Skip to content
99techspot.in
  • Blog
  • Bollywood
  • Sites
  • Web Series
  • Hollywood
  • South Movies
  • Entertainment
  • Social Media
Live Chat
99techspot.in
BY : Sultan Singh

Axis Bank Net Banking kaise Chalu karen

Uncategorized

Axis bank ki net banking kaise chalu karen : Axis Bank अपने सभी Axis Account Holders को Axis Bank Net Banking Registration online और Offline दोनो तरीके ऑफर करता है. अगर आपके पास समय है तो Axis Bank मे जाकर एक्सिस बैंक इंटरनेट बैंकिंग के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते है.

axis bank ki net banking kaise chalu karen

लेकिन अगर आपके पास समय की कमी है या आप बैंक जाके Axis Bank NetBanking login एक्टिवेट नही करना चाहते, घर बैठे ही Online Axis Bank Internet Banking Apply करना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े.

Axis Bank Net Banking को एक्सिस कनेक्ट के नाम से भी जाना जाता है So यह जानकारी भी समझनी होगी.

Read also – IMEI Number Kya Hai – Kaise Pata Kare in Hindi

विषय-सूची [दिखाएँ]

  • 1 AXIS NET BANKING APPLICATION के लिए जरुरी.
  • 2 AXIS BANK NET BANKING REGISTRATION FEATURES.
  • 3 AXIS BANK NET BANKI
  • 4 NG REGISTER और ACTIVATE कैसे करे?
  • 5 Axis Bank Net Banking LOGIN कैसे करे?
  • 6 Axis Bank Net Banking Activate से जुड़े लोगो द्वारा पूछे गए सवाल.
  • 7 Axis Bank Net Banking Password Criteria कैसे रखे?
  • 8 Axis Bank Net Banking Password forgot कैसे करे?
  • 9 Debit Card Number क्या है?
  • 10 एक्सिस बैंक Mobile Banking और इन्टरनेट बैंकिंग मे क्या फर्क है?

AXIS NET BANKING APPLICATION के लिए जरुरी.

Axis Bank की नेट बैंकिंग एक्टिवेट करने के लिए भी 2 तरीके बैंक द्वारा सभी Customers  को दिए जाते है जिनका इस बैंक मे Account हो. यूजर चाहे तो खुद Axis bank branch मे जाकर पंजीकरण कर सकता है. या फिर खुद निचे दिए गए Option available होने परonline activation  भी कर सकते है

  • Bank Registered Mobile Number.
  • Bank Customer ID यह पहले से ही आपके Axis Bank के पासबुक पर प्रिंटेड होता है.
  • ATM Card.

इस प्रकार से ऊपर दी गयी 3 पॉइंट्स की जानकारी आपके पास होने पर आप मिनटो मे Axis Bank Net Banking Online Registration कर सकते है. जितने मे यूजर सोच रहे है की Axis Net Banking Registration kaise kare तो उन्हे जरुरत है इस Post को पूरा पढ़ने की.

अब कोई भी बैंक ग्राहक बिना Net Banking के रहना नहीं चाहेगा क्योकि इसके बिना समय इतना ख़राब होता branch के बताने की आवश्यकता किसी को नहीं होगी. फिर भी कुछ लोग जो बचे हुए है और सोच रहे है की Axis Net Banking Registration कैसे करे तो बेहद ही आसान तरीका है आपके लिए Axis Bank की इन्टरनेट बैंकिंग एक्टिवेट करने का.

AXIS BANK NET BANKING REGISTRATION FEATURES.

Axis Bank अपने खातेधारकों के लिए दो तरह की Axis Netbanking Provide करता है जिसमे निजी खातों के लिए Axis Bank Personal Banking की सुविधा देता है और Corporate या बड़े खातों के लिए Axis Bank Corporate Banking की सुविधा देता है. जिसमे निजी खाता रखनेवाले खातेधारक को Axis Personal Banking की Login से सभी निचे दिए गए Features प्रधान किये जाते है.

उसी तरह Axis Corporate Banking मे भी यह Features होते है लेकिन Fund Transfer जैसी लिमिट Axis Bank Net Banking Corporate Login मे ज्यादा मिलती है. Axis Bank Net Banking मे निचे दी गयी सभी Services दी जाती है जिसका फायदा आप Axis Bank Online Banking Activate करके उठा सकते है.

Read also – Spice Money Agent Login Portal, Registration | B2B Agent CSE Portal

  • Current/ Saving Account Details देख सकते है.
  • E-statement और SMS Banking Request कर सकते है.
  • Axis Account Balance चेक कर सकते है.
  • पिछले Transaction (लेनदेन) जिसे Statement कहते है उसे डाउनलोड कर के देख सकते है.
  • इसी के साथ Demat, Loan और Credit Card Account Details सब के सब एक ही Axis Bank Internet Banking मे देख सकते है.
  • Axisnet Bank Online Payment जिसे Fund Transfer कहते है वह भी कुछ ही मिनटों मे कर सकते है.
  • Cheque book, Demand Draft की Online Request कर सकते है.
  • Mobile Recharge, Utility bills pay कर सकते है.
  • Virtual Cards बना सकते है , Credit Card का बिल तक आप यही से Pay कर सकते है.

