ high end multimedia software like photoshop,coreldra etc use करना चाहते है तो यह आपके लिए best होगा.
- i5 Processor –आप यही home में gaming का मजा लेना चाहते है and High quality game, videos and software use करना चाहते है तो यह option best होगा.
- i7 Processor – professional work के लिए यह एक best option हैं|
Read Also – Laptop Computer Me screenshot kaise le
3. RAM को ध्यान से चुनें –
New Computer लेने से पहले ये जरूर जानें की आपको कितना RAM चाहिए.
जिस तरह एक computer के processor cores उसकी multitasking की speed and ability में असर डालते हैं, वैसे ही Random Access Memory, or RAM, का amount भी computer की multitasking करने की speed और capacity को affect करता है. RAM basically एक छोटा, extra-fast form of memory (like L1, L2, or L3 cache, but bigger and slower) होता है. ये आपकी files को temporary रूप से save करता है.
आज के time में RAM को Gigabytes में measure किया जाता है. ज्यादा RAM होने से आपका computer ज्यादा files store कर के भी speed maintain कर पाएगा. हालांकि, RAM में बहुत काम data store किया जा सकता है, ये hard drive पे अपनी data के लिए depend करता है.
- 2 GB RAM – Normally use for dual core etc.
- 4 GB RAM – Medium use के लिए best होगा,आप I5 and I3 के साथ use कर सकते है.
- 8 GB RAM – Professional use के लिए अच्छा option होगा.
4. Hard Dives ध्यान से चुनें –
आप अपना computer किस काम के लिए use करेंगे, ये ही आपके hard drive की size को determine कर सकते है.
हर computer को data storage की जरुरत होती है,क्योंकि RAM जो भी save करता है, वो hard drive में ही जाता है. अगर आप computer में बहुत सी चीज़ें store करना चाहते हैं, तो जितना ज्यादा हो सके, उतने ज्यादा Gigabytes या Terabytes का hard drive लें.अगर आप अपने computer पे बहुत से applications रखना चाहते हैं, और ज्यादा media नहीं रखना चाहते, तो कम memory वाला hard drive लें, और पैसे बचाएँ. अगर आप एक fast computer maintain करना चाहते हैं, और आपके पास sufficient money भी है तो ज्यादा memory वाले hard drives या flash hard drives use करें.
Read Also – कंप्यूटर क्या हैं ? (what is Computer in Hindi)
5. Mac OS, Windows, or Linux !
अपने computer का operating system बहुत carefully select करिये. मेरे ख़याल से, आप वो ही operating system use करें जिसे use करने की आपको आदत है. क्योंकि new operating system के साथ adjust करना मुश्किल हो सकता है.अगर आप को Linux Operating system use करना आता है, तो आपको सोचने की जरुरत ही नहीं है. आप वही use करें. अगर आप एक east to use system चाहते हैं, तो Mac Operating system try करें. अगर आपको अपने computer पे अच्छा control चाहिए,तो Windows आपके लिए अच्छा option है. आपको जो भी operating system चलाना आता है, better है की आप उसका ही use करें, क्योंकि आपको हर software, हर operating system के लिए मिल जायेगा.
6. Graphics का Selection भी बहुत जरुरी है
Computer बनाने वाले अपने computer की screen पे हमेशा stickers लगा देते हैं, की उन्होंने कौनसा graphic card उस computer में use किया है जैसे की AMD और NVIDIA graphics cards. हम में से ज्यादातर लोग उसको ध्यान नहीं देते, but ये एक crucial चीज़ है. आपको gaming के लिए, heavy software के लिए, graphic card का selection ध्यान से करना चाहिए.
अगर आप graphic card के बारे में ज्यादा जानना चाहते हैं तो PassMark की site check कर सकते हैं.
Read Also – Laptop Computer ki brightness kaise kam karen
7. Oh, क्या आपको Gaming का भी शौक है ?
अगर आप computer को gaming के लिए use करना चाहते हैं, तो बहुत carefully अपने components का selection करें. अगर आपको latest games खेलने हैं, जो की high technology use करके बनाए जाते हैं, तो आपको एक high-performance machine लेनी चाहिए. Modern games space भी बहुत ज्यादा लेते हैं, तो आपको hard drive भी ज्यादा memory का लेना चाहिए. इन games का processing power भी high होता है, इसलिए heavy-hitting processor जरुरी हैं.
8. New Computer कैसे खरीदें ?
सबसे पहले तो computer एक बहुत ही expensive machine है, इसलिए इसे खरीदने के लिए धैर्य (Patience) जरुरी है. Technology बहुत ही जल्दी बदल जाती है. आप आज जो computer खरीद रहे हैं, हो सकता है, कल उससे भी अच्छा computer उससे भी कम price पे available हो जाये.इसलिए computer लेने से पहले बहुत अच्छे से research करें, और अपनी जरुरत के हिसाब से best computer select करें.
Brand Warranty and Support –
मान लीजिए आप जिस भी कंपनी का प्रोडक्ट खरीद रहें हैं उसका Feature और Quality अच्छा भी हो। परन्तु ये भी तो हो सकता हैं हम जिस Product को Purchase कर रहें हैं उसका Warranty or Support सही न हो। इसलिए हमें इस बात को भी बहुत ज्यादा ध्यान में रखना हैं
इसके लिए आप ये चेक कर ले की हम जिस Brand के Laptop या Desktop खरीद रहे हैं उसका Software और Driver easily Download कर सकते हैं या नहीं क्या उस Computer का BIOS Support मिल रहा हैं क्यों की कंप्यूटर के लिए Support बहुत ही ज्यादा जरुरी हैं हम जिस कंपनी को डेस्कटॉप या लैपटॉप खरीद रहे हैं उसका Component Market में available हैं ?
Read also – How to Download PikaShow App for PC?
Exapandability –
Desktop हो या Laptop Expandability दोनों के लिए बहुत ही जरुरी हैं हमें ये जानकारी अवश्य होना चाहिए की जो हम प्रोडक्ट खरीद रहीं हैं वो आगे Future में Upgrade कर सकते हैं? क्योकि दिन प्रतिदिन Software और भी heavy होते जा रहे हैं जिससे आगे चलकर हमारे कंप्यूटर में अगर और भी RAM या Hard disk की आवश्यकता पड़े तो हम उसे और भी बढ़ा सके।
उसके लिए हमें कंप्यूटर खरीदते ये जरूर पता कर ले। की हम उस कंप्यूटर में RAM के या Hard disk के लिए Extra Slot हैं या नहीं। क्योकि आगे चलकर Future में हमें उसका जरुरत पड़ने वाला हैं। और हमें अपने Computer में available Port पर भी Focus करना हैं
Disvclaimer:-
हम उम्मीद करते है की आप को इस पोस्ट में पता चल गया होगा की Computer kharidne se pahle kya dekhe रखें|तो हमे कौन कौन सी बातो का ध्यान रखना चाहिए | अगर आपम को ये पोस्ट पसंद आयी हो तो ये पोस्ट अपने दोस्तों को शेयर करे | आप को ये पोस्ट कैसी लगी हमे कमेंट कर के जरूर बताये | |
Read also –