Apne naam ki ringtone kaise banaye – दोस्तों कहीं ना कहीं आपने जरूर सुना होगा Rahul please pickup the phone, इस प्रकार की रिंगटोन दूसरों के फोन में अक्सर सुनने के लिए मिलती हैं जिससे बहुत सारे लोग चाहते हैं कि हम भी अपने नाम की रिंगटोन अपने मोबाइल पर लगाये है तो अगर आप नहीं जानते हैं कि अपने नाम की रिंगटोन कैसे बनाएं (Apne naam ki ringtone kaise banaye) तो इस पोस्ट में आपको इस विषय पर आपको विस्तार से बताने जा रहे हैं।
सभी लोग अपने मोबाइल पर अलग-अलग प्रकार की रिंगटोन लगा के रखते हैं लेकिन अपने नाम की रिंगटोन कुछ लोगों के फोन पर ही सुनाई देती है क्योंकि बहुत कम लोग जानते हैं कि अपने नाम की रिंगटोन कैसे बनाएं और अपने नाम की रिंगटोन डाउनलोड कैसे करें तो इस लेख को अंत तक जरूर पड़े ।
अपने नाम की रिंगटोन बनाने के लिए आपको किसी भी सॉफ्टवेयर या कंप्यूटर की जरूरत नहीं है आप अपने मोबाइल से 2 मिनट के अंदर अपने नाम की रिंगटोन बनाकर डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको पता होना चाहिए कि किस वेबसाइट के द्वारा या रिंगटोन बनाने का ऐप्स के द्वारा अपने नाम की रिंगटोन कैसे बनायीं जाती है
इस लेख में आपको रिंगटोन बनाने के ऐप्स और रिंगटोन बनाने की वेबसाइट दोनों के बारे में बताने वाले हैं तो बिना वक्त गवाही जानते है apne naam ki ringtone kaise banaye हिंदी में पूरी जानकारी
विषय-सूची
- 1 Apne Naam ki Ringtone Kaise Banaye – अपने नाम की रिंगटोन बनाने का आसान तरीका
- 2 अपने नाम की रिंगटोन बनाने का तरीका क्या है –
- 3 FDMR वेबसाइट से अपने नाम की रिंगटोन कैसे बनाये आसान तरीका
- 4 5 अपने नाम की Ringtone Banane Wala App –
- 5 FDMR Own Name Ringtone Make App Download 2020
- 6 2. Own Name Ringtone Maker Apps 2020
- 7
- 8 3. My Name Ringtone Maker –
- 9 4#. My Name Ringtone Maker –
Apne Naam ki Ringtone Kaise Banaye – अपने नाम की रिंगटोन बनाने का आसान तरीका
जैसा कि बताया अपने नाम की रिंगटोन बनाना कोई कठिन काम नहीं है 2 मिनट के अंदर आप अपने नाम की रिंगटोन बना सकते हैं इसके लिए आपके पास बहुत तरीके होते हैं लेकिन हम आपको आसान तरीके बताने वाले है एक वेबसाइट के द्वारा और दूसरा एंड्राइड मोबाइल के रिंगटोन बनाने वाले एप्स के द्वारा –
अपने नाम की रिंगटोन बनाने का तरीका क्या है –
1. वेबसाइट के द्वारा – आप गूगल पर वेबसाइट के द्वारा अपने नाम की रिंगटोन बना सकते है ।
2. रिंगटोन बनाने का apps के द्वारा – प्ले स्टोर पर बहुत सारे रिंगटोन बनाने का apps है जिसे आप बड़े आसानी से अपने नाम की रिंगटोन बना सकते है।
तो पहले हम जानेंगे गूगल के द्वारा यानी रिंगटोन बनाने की वेबसाइट से अपने नाम की रिंगटोन कैसे बनाये इसके बारे में जानेगे ।
और रिंगटोन बनाने के सबसे लोकप्रिय वेबसाइट का नाम FDMR है जिसे आप अपना नाम डालकर वह से अपने नाम की रिंगटोन डाउनलोड कर सकते है तो चलिए जानते है रिंगटोन कैसे बनाये ।
FDMR वेबसाइट से अपने नाम की रिंगटोन कैसे बनाये आसान तरीका
FDMR के द्वारा अपने नाम की रिंगटोन बनाने के लिए नीचे दिए गए सभी Steps को ध्यान से फॉलो करें –
Step 1.
1#. सबसे पहले आप FDMR Website पर जाए लिंक पर क्लिक करके
2#. अब आपको वेबसाइट के टॉप पेज पर Search Ringtone का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है
Step 3.
3. अब FDMR वेबसाइट के नए पेज पर आपको एक दूसरा बॉक्स मिलेगा जिसके अंदर आपको अपना Name Type करना है जिसके नाम की आपको रिंगटोन बनानी है और उसके बाद सर्च पर क्लिक करें।
4#. अब नहीं पेज में आपको जिस नाम को आपने सर्च कर आए हैं उसके कम से कम 10 तरह के रिंगटोन के लिंक आपको दिखाई देंगे उस पर क्लिक करें
5#. क्लिक करने के बाद आपको कुछ इस तरह का डाउनलोड आइकॉन दिख जाएगा आपको उस पर क्लिक करने के बाद फाइनली आपके मोबाइल पर अपने नाम की रिंगटोन डाउनलोड हो जाएगी
इस तरह से आप आसानी से अपने नाम की रिंगटोन को डाउनलोड कर सकते हैं
इस प्रकार से आप वेबसाइट के द्वारा अपने नाम की रिंगटोन आसानी से बना सकते हैं यह बहुत ही आसान तरीका है अपने नाम की रिंगटोन बनाने के लिए अब बात करते हैं अब बात करते है
एंड्राइड फोन पर अपने नाम की रिंगटोन बनाने वाला एप्स के द्वारा अपने नाम के कैसे बनाते हैं तो उसके लिए आपको पांच बेहतरीन अपने नाम की रिंगटोन बनाने वाले एप्स के बारे में बता रहे हैं तो चलिए जानते हैं
5 अपने नाम की Ringtone Banane Wala App –
अगर आप अपने एंड्रॉयड फोन से या अपने जियो फोन रिंगटोन है बनाना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए रिंगटोन बनाने वाला एप्स डाउनलोड करके इन पर आप आसानी से अपने नाम की रिंगटोन बना सकते हैं –
FDMR Own Name Ringtone Make App Download 2020
Fdmr रिंगटोन बनाने वाली वेबसाइट ने रिंगटोन बनाने के लिए एक App भी जिसे आप अपने नाम की रिंगटोन बना सकते है
तो अगर अपने फ़ोन में own name Ringtone फ्री में तो FDMR App को डाउनलोड करके आसानी से अपने Android फ़ोन में अपने नाम की Ringtone बना कर डाउनलोड कर सकते है फ्री में
2. Own Name Ringtone Maker Apps 2020
Play store पर काफी android Apps है जिसे आप अपने नाम की रिंगटोन बनाने के लिए FDMR own name ringtone maker App काफी कमाल का अपने नाम की रिंगटोन देता है जो अलग अलग music के साथ होते है
तो इस अपने नाम की रिंगटोन डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर Click करके डाउनलोड कर सकते है
3. My Name Ringtone Maker –
My Name Ringtone Maker एक बेस्ट अपने नाम की रिंगटोन बनाने वाला Apps है इसे आप play store से डाउनलोड करके अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर सकते है और उसके बाद इसको ओपन करे और अपना नाम टाइप करे करके एंटर करना होता है उसके बाद आपके नाम की बहुत प्रकार की रिंगटोन डाउनलोड करने के लिए आ जाती है
इस ringtone banane wala app से आप आसान से रिंगटोन बना सकते है तो अगर आप एक बढ़िया ringtone banane ka apps चाहिए तो इसे डाउनलोड कर सकते है ।
4#. My Name Ringtone Maker –
ये भी एक बेहतरीन apne naam ki ringtone banane wala App है इसे आप please pick up the phone और किसी भी गाने के साथ अपने नाम की रिंगटोन को जुड़ सकते है ।
तो अगर आपको ringtone banane wala app download करना है तो निचे लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है ।
इस प्रकार से आप आसानी से अपने नाम की रिंगटोन बना सकते हैं और इसके बारे में काफी लोगों ने सवाल करें कि जियो फोन में अपने नाम की रिंगटोन कैसे बनाएं तो आपको जियो फोन में भी बिल्कुल यही प्रोसेस फॉलो करनी है और उसके बाद आप आसानी से जियो फोन में अपने नाम की रिंगटोन डाउनलोड कर पाएंगे लेकिन जियो फोन के लिए ringtone banane wala app नहीं है आप वेबसाइट पर जाकर बताये गए टिप्स फॉलो करे ।
उम्मीद है आप जान गए होंगे की apne naam ki ringtone kaise banaye और रिंगटोन बनाने वाला ऐप्स कौन से है तो अगर आपको ये जानकारी पसंद आये तो इसे जरूर सोशल मीडिया पर शेयर करे ।
और अगर आपका अपने नाम की रिंगटोन बनाने में कोई परेशानी आये तो कमेंट करके पूछ सकते है आपके जल्द ही रिप्लाई करेंगे ।
Popular Posts –