इस प्रकार से ऊपर दिए गए Features के आलावा Axis Bank Net Banking मे और भी अन्य सुविधाये है जिनका इस्तेमाल आप कर सकते है. अब जानते है किस प्रकार से वेबसाइट पर Axis Bank Net Banking Activate करे.

AXIS BANK NET BANKI

NG REGISTER और ACTIVATE कैसे करे?

Axis Bank Net Banking को register करने के लिए आपको 3 Steps से गुजरना होगा जिसकी पूरी जानकारी आपको step by step निचे मिलेगी .

पहला स्टेप :-

  1. सबसे पहले Official Axis Bank Site पर विजिट कीजिये.
  2. निचे दी गयी इमेज की तरह स्क्रीन खुलने पर Axis Login के निचे First Time User? Register को क्लिक कीजिये.

दूसरा चरण: –

अगली विंडो निचे बताई गयी Image अनुसार खुलेगी उसमे Login के सामने के बॉक्स मे Axis Bank Customer ID दर्ज करे जो आपके पासबुक पर पहले से Printed होता है. (अगर आपके पासबुक पर नहीं है तो Axis Bank Registered Mobile No. से Message टाइप करे Cust ID और भेज दे 5676782 इस नंबर पर आपको आपका Axis Customer Id का SMS प्राप्त हो जायेगा)

तिसरा स्टेप :-

फिर Proceed पर क्लिक कीजिये.
Next Step मे Enter User Information मे आपकी Account की निजी जानकारी और Axis Bank Registered Mobile Number दर्ज करे.

चौथा स्टेप :-
Enter Details मे ATM Card की जानकारी दर्ज करे.
Mobile पर आया OTP वेरीफाई करे.
Start New Password मे नया Axis Net Banking Login के लिए Password बनाये.
इस प्रकार से Online Axis Bank Net Banking login ID और Password बन चूका है. अब अगले स्टेप मे आप एक्सिस बैंक इन्टरनेट बैंकिंग Log In कर Online Banking कर सकते है.

Read also – Get the Betting Experience on Your Fingertips with LeonBet App

Axis Bank Net Banking LOGIN कैसे करे?

किसी भी Login के लिए login credential बेहद जरुरी होता है. उसी अनुसार Axis Bank मे नेट बैंकिंग लॉगिन भी जरुरी होता है.

उपरोक्त Steps अनुसार Axis Bank इंटरनेट बैंकिंग Registration करे और नया लॉगिन Create करे. Registration होने के बाद अब login window axis bank पर जाए और details दर्ज करके Login करे.

Step 1

  • Axis Bank Net Banking Login Page के लिए इस Axis Net Banking Login पर क्लिक करे.
  • Axis Bank Net Banking एक्टिवेशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करे.

Step 2

  • Axis Internet Banking के लिए आप उपर दी गयी Image अनुसार कोई भी Option चुन सकते है.
  • अगर Customer Id चुनते है तो Login ID मे Axis Customer ID दर्ज करे.
  • Password एंटर कीजिये
  • Login पर क्लिक करे.

Step 3

  • अगर Debit Card चुनते है तो ATM Card Number और ATM Pin दर्ज करे.
  • Password एंटर कीजिये
  • Login पर क्लिक करे.
  • Successfully Axis Net Banking आपने Login कर लिया है. अगर आपको कोई समस्या हो तो कमेंट बॉक्स मे Comment करे या सीधे Axis Bank customer care से संपर्क करे.

Read also – ALL Idea Customer Care Number In India 2022

Axis Bank Net Banking Activate से जुड़े लोगो द्वारा पूछे गए सवाल.

एक्सिस बैंक Customer ID कैसे पता करे.
वैसे किस बैंक का नेट बैंकिंग लॉग इन आईडी ही कस्टमर ID होता है. इसीलिए हर user को उनका customer id पता होना चाहिए. ज्यादातर सभी Customers को उनके एक्सिस बैंक passbook में ही यह ID दे दिया जाता है जिससे उन्हे आगे चलकर परेशानी नहीं होती.

लेकिन कुछ Customers पुराने होते है जिनके Passbook में यह नंबर छपा नहीं मिलता. अगर यही स्थिति किसी के साथ बन जाये तो वह User अपना axis bank customer id पता करने के लिए एक आसान massage अपने Mobile के msg बॉक्स मे लिखे और भे जदे, दिए गए Number पर. ध्यान रहे User को यह अपने एक्सिस बैंक registered mobile number से ही message भेजना है.

