Bitcoin Kya Hai ? बिटकॉइन से जुडी पूरी जानकारी हिंदी में! – 2022 RIGHT
Bitcoin Kya Hai?: Bitcoin ब्लॉकचैन पर आधारित एक decentralized Cryptocurrency है जो की पूरी तरह से स्वतंत्र है और जिस पर किसी का भी control नहीं है और ना ही किसी अथॉरिटी के जरिए इसकी देखभाल की जाती है
जिनको ब्लॉकचैन तकनीक के बारे जानकारी है वह जानते है की Bitcoin Kya Hai? और bitcoin की भविष्य में क्या मूल्य होगा, और इसके लाभ क्या है अगर आप भी cryptocurrency में investment करते है
तो आपको भी थोड़ी बहुत चिंता जरूर होती होंगी, cryptocurrency के भविष्य के बारे, तो आज के इस पोस्ट में हम बिटकॉइन अलग अलग पहलुओं पर बात करेंगे, और आपको बिटकॉइन से जुडी समस्त जानकारी विस्तार से बतायंगे |

अभी हम 21वी शताब्दी में जीवन व्यतीत कर रहे है और यहाँ पर मुद्रा का रूप दिन बा दिन बदलता जा रहा है जैसे की अगर पहले के समय में हम वस्तु के बदले वस्तु की अदला बदली करते थे और इसके बाद बाद सोना और इसके बाद पेपर currency का उसे करते थे
और अभी भी करते है परन्तु आने वाले समय में हम सभी डिजिटल currency का उपयोग करेंगे | आज के समय में cryptocurrency के मार्केट में 2000+ से भी ज्यादा प्रकार की क्रिप्टोकोर्रेंसी उपलब्ध है परन्तु इस मार्केट में Bitcoin सभी क्रिप्टोकोर्रेंसी का किंग है
Read also – What Is GNU Full Form ? GNA ka Full Form
विषय-सूची
Bitcoin किसने बनाया था ?
Bitcoin ब्लॉकचैन तकनीक पर आधारित एक decentralized क्रिप्टोकोर्रेंसी जिसको कुछ वर्षो पहले 2009 में satoshi Nakamoto ने introduce किया था और कुछ साल बाद सन 2017 में यह एक दम से पॉपुलर हो गई और आज के समय में यह क्रिप्टोकोर्रेंसी की दुनिया की किंग है
परन्तु अभी भी इस currency से introduce करने वाले व्यक्ति का कुछ भी बता नहीं चला है की satoshi nakamoto कौन था? वह एक अकेला व्यक्ति था, या व्यक्तियों का समूह था विद्वानो यह दवा करते है की satoshi nakamoto के पास लगभग 1मिलियन bitcoin थे |
Read also – Dark Web क्या है कैसे काम करता है पूरी जानकारी
Bitcoin Kya Hai?
Bitcoin Kya Hai? एक डिजिटल क्रिप्टोकोर्रेंसी है जिसको कुछ वर्ष पहले 2009 में satoshi nakamoto ने शुरु किया था उन्होंने peer-to-peer इलेक्ट्रॉनिक कैश सिस्टम के बारे हमें 9 page के एक डॉक्यूमेंट में bitcoin के बारे में समझाया था
चूँकि बिटकॉइन एक फुल्ली डिजिटल करेंसी है जिस पर किसी भी थर्ड पार्टी कंपनी या संस्था या किसी देश का अधिकार नहीं है और बिटकॉइन का ना कोई रूप है और ना कोई आकार है और ना ही आप इसे छू सकते हो |
Note : भारत में बिटकॉइन का उपयोग या लेनदेन कानूनन अपराध है तो आप अगर एक भारतीय है तो आप बिटकॉइन नहीं खरीद सकते है |
बिटकॉइन एक ऐसी मुद्रा है जिसका मूल्य डिमांड और सप्लाई के आधार पर कम ज्यादा होता रहता है
Read also – TPA Full form in Hindi – टीपीए का अर्थ/मतलब क्या है?
बिटकॉइन काम कैसे करता है?
Bitcoin Kya Hai? बिटकॉइन cryptography के सिद्धांत पर काम करता है चलिए इसे थोड़ा सरल और आसान से शब्दों में समझते है. अगर आपको किसी को पैसे देना है तो आप उसे डायरेक्ट जाकर कैश दे सकते है या फिर बैंक ट्रांसफर कर सकते है जहाँ पर आप बैंक में जाकर अपने अकाउंट से उसके अकाउंट में पैसे भेज सकते है. चूँकि बिटकॉइन एक डिजिटल करेंसी है और इस पर किसी का अधिकार भी नहीं है
अगर आप बिटकॉइन खरीदना चाहते है या बिटकॉइन का उपयोग करना चाहते है तो आपको पहले blockchain में अपना एक wallet या अकाउंट बनाना पड़ेगा | Blockchain में अकाउंट बनाने पर आपको एक uniqe address या url मिलता है जिसके जरिए आप किसी से बिटकॉइन recieve और send कर सकते है
तो आप अगर किसी को बिटकॉइन send करना चाहते है तो आप उसे डायरेक्ट अपने ब्लॉकचैन के wallet से pay कर सकते है इसमें आपके और recieve करने वाले के बीच में transcation होगा |
Read Also – DevOps क्या है ? History Of DevOps हिंदी में Full Explained
बिटकॉइन कैसे ख़रीदे?
बिटकॉइन कोई फल या सब्जी नहीं है जिसे आप किसी दुकान से खरीद सकते है आप बिटकॉइन को दो तरह से प्राप्त कर सकते है पहला तरीका है बिटकॉइन माइनिंग और दूसरा है आप किसी ऐसे व्यक्ति से बिटकॉइन खरीद सकते हो जिसके पास बिटकॉइन है और उसे बेचना चाहता है. आप उसे लोकल करेंसी देंगे और इसके बदले वह आपके ब्लॉकचैन wallet में उपलब्ध बिटकॉइन आपके wallet में ट्रांसफर कर देगा |
Read Also – नेटवर्क मार्केटिंग क्या है ? Every Secret of Network Marketing In Hindi
Conclusion:-
हम आशा करते है की आप को इस पोस्ट में समझ आ गया होगा की Bitcoin Kya Hai? क्या है| आप को आप के सरे सवालो के जवाब इस पोस्ट में मिल गए होंगे | मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आयी होंगी अगर आप हमारे द्वारा दि गई यह जानकारी पसंद आयी तो इसे शेयर जरूर कीजिए और अपने विचार comment कर बताए| |
Read also –