Amazon Flex क्या है – दोस्तों अगर आप एक स्टूडेंट है, या फिर एक हाउस वाइफ है और आप एक पार्ट टाइम जॉब करके पैसे कमाना चाहते हो तो आपके लिए Amazon लेके आया है Amazon Flex Program.
दोस्तों अगर आप पार्ट टाइम job करना चाहते हो तो Amazon Flex के मदद से आप अच्छा खासा पैसे कमा सखते हो वो भी दिन के 2 से 3 घंटे काम करकर.

तो दोस्तों अगर आपको जानना है की Amazon Flex kya hai और Amazon flex se paise kaise kamaye. तो आपको आजके इस पोस्ट को अछे से पूरा परना होगा.
ताकि अगर आप Amazon Flex के साथ जुरकर पार्ट टाइम जब कर के पैसे कामना चाहते हो तो आपको कोई प्रॉब्लम ना आये.
दोस्तो निचे डिटेल्स में बताने बाला हु आप किस तरीके से Amazon Flex से ज्वाइन होक पार्ट टाइम जॉब कर सखते हो.
कितने एजुकेशन क्वालिफिकेशन लगेगा, और आपको पैसे कितने मिलेगा. दोस्तों ये सभी टॉपिक के बारेमे नचे बिस्तर में बताने बाला हु ताकि आप आसानी से Amazon Flex से जुरकर पैसे कमा पाए.
Read Also – Amazon Prime क्या है ? और फायदे क्या है 2022
विषय-सूची
What is Amazon Flex ?
दोस्तों Amazon Flex एक Amazon का प्रोग्राम है जिसके मदद से आप अमेज़न के प्रोडक्ट डिलीवरी कर सखते हो. वो भी अपने टाइम मुताबिक आप जब चाहे उस बक्त अमेज़न के प्रोडक्ट को डिलीवरी कर सखते हो.
दोस्तों अगर आप एक स्टूडेंट हो तो आपके लिए ये सबसे बेस्ट पार्ट टाइम जॉब होने बाला है. क्यकी आप आपने खली समय में अमेज़न फ्लेक्स से जुरकर एक अछे खासे पैसे कमा सखते हो.
अमेज़न फ्लेक्स के जरिये पार्ट टाइम जॉब भारत के हर ब्यक्ति कर सखते है, इससे जुरने के लिए आपको जो जो चीज़ की जरुरत परेगा वो में निचे बताने बाला हु. तो अगर आप इच्छुक है अमेज़न से जुरकर डिलीवरी का काम करने को तो निचे कमेंट करके बता देना.
दोस्तों सबसे अछि बात इसमें ये है की आप इसमें जब चाहे उस बक्त कामकर सखते हो और उसे छोर भी सखते हो. ये चीज़ सबके लये एक अछि बात है.
और ये फ़ायदा आपको किसी दुसरे जगह देखने को नहीं मिलेगा. तो दोस्तों आपको आब इससे जुड़ने के लिए क्या क्या करना होगा वो हम आपको बताने वाले है.
Read Also – 5 Best Online Paise Kamane Ke Tarike
What Do You Need To Join Amazon Flex:-
दोस्तों आप सब जनतेहि होंगे अगर आप किसी जॉब के लिए अप्लाई करते है तो जॉब को करने के लिए एक क्राइटेरिया होता है. तो Amazon Flex में जॉब करने के लिए जो भी क्राइटेरिया लगता है वो निचे डिटेल्स में दिया हुआ है.
- सबसे पहले जो भी अप्लाई करना चाहते है इस जॉब के लिए उसके उम्र 18 साल से अधिक होना चाहिए.
- आपके पास एक Smart Phone होना चाहिए जिसमे Android Version 6.0 से अधिक हो और Ram 2gb होना चाहिए.
- आपके फोन पर कैमरा होना चाहिए, Gps location सर्विस और एक्टिव SIM होना चाहिए.
- आपके पास 2 व्हीलर गारी यानि बाइक या फिर स्कूटी होना चाहिए.
- आपका ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए, गरिके इन्सुरांस पेपर और सभी लीगल डोकोमेंट्स होना चाहिए.
- और एक पैन कार्ड होना चाहिए.
- और आपके पास एक बैंक अकाउंट होना चाहिए.
दोस्तों अगर आप लोगो के पास ऊपर में दिया हुआ सभी डोकोमेंट्स है तो आप Amazon Flex के पार्ट टाइम जॉब के लिए अप्लाई कर सखते हो. आप किस तरीके जॉब के लिए अप्लाई करेंगे वो भी निचे डिटेल्स में दिया हुआ है.
