9 Best Relationship Advice For Wife in Hindi
Best Relationship Advice For Wife in Hindi-ऐसी कौनसी वाइफ होगी जो उसके हसबंड के मुह से ‘You are so beautiful, you are my life, your are my best friend, I love you,I miss you’ जैसे शब्दों को नही सुनना चाहती होगी! हरेक Wife अपने Husband के मुह से इन शब्दों को सुनना चाहती हे और इसके लिए वह काफी हद तक प्रयत्नशील भी रहती हे.
हरेक Wife अपने Husband के मुह से इन शब्दों को सुनना चाहती हे और इसके लिए वह काफी हद तक प्रयत्नशील भी रहती हे.

“में तेरी सौतन लाऊंगा तुम देखते रहियो” ऐसा बोलनेका अपने पति को मौका ही न दो,Husband की हरेक पसंद-नापसंद-Interest को जानकार कुछ ऐसा करो की वह हर-हमेशा आपके दीवाने बने रहे आपके लिए हमेशा ऐसे गीत गाते रहे.
तुजे सोचता हु में शामो-सुबह इससे ज्यादा तुम्हे और चाहू तो क्या,तेरे ही ख्यालो में डूबा रहा इससे ज्यादा तुजे और चाहू तो क्या!
आप भी चाहते हे की आपके पति आपके Deewane हो जाए और आपसे और भी ज्यादा Love करे तो यहा कुछ Best Relationship Advice दी हे जिसपर निष्ठापूर्वक ध्यान दे और उसे Follow करे.
Read also – Jahangir History in Hindi | History of Jahangir
9 Best Relationship Advice For Wife
1.Body Weight पर ध्यान दे
Best Relationship Advice For Wife in Hindi: आपका वजन बढ़ रहा हे? आप मोटी दिख रही हे तो सोये मत रहिये इसके प्रति जागृत होइए,अपने Figure पर ध्यान दीजिये,ज्यादातर Husband को Slim और Fit Wife पसंद होती हे,इसके लिए आपसे जो बनता हे वह करे,अपने Sleepwell के Bed को छोडकर Exercise करनी पड़े तो वह करे,अपने मनपसन्द खानेकी चीजको छोड़कर Diating करना पड़े तो वह भी करे लेकिन अपने Body पर ध्यान दे फिर देखीय आपके पति कैसे आपके आसपास घुमने लगते हे.
2.Feel करवाइए
आपको देखकर आपके Husband के मुह से एक ही शब्द निकलना चाहिए ‘हम तो तेरे आशिक हे सदियों पुराने’ इसके लिए जरुरी हे की आप साफ़ सुथरे रहे,पुरे दिन घर का काम-काज करनेके बाद शाम को नहा-धोकर Light Dress या फिर गाउन पहनकर,Perfume लगाकर तैयार हो जाइए,Bed पर स्वच्छ Bed sheet बिछाइये और Room को सजाकर रखिये,यदि पति को आने में देर होनेवाली हो तो Possible हो तो जगते रहिये,आपका अपने प्रति समर्पण और Care को देखकर आपके Husband अवश्य ही आनंदित हो जायेंगे!
3.Smile के साथ स्वागत करे
शाम के समय जब आपके पति का आगमन हो तो उनका स्वागत Sweet Smile के साथ करे,इसका हमेशा ध्यान रखे,फिर भले ही उस दिन आपका Mood कितना ही खराब क्यों न हो,उस दिन किसीसे जगता हुआ हो,आप काम करकर थक गये हो या फिर आपकी तबियत खराब हो लेकिन फिर भी अपने पति का Wellcome मीठी स्माइल के साथ ही करे.
यदि आपने लगती की,आपके पति का स्वागत गुस्से से या फिर क्रोधित होकर किया या फिर पति के आते ही फरियाद करना शुरू कर दिया तो वह आपसे Bored हो जायेंगे और आपके हाथ मेसे निकल जायेंगे इसलिए जरुरी हे की उनका स्वागत स्माइल के साथ ही करे.
4.Suggetion – न सिर्फ दे लेकिन ले भी
Best Relationship Advice For Wife in Hindi:कभी कभी ऐसा होता हे जब आपके पति किसी उल्जन में हो और आपसे उस विषय में बात कर रहे हो तब आप तुरंत उन्हें सलाह देना शुरू कर देते हे जैसे की आपने यह गलती की आपको यह करना चाहिए था वगैरह,ऐसा न कर सबसे पहले उनकी क्या उल्जन हे उसे जानिए,उसे दूर करिए बाद में प्रेम से उनकी क्या सलाह हे उसे जानिए और सामने से सलाह न देकर जब आपके पति सामने से Request करे तभी उनको जरुरी सलाह दे.
इस तराह आप ध्यान रखोगी और बिना Husband के कहे-पूछे बिना सलाह नही दोगी तो आप आपके पति की Friendly Wife बन जाओगी.
5.Dress Sense
आपकी यह इच्छा होती हो की आपके पति Dress Sense को लेकर सबसे अलग Extraordinary दिखे, उस तराह आपके Husband की भी यह इच्छा होती हे इसलिए उनकी पसंद को जानकार वैसा ड्रेस पहनिए,आप कही पर जाने के लिए तैयार हो रहे हो उस वक्त आपके पति आपको जो Suggestion दे उस हिसाब से उनकी इच्छानुसार Dress पहनिए.
6.Gift मतलब की Love Key
महत्व के दिन जैसे Engagement Anniversary,Marrige Anniversary,Valentine Day,Birthday,New Year पर अपने Husband को उनकी पसंदीदा Gift Surprise के तोर पर देते रहे मतलब की Gift देनेसे पहले आपके पति को उसकी भनक भी न लगने दीजिये,उनको Gift देकर Surprise कर दीजिये फिर देखिये आपके द्वारा दी गई गिफ्ट का उनपर क्या प्रभाव होता हे.
7.Relation में ध्यान रखे
आपके Husband के Friends या फिर आपके खुदके Friends के साथ कितनी नजदिकिया बढानी या फिर उनके साथ किस तराह से व्यवहार करना उसमे खास ध्यान रखे,यह बात का खास ख्याल रखे की गलती से भी फ्रेंड्स के कारण आपके Relation में कोई समस्या नही होनी चाहिए,इसमें 100% सावधानी रखिये,अपने फ्रेंड्स के साथ उस हद तक ही सम्बन्ध बढ़ाये जितना आपके पति आपको सहजता से मंजूरी दे.
8.में चली जाउंगी
“में मायके चली जाउंगी” क्या आपको भी यह आदत हे यह शब्द को अपने Husband के सामने बार बार दोहराकर उसपर रोप जमाने की,तो इसे छोड़ दे,ऐसी फोकट की Worning देकर उनकी मुसीबत न बढ़ाये.
9.Sex Life
Best Relationship Advice For Wife in Hindi:Husband Wife के Relation का मूल आधार हे Sex,यदि यह बेहतर होगा तो Relation भी बेहतर होगा,तो जब भी इसके लिए आपके पति उन्की इच्छा दर्शाये तो आज मेरा Mood नहीं हे,में थक गई हु,मुझे बहुत काम हे,मेरी तबियत ख़राब हे जैसे चिला-चालू बहाने बनाकर उन्हें निराश न करिए,पुरे उत्साह और जोम के साथ सहभागी बनिये,Sex से Married Life और भी मजबूत होती हे.
आप यदि यहाँ जो Best Relationship Advice दी हे उसका ख्याल रखोगे तो आपके Husband हमेशा आपके प्रति समर्पित रहेंगे,आपके प्यार में पागल रहेंगे और उनको जहा तहा मुह मारते फिरने की जरुरत नही रहेगी और आपका Relation भी सुरक्षित रहेगा!
आपको यह टिप्स पसंद आई हो तो प्लीज इसे आपकी 1 मिनिट देकर अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर जरुर करे…धन्यवाद!
Read also –