क्या आप जानते हैं Bharat ka sabse lamba bandh भारत का सबसे लंबा बांध कौन सा है एवं वह किस राज्य में स्थित है तथा भारत का सबसे लंबा बांध इसकी स्थापना कब हुई थी और यह किन नदियों के संगम से मिलकर बना है इन सभी सवालों के जवाब इस लेख में आपको विस्तार से बताने वाले हैं ।
हमें अपनी पिछली पोस्ट में बताया था कि भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन सा है और भारत का सबसे ऊंचा एवं बड़ा बांध कौन सा है और इस लेख में हम जानेंगे कि भारत का सबसे लंबा कौन सा है।
बांध को साधारण भाषा में डैम भी कहा जाता है एक बांध किसी नदी या जिल एवं नालो का पानी एकत्रित करके जहा रोका जाता है और वह एक मिलकर पानी का बहुत बड़ा समूह बनाता है उसे डैम कहते हैं बांध एवं डैम के पानी का उपयोग बिजली बनाने हेतु किसानों को खेतों में तथा अन्य जरूरी कामों में उपयोग में लाया जाता है
लेकिन हमारा विषय है कि भारत का सबसे लंबा बांध कौन सा है तथा यह किस राज्य में स्थित एवं इसकी लंबाई कितनी है और यह किन नदियों से मिलकर बना है तो चलिए जानते हैं भारत के सबसे लंबे बांध के बारे में
भारत का सबसे लंबा बांध कौनसा है ?
भारत का सबसे लंबा बांध हीराकुंड बांध है जो भारत के राज्य उड़ीसा के संबलपुर जिले में स्थित है इस बांध की लंबाई लगभग 26 किलोमीटर से ज्यादा है हीराकुंड बांध महानदी के संगम पर बना है जिसका एक चोर छत्तीसगढ़ की ओर लगता है।
हीराकुंड बांध मानव निर्मित भारत का सबसे लंबा बांध है 1957 में महानदी पर निर्मित यह बाँध संसार के सबसे लंबे बांधों में से एक है इसके जलाशय की तट रेखा 639 किमी० लम्बी है इस बांध को बनाने में मृदा कंक्रीट एवं अन्य सामग्री इस्तेमाल हुई जिससे कश्मीरी से कन्याकुमारी तक तथा अमृतसर से डिब्रूगढ़ तक करीब 8 मीटर चौड़ी सड़क बनाई जा सकती थी
तो आप अंदाजा लगा सकते हैं हीराकुंड बांध भारत का कितना विशालकाय एवं भारत का सबसे लंबा बांध है हीराकुंड बांध की लंबाई 4801मीटर है जिसमे 810 करोड़ घन मीटर जल संचित होता है इसका उद्देश्य बाढ़ नियंत्रण एवं विद्युत उत्पादन करना है। यह बांध विश्व का सबसे बड़ा बांध है। हीराकुंड परियोजना पर हीराकुंड के अलावा दो और बांध उपस्थिति है। जीने naraaj बांध तथा tikkarpada बांध
अब हम भारत के सबसे बड़ा बांध तथा भारत के सबसे लंबे बांध के बारे में कुछ जरूरी सवाल जवाब जानेंगे जो अक्सर भारत उत्तराखंड की भर्तियों परीक्षा में पूछे जाते हैं
हीराकुंड बांध के बारे में जानकारी
1. भारत का सबसे बड़ा बांध कौन सा है ?
Ans. भारत का सबसे बड़ा बांध हीराकुंड बांध है
2. हीराकुंड बांध किस राज्य में स्थित है?
Ans. हीराकुंड बांध भारत के उड़ीसा राज्य के संबलपुर जिले स्थित है
3. हीराकुंड बांध की लंबाई कितनी है ?
Ans. इस बांध की लंबाई लगभग 26 किलोमीटर है।
4. हीराकुंड बांध किस नदी से मिलकर बना है ?
Ans. यह महानदी से मिलकर बना है।
तो दोस्तों उम्मीद है अब आप जान गए होंगे कि भारत का सबसे बड़ा बांध कौन सा है एवं भारत का सबसे लंबा बांध कौन सा है तथा यह किस राज्य में स्थित है तथा भारत के सबसे लंबे बांध की लंबाई कितनी है।
इन सभी सवालों के जवाब इस पोस्ट में विस्तार से बताएं तो अगर आपका भारत के सबसे लंबे बांध से संबंधित कोई भी सवाल या सुझाव है तो कृपया करके कमेंट में जरूर साझा करें और इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।
Popular Posts –
- विश्व और भारत का सबसे ऊंचा जलप्रपात कौनसा है
- भारत के सभी राज्यों के नाम और राजधानी एवं मुख्यमंत्री के नाम
- भारत का सबसे बड़ा बांध कौन सा है ?
Nice Information