Apple ka sabse Mehenga phone – क्या आप जानते हैं एप्पल का सबसे महंगा फ़ोन कौन सा है ? दुनिया की सबसे बड़ी ब्रांड मोबाइल कंपनी एप्पल Compnay किसी परिचय के मोहताज नहीं है एप्पल कंपनी के पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा लोकप्रियता और सबसे अधिक यूजर है क्योंकि एप्पल के स्मार्टफोन दूसरे मोबाइल कंपनी से बिल्कुल हटकर होते हैं इनके क्वालिटी फीचर्स प्रीमियम होते हैं और इसीलिए एप्पल के मोबाइल सभी मोबाइल से महंगे होते हैं।
एप्पल का सबसे महंगा मोबाइल और सबसे सस्ते मोबाइल 20000 से लेकर लाखों करोड़ों रुपए में बिकते हैं पर क्या आप जानते हैं एप्पल का सबसे महंगा मोबाइल फोन कौन सा है एप्पल का सबसे महंगे मोबाइल की कीमत क्या है तो इस पोस्ट में हम आपको एप्पल के सबसे महंगे फ़ोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन भी इस पोस्ट में बताने वाले हैं।
से पहले बताना चाहूंगा हमने अपने पिछले पोस्ट में सैमसंग के सबसे सस्ते मोबाइल और रियल मी का सबसे महंगा मोबाइल रियल मी का सबसे सस्ता मोबाइल इसके अलावा अन्य मोबाइल के बारे में जानकारी शहर की है आप उसे भी पढ़ सकते हैं।
तो चलिए जानते हैं एप्पल कंपनी का सबसे महंगा मोबाइल फोन कौन सा है और आईफोन के सबसे महंगे मोबाइल की कीमत क्या है साथ ही इसके हाई लाइट फीचर्स स्पेसिफिकेशन के बारे में भी आपको इस लेख में बताएंगे।
- Realme का सबसे महंगा मोबाइल कौन सा है जाने कीमत फीचर
- Realme X Review हिंदी में (किमत फीचर स्पेसिफिकेशन )
विषय-सूची
एप्पल का सबसे महंगा मोबाइल कौन सा है जाने कीमत और फीचर जानकारी
iphone 11 pro max features and specifications एप्पल के सबसे महंगे फोन के फीचर्स
एप्पल के सबसे महंगे फोन में आपको सभी प्रीमियम फीचर्स देखने को मिलते हैं आपको जानकर हैरानी होगी दूसरे मोबाइल कंपनी के फीचर्स के मुकाबले एप्पल कंपनी के मोबाइल क्वालिटी फीचर्स 10 गुना ज्यादा अच्छे होते है
नहीं तो आजकल दूसरी मोबाइल कंपनी 64 मेगापिक्सल और 102 मेगापिक्सल के कैमरे निकाल रही है जो एप्पल के सबसे सस्ते मोबाइल के आगे फीके पड़ जाते हैं और ऐसे ही टॉप क्वालिटी फीचर्स आपको एप्पल के सबसे महंगे मोबाइल में मिलते हैं।
Features Specifications –
- iOS v13.0
- परफॉरमेंस – Hexa Core (2.65 GHz, Dual Core + 1.8 GHz, Quad core)Apple A13 Bionic4 GB RAM
- डिस्प्ले – 6.5 inches (16.51 cm)1242×2688 px, 456 PPIOLED
- कैमरा – 12 MP + 12 MP + 12 MP Triple Primary Cameras Quad LED True Tone Flash12 MP Front कैमरा ।
- बैटरी – 3969 mAhFast ChargingNon-Removable
- Supports Indian bandsVoLTE64 GB, Non ExpandableDual SIM: Nano + eSIMNo फिंगरप्रिंट सेंसर Waterproof, IP68No FM रेडियो वायरलेस चार्जिंग ।
Apple iphone 11 pro max variants price in india
Apple ka sabse mehnga mobile konsa hai क्या है – अगर बात करें एप्पल के सबसे महंगे मोबाइल फोन के वैरिएंट्स की तो इसकी कीमत इसके रैम स्टोरेज के हिसाब से अलग-अलग है जिसकी जानकारी आप नीचे लिस्ट में देख सकते हैं लेकिन iphone का अब तक यही एप्पल का सबसे महंगा मोबाइल है।
Apple iphone 11 Pro Max variants –
Variants Details | Price | Available On |
1. 4GB Ram And 64 Gb Storage | Rs. 109,900. | Amazon |
2. 4GB Ram And 256 Gb Storage | Rs. 123,900. | Amazon |
3. 4GB Ram And 512 Gb Storage | Rs. 141,900. | Amazon |
एप्पल की सबसे महंगे मोबाइल के वैरिएंट्स की कीमत अलग-अलग है जो आप इस लिस्ट में देख सकते हैं । iphone 11 max pro को आप अमेजॉन फ्लिपकार्ट और आई स्टोर से खरीद सकते हैं लेकिन मैं आपको सलाह दूंगा कि आप इसे अमेजॉन से खरीदें वहां पर iphone 11 max pro पर आपको काफी डिस्काउंट मिलता है।
दोस्तों अब आप जान गए होंगे कि एप्पल का सबसे महंगा फोन कौन सा है और आईफोन एप्पल के सबसे महंगे मोबाइल की कीमत क्या है iphone 11 max pro को कहां से खरीद सकते हैं।
और बताना चाहूंगा अगर आप 10000 के बजट में 2020 के सबसे बढ़िया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो इस पर हमने एक पोस्ट करी है top 5 best smartphone under 10000 उसे पढ़कर आप इसके बारे में जानकारी जान सकते हैं।
उम्मीद करता हूं Apple ka sabse mehnga phone एप्पल का सबसे महंगा मोबाइल या एप्पल का सबसे महंगा मोबाइल फोन कौन सा है यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी तो इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करें ।
Popular Posts-