Read Also – Mobile Se Paise Kaise Kamaye | मोबाइल से पैसे कैसे कमाए | Online Paisa Kaise Kamaye In Hindi 2022
How To Apply For Amazon Flex Job:-
दोस्तों अमेज़न फ्लेक्स में पार्ट टाइम जॉब करने के लिए सबसे पहले आपको Amazon Flex में आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा और आपको वहा पर साडी डिटेल्स फिल उप करना होगा. दोस्तों आप कैसे अप्लाई कर सखते हो वो में आपको डिटेल्स में बताया हुआ है.
- अप्लाई करने के सबसे पहले आपको Amazon Flex के ऑफिसियल साईट पर जाना होगा.
- उसके बाद आपको आपके साडी डिटेल्स देना होगा, जैसे आपका First Name, Last Name, आपके सहर के नाम, Pin Code, मोबाइल नॉम्बर, ईमेल आईडी और आपके पास जो भी vehicle है उसका डिटेल्स जैसे की 2 wheeler या फिर 4 wheeler इसके जानकारी आपको देना होगा.
- उसके बाद आपको Get The App के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- क्लिक करने के बाद आपके फ़ोन पर अमेज़न फ्लेक्स एप्प डाउनलोड होना सुरु हो जायेगा.
- आब आपको Amazon Flex App को इनस्टॉल करके ओपन करना होगा.
- ओपन करने के बाद आपसे कुछ permision मांगेगा आपको उसको alow करना होगा.
- आब आपको वहा पर कुछ डिटेल्स देना होगा, जैसे Bank Acc No, Pan Card, Driving Licence और आपके गाड़ी के Insurance Paper.
- सब डिटेल्स देने के बाद आपका अकाउंट वेरिफिकेशन करेगा, और सारी डिटेल्स चेक करने के बाद आपका अकाउंट approve करेगा.
जब आपके अकाउंट approve हो जायेगा तो आप अमेज़न फ्लेक्स एप्प में साडी चीज़े देख सखते हो, कहा से आपको डिलीवरी उठाना होगा और आपको कहा पर डिलीवरी को पौछाना परेगा.
Read Also – Amazon UAE’s Most Effective Promotional Code
How To Earn Money From Amazon Flex:-
दोस्तों यहाँ पर आपको पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको चूज़ करना होगा आप कितने बक्त कम करोगे उसके टाइमिंग देना होगा. उसके हिसाब से आपको डिलीवरी का पैसे मिलेगा. यहाँ पर आपको हर घंटे के लिए 120 से 140 रुपए मिलेगा.
अगर आप अमेज़न फ्लेक्स पर हर दिन 3 से 4घंटे काम करते हो तो आप अमेज़न फ्लेक्स से महीने के 10 से 15 हजार रुपए आसानी से कमा सखते हो, वो भी पार्ट टाइम जॉब करके.
Read Also – Aranmanai 3 Release Date 2022, Cast, Trailer, OTT Tamil Film Review, Watch on Amazon Prime
Benefits of Amazon Flex:-
दोस्तों यहाँ पर पार्ट टाइम जॉब करने के लिए बहोत सरे फाईदे है, जो फाईदे आप किसी दुसरे पार्ट टाइम जॉब में नहीं रहता है.
- सबसे पहले अमेज़न फ्लेक्स में पार्ट टाइम जॉब करने का ये फाईदा हे की आप अपने समय मुताबिक काम कर सखते हो, जब आपके पास टाइम होगा तभी आप काम कर सखते हो. किसी दुसरे पार्ट टाइम जॉब में ऐसे फ़ायदा नहीं मिलता है.
- और दूसरा फ़ायदा ये है की आपको यहाँ पर Accident Insurance मिल जाता है.
- यहाँ पर आपको हर घंटे की 120 से 140रुपए मिल जाता है, जो की किसी भी पार्ट टाइम जॉब में इतने पैसे नहीं देता है.
- और यहाँ पर आप जितने समय चाहे उतने समय काम कर सखते हो, जितने ज्यादा समय काम करोगे उतने ज्यादा पैसे मिलेगा.
- और इसमें आपका कोई बॉस नहीं होता है, तो आपको इस काम से भी कोई परिसनी नहीं होगा. और अमेज़न फ्लेक्स का ताग्लिने भी है Be Your Own Boss.
Read Also – Mobile Se Paise Kaise Kamaye | मोबाइल से पैसे कैसे कमाए | Online Paisa Kaise Kamaye In Hindi 2022
Last Word:-
तो दोस्तों में उम्मीद करता हु आप कुछ डिटेल्स अछे से जन गए होंगे की Amazon Flex Kya Hai और अमेज़न फ्लेक्स से पैसे कैसे कमाए. और आप किस तरीके से अमेज़न फ्लेक्स में अप्लाई कर सखते हो. ये सारी चीज़