Message Box मे टाइप करे CustID
और भेज दे 5676782 इस नंबर पर..
अगर Bank मे link किया हुवा registered mobile number नहीं है तो उस ग्राहक को security reason की वजह से Branch मे विजिट करना अनिवार्य होगा.

Axis Bank Net Banking Password Criteria कैसे रखे?

Axis Bank Net Banking password set करने मे 50% से भी ज्यादा Customers परेशान हो जाता है. जबकि उन्हे पता होना चाहिए की Axis Bank Net Banking पासवर्ड सेट करने के लिए वह कम से कम 8 characters का होना जरुरी है.

साथ ही साथ कोशिश करे की एक strong password एक्सिस नेट बैंकिंग बनाने के लिए उसमे 1 symbol, 1 अंक और 1 alphabet का इस्तेमाल जरुर करे.

बैंक द्वारा customers को एक strong axis net banking registration password create करने का इकमात्र माकसद security reason के चलते account hack होने के chances को कम करना होता है.

Read also – Kisi Bhi Bank Ka Balance Check Kaise kare – 3 Method

Axis Bank Net Banking Password forgot कैसे करे?

यह और भी अधिक सुविधाजनक हो चूका है. इसके लिए सिर्फ आपको दिए गए process को follow करना है और उसके अनुसार अपने Axis Bank Net Banking पासवर्ड को reset किया जा सकता है.

Debit Card Number क्या है?

हर Bank की तरह ही axis debit card होता है. इसी कार्ड को ATM कार्ड कहा जाता है. अब इस शब्द से सभी Introduce भी होंगे. जो 16 digital card का number मुद्रित होता है उसी को Debit Card Number कहा जाता है.

जब यूजर Debit Card Number दर्ज कर लेता है तो आगे ATM Pin code, Card expiry date और CVV कोड जो कार्ड के पीछे छपा होता है दर्ज करना पढ़ता है. यह सारी चीजे आपको axis net banking registration करने के process के लिए इंटर करनी पढ़ती है.

एक्सिस बैंक Mobile Banking और इन्टरनेट बैंकिंग मे क्या फर्क है?

वैसे दोनों Bainking अपने-अपने device मे अच्छा प्रदर्शन देती है. mobile banking यह एक android या फिर ios devices के लिए design किया गया एक application होता है. और इन्टरनेट बैंकिंग यह सीधे browser मे खुलने वाली login प्रक्रिया होता है. ज्यादा जानकारी के लिए Axis Mobile Banking एक्टिवेशन कैसे करे इस पोस्ट को पढ़े.

इस प्रकार से Simple Steps से आप घर बैठे Axis Internet Banking Online Registration Activation कर सकते है. एक और पॉपुलर Axis Mobile- Fund Transfer,UPI,Recharge & Payment यह एक्सिस मोबाइल बैंकिंग से download करे.

आशा करते है की ऊपर दी गयी Axis Net Banking Online Apply कैसे करते है इस Post की जानकारी आपको पसंद आयी होगी. इसी Internet Banking Axis Bank की तरह हर नयी पोस्ट सीधे अपने E-mail Inbox मे पाने के लिए ब्लॉग को Subscribe करे.

Read also –

  • Mobile Se Bank Balance Kaise Check Kare SBI, ICICI, HDFC, BOB Bank
  • Kisi Bhi Bank Ka Balance Check Kaise kare – 3 Method
  • Kisi Bhi Bank Ka IFSC code Kaise Pata Kare
  • Sultan singh
    Sultan Singh

    Hello, My name is Sultan I am a blogger And youtuber. If you are like our website content So keep Visiting For More Interesting Latest Tech updates in hindi. 💙

    View all posts
Post Tags: #axis bank ka atm kaise chalu kare#axis bank ki net banking kaise chalu karen

Post navigation

Previous Previous
उन देशों के नाम बताइए जो क्षेत्रफल में भारत से बड़े हैं
NextContinue
लुधियाना की जनसंख्या कितनी है ? Ludhiana Ki Jansankhya Kitani Hai

Select Your Topic -
Latest Posts -
  • Types of Cricket Betting Odds: Guide for BeginnersMarch 17, 2025
  • How to Play Aviator at Mostbet Online Casino in IndiaMarch 14, 2025
  • Chhaava Movie Download In Hindi [4K, 1080P, 720P] FreeFebruary 16, 2025
  • Sanam Teri Kasam 2 Movie Review & Story LineFebruary 16, 2025
    • Advertisement
    • Contact us
    • About us
    • Privacy Policy
    • About Author

    Copyright © 2025

    Scroll to top
    • Blog
    • Bollywood
    • Sites
    • Web Series
    • Hollywood
    • South Movies
    • Entertainment
    • Social Media
    Search