Slow Android Phone Speed Kaise Badhaye 5 Tarike
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका अपने BNB हिंदी ब्लॉग पर Fresh Article के साथ, आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे android mobile ki speed Kaise Badhaye या Android mobile ki speed को बढ़ाने के तरीके जिससे android mobile ki speed double Fast हो जाएगी, Android Mobile Hang होना और बीच-बीच में गर्म हो जाना एक कॉमन बात होती है
लेकिन अगर यह Problem regularly face कर रहे है तो आपको अपने android mobile ki speed बढ़ाने के लिए कुछ तरीके अपनाने चाहिए नहीं तो आपके मोबाइल जल्दी ही कचरे वाले डिब्बे में पड़ा होगा

मोबाइल की Ram कम , हैंग और गर्म होने का सबसे बड़ा कारण होता है अगर आपके मोबाइल में Ram ज्यादा है तो आपका मोबाइल हैंग नहीं होता होगा, क्योंकि फिर मोबाइल Apps Data के लिए Space मिल जाता है जिससे फोन सही Performance देता है ।
🔵 Top 10 Online Paisa Kamane Wali Websites Se Paise Kamaye
🔵 Computer ki speed fast kasie kare
लेकिन इसके अलावा भी मोबाइल हैंग होने के बहुत सारे कारण होते हैं जो आप इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप आसानी से जान जाएंगे की android mobile ki speed kaise badhaye
Android mobile ki speed kaise badhaye 5 बेहतरीन तरीके
1. Uninstall Unuseless Apps –
आप अपने मोबाइल में सिर्फ वही apps रखे जिनका आप USe करते हैं फालतू के Apps को Uninstall कर दें, इससे आपके मोबाइल में Space बढ़ जाता है जिससे आपका मोबाइल बढ़िया Performance नही देता
बहुत सारे Android यूजर फालतू के app मोबाइल में पड़े रहने देते है जिससे mobile ki speed slow हो जाती है आप उन्ही apps का इस्तेमाल करे जो जिनका आप Daily use करते हो ।
2. Clear Data Big Size App:-
अगर आपका मोबाइल हैंग और गर्म हो रहा है तो आपको अपने मोबाइल से apps के Data को Clear करने की जरूरत है क्योंकि कुछ एप्स बड़े साइज के होते हैं
जिनका इस्तेमाल करते करते ram full हो जाती है और उसके बाद phone hang होने लगता है जिस तरह से है फेसबुक app , Facebook messenger, WhatsAp बड़े साइज वाले app हैं
अगर आपके मोबाइल की रैम कम है तो आप इन big size app के Mini apps , ya lite apps use करें जैसे facbeook lite app, UC mini, Google play store पर इनके Mini app available है जिनका आप use कर सकते हैं और इनका साइज भी बहुत कम है
- Mobile Ka Data Clear Kaise Kare:-
Go to Setting >> Click on Apps>> open apps >> Click on Storage>> And last Clear Data.
🔵 Mobile ki speed badane ke liye 5 best antivirus
🔵 5 Best Online Paise Kamane Wale Apps Mobile Ke Liye.
3. Don’t Use Live Wallpaper, Home screen widget:-
Android मोबाइल की Home Screen को सजा कर रखना बहुत अच्छा लगता है लेकिन यह आपके मोबाइल की Speed को slow कर देता है मोबाइल में हम live wallpaper भी लगा सकते हैं
लेकिन ये आपके मोबाइल battery के साथ साथ फोन की गति को दीमा कर देता है मोबाइल Home page में widget या फालतू के फोल्डर बिल्कुल ना रखे हैं और Wallpaper image वाला ही इस्तेमाल करें ना कि live Wallpaper.
🔵 Pocket Money App Par Mobile Se Paise Kaise Kamaye.
4. Install The Virus cleaner:-
Android मोबाइल में Automatically ही बहुत सारे Virus बन जाते हैं खास कर तब जब एक मोबाइल को दूसरे मोबाइल से Connect करते हैं और एंड्राइड मोबाइल में हर Apps का File manager में एक अलग फोल्डर बन जाता है जिसके कारण android mobile ki speed slow हो जाती है
इसके लिए मोबाइल में Antivirus होना बहुत जरूरी है Antivirus मोबाइल से सारे Jank Files और Virus Clean कर देता है Android मोबाइल के लिए बेस्ट एंटीवायरस कौन सी है इसके लिए आप की पोस्ट पढ़ें
5 Clear Cache Files :-
Android मोबाइल में बहुत सारे Apps होने के कारण उनका Cache data store होता रहता है जिस ऐप का Cache data अधिक होगा वह app उतनी धीरे काम करता है और जब भी उस app को इस्तेमाल करेंगे तो वो app धिरे काम करता है इसलिए मोबाइल अप्प्स का Cache data Clear करना बहुत जरूरी है आप जब भी फोन को इस्तेमाल करते हैं तो एक 2 week में Cache data को clear करते रहिये
Cache data Clear Kaise kare:-
settings >> Store >> select Cache data
अगर आपके मोबाइल में Cache data Clear करने के लिए option नहीं है तो कोई भी app जिसका डाटा clear करना है उस app को Long Press करके app info पर ले जाएं और app की सेटिंग में Cache data को डिलीट कर सकते है
🔵 Kisi Bhi Sim Card Number, Data Balance Ka Pata Kasie Lagaye
🔵 5 Best Video Calling Apps For Android Mobile 2018
दोस्तों इन टिप्स को फॉलो करके आप आसानी से अपने android mobile ki speed fast कर सकते हैं और मैं आपको recommend करूंगा कि अगर आपके मोबाइल की ram कम है तो आप कम साइज़ वाले apps ही इस्तेमाल करें
जिसे आपके मोबाइल फोन के storage में space available रहेगा और mobile ki speed fast होगी
android mobile ki speed kaise badhaye या android mobile ki speed को बढ़ाने के तरीके के बारे में आपको यह पोस्ट कैसी लगी कमेंट बॉक्स के माध्यम से आप जरूर बताएं
और इस पोस्ट को सोशल मीडिया साइट्स पर और अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें
Popular Posts:-
🔵 5 Best Music Recording Apps For Singing (For Music Lover)
🔵 5 Best Photo And Video Hide Apps
🔵 Frizza App Se Paise Kaise Kamaye.