क्या आप जानते हैं भारत का सबसे बड़ा बांध कौन सा है और किस राज्य में स्थित है इसकी लंबाई और ऊंचाई तथा भारत के सबसे बड़े बांध की स्थापना कब हुई इन सभी सवालों के जवाब एवं भारत के सबसे बड़े बांध के बारे में इस लेख में आपको विस्तार से बताने वाले हैं ।
बांध को साधारण भाषा में डैम भी कहा जाता है डैम मैं कहीं नदियों और झीलों का पानी एकत्रित होकर एक समूह बनाता है उसमें एकत्रित पानी का उपयोग बिजली उत्पन्न करने के लिए और किसानों को कृषि के लिए एवं अन्य कार्यों में उपयोग में लाया जाता है ।
भारत का सबसे बड़ा बांध और भारत का सबसे ऊंचा बांध एवं विश्व का सबसे बड़ा बांध कोनसा है इसके बारे में खासकर स्कूल के एवं भर्तियों की परीक्षाओं में सवाल पूछा जाता है तो अगर आप जानना चाहते हैं भारत का सबसे बड़ा बांध कौन सा है और इसकी ऊंचाई लंबाई एवं इसकी स्थापना कब हुई है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें ।
तो इस लेख में हम आपको बताएंगे कि भारत का सबसे बड़ा बांध एवं भारत का सबसे ऊंचा बांध कौन सा है Bharat ka sabse bada bandh कौनसा है।
- Rdx Full Form In Hindi आरडीएक्स की फुल फॉर्म क्या है
- ITI Full Form In Hindi आईटीआई का फुल फॉर्म क्या है
विषय-सूची
भारत का सबसे बड़ा बांध कौन सा है ? सबसे बड़ा बांध और भारत का सबसे ऊंचा बांध
तो सबसे पहले ही जानेंगे कि भारत का सबसे ऊंचा बांध कौन सा है और भारत का सबसे बड़ा बांध कौन सा है और यह किस राज्ये में स्थित है एवं इनकी स्थापना एवं अन्य जानकारी इस लेख में जानेंगे
भारत का सबसे बड़ा बांध कौन सा है ?
टिहरी बांध का इतिहास –
टिहरी बांध टूटने से होनेे वाले संसय –
उम्मीद है आप जान गए होंगे कि भारत का सबसे बड़ा बांध और भारत का सबसे ऊंचा बांध कौन सा है टिहरी बांध से संबंधित सवाल अक्सर उत्तराखंड के भर्तियों की परीक्षाओं एवं Gk में पूछे जाते हैं जो निम्न प्रकार से है और इनके बारे में आपको इन प्रश्नों के उत्तर आपको जरूर पता होना चाहिए तो टिहरी बांध के बारे में प्रश्न उत्तर निम्न प्रकार से है
भारत का सबसे बड़ा बांध टिहरी बांध के बारे में सवाल जवाब
1. भारत का सबसे बड़ा बांध कौन सा है ?
उतर – भारत का सबसे बड़ा बांध टिहरी बांध है
2 . भारत का सबसे ऊंचा बांध कौन सा है?
उतर – भारत का सबसे ऊंचा बांध टिहरी बांध है
3. टिहरी बांध की ऊंचाई कितनी है ?
उतर – टिहरी बांध की कुल ऊंचाई 261 मीटर है और इसे विश्व का पांचवा सबसे ऊंचा बांध पी माना जाता है
4. टिहरी बांध का निर्माण कार्य कब पूरा हुआ ?
उतर – इसके निर्माण का कार्य 2006 में पूरा हो गया
5. टिहरी बांध को किस नाम से जाना जाता है ?
उतर –टिहरी बांध को स्वामी रामतीर्थ सागर के नाम से भी जाना जाता है
6. भारत के सबसे बड़े बांध टिहरी बांध की ऊंचाई तथा लंबाई कितनी है
उतर – टिहरी बांध की ऊँचाई 260.5 मी॰ (855 फीट) लम्बाई 575 मी॰ (1,886 फीट) है
7. भारत का सबसे बड़ा बांध किस राज्य में स्थित है
उतर –भारत का सबसे बड़ा बांध उत्तराखंड के टिहरी जिले में स्थित है
आशा करते हैं आप जान गए होंगे कि यह भारत का सबसे ऊंचा बांध कौन सा है? और भारत का सबसे बड़ा बांध कौन सा है और यह किस राज्य में स्थित है इन सभी सवालों के जवाब हमने इस लेख में बताएं है
आशा करते हैं यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा और उत्तराखंड के सबसे बड़े बांध कौन सा है पोस्ट को सोशल मीडिया पर भी जरूर शेयर करें और साथ में अपने सुझाव हमें कमेंट बॉक्स में जरूर दें
Popular Posts –
- भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन सा है जनसंख्या तथा क्षेत्रफल
- भारत के सभी राज्यों के नाम और राजधानी एवं मुख्यमंत्री के नाम
यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर किसके हैं 5 सबसे बड़े यूट्यूब चैनल