क्या आपको पता है Bharat ki sabse lambi nadi kaun si hai भारत की सबसे लंबी नदी तथा भारत की सबसे बड़ी नदी कौन सी है और यह कहां से कहां तक बहती है तथा इसकी लंबाई कितनी है एवं भारत की सबसे बड़ी नदी कितने राज्यों से होकर गुजरती है इन सभी सवालों के जवाब आपको इस लेख में बताने वाले हैं ।
मुख्य था भारत में 4 नदी प्रणालियां है जो उत्तर भारत में सिंधु मध्य भारत में गंगा तथा उत्तर पूर्व भारत में ब्रह्मा पुत्र एवं प्रायद्वीप भारत में कावेरी नर्मदा महानदी जैसी नदियां नदियों प्रणालियों का निर्माण करती है भारत में लगभग 40 प्रमुख नदियां है जो विस्तृत रूप से नदियों की प्रणालियों में है ।
लेकिन हमारा प्रश्न है कि भारत की सबसे बड़ी नदी तथा भारत की सबसे लंबी नदी कौन सी है और इसकी लंबाई कितनी है तथा यह कितने राज्यों से होकर गुजरती है तो इसके बारे में आपको इस लेख में विस्तार से बताने वाले हैं तो चलिए जानते हैं ।
- भारत का क्षेत्रफल कितना है पूरी जानकारी
- भारत का सबसे बड़ा शहर कौन सा है (जनसंख्या & क्षेत्रफल)
- वर्तमान में भारत के रेल मंत्री कौन है 2020 में
भारत की सबसे लंबी नदी कौन सी है ?
एशिया तथा भारत की सबसे लंबी नदी सिंधु नदी है जो पाकिस्तान भारत जम्मू कश्मीर और चीन पश्चिम दिवस के माध्यम से बहती है सिंधु नदी का उद्गम स्थल तिब्बत के मानसरोवर निकट केट सिन-का-बाब नामक जलधारा से निकलती है सिंधु नदी की लंबाई 3180 (2880) किलोमीटर है यह नदी तिब्बत और कश्मीर के बीच बहती है और नागा पर्वत के उत्तरी भाग से घूमकर दक्षिण पश्चिम में पाकिस्तान से होकर गुजरती है तब जाकर यह अरब सागर में मिलती है यह भारत की सबसे लंबी नदी पाकिस्तान की राष्ट्रीय नदी और सबसे लंबी नदी है।
सिंधु नदी पाकिस्तान भारत तथा चीनी जनवादी गणराज्य और भारत के प्रमुख राज्य पंजाब की प्रमुख नदी मानी जाती है सिंधु नदी की सहायक नदियां में बाएं और से ज़ांस्कर नदी, सुरु नदी, सुन नदी, झेलम नदी, चिनाब नदी, रावी नदी, ब्यास नदी, सतलज नदी, पानजनाद नदी और दाएं और से श्योक नदी, हुनजा नदी, गिलगित नदी, स्वात नदी, कुनार नदी, काबुल नदी, कुर्रम नदी, गोमल नदी,, झोब नदी मिलती है यह सभी नदियां सिंधु नदी के सहायक नदियां हैं ।
सतलाज एवं सिंधु नदी के संगम के पास सिंध का जल से बड़े पैमाने में सिंचाई के लिए उपयोग में लाया जाता है सन 1932 में शक्कर में सिंध नदी पर लायड बांध बना गया है जिसके द्वारा 50 लाख से ज्यादा एकड़ भूमि की सिंचाई के लिए की जाती है ।
जहां भी सिंधु नदी का जल सिंचाई के लिए उपलब्ध है वहां गेहूं की खेती का प्रमुख स्थान है इसके अतिरिक्त कपास एवं अन्य अनाजों को की भी खेती होती है तथा ढेरों के लिए 4 गाय हैं सिंधु नदी हैदराबाद के आगे 300 वर्ग मील का डेल्टा बनाती है ।
उम्मीद है आप इस लेख में जान गए होंगे कि भारत की सबसे बड़ी तथा सबसे लंबी नदी कौन सी है तो अब हम भारत की सबसे लंबी नदी सिंधु के बारे में कुछ जरूरी प्रश्न सवाल जानेंगे जो अक्सर परीक्षाओं में पूछे जाते हैं यह आपके लिए काफी उपयोगी हो सकते हैं अगर आप 1 छात्र हैं ।
सिंधु नदी के बारे में कुछ जानकारी
1. भारत की सबसे लंबी नदी कौन सी है
Ans. सिंधु नदी ।
2. भारत के सभी लंबी सिंधु नदी की लंबाई कितनी है
Ans. कुल लंबाई 2880 किलोमीटर है।
3. सिंधु नदी का उदगम स्थल कहां है
Ans. तिब्बत का मानसरोवर सिन-का-बाब ।
4. सिंधु नदी किस सागर में गिरती है
Ans. अरब सागर में ।
तो दोस्तों उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया होगा कि भारत की सबसे लंबी नदी तथा भारत के सबसे बड़ी नदी कौन सी है ।
और यह किन किन देशों से होकर गुजरती है तथा इसका उद्गम स्थल कहां है इन सभी सवालों के जवाब इस लेख में हमने विस्तार से बताएं हैं ।
अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें और अपने सुझाव कमेंट में जरूर साझा करें ।
Related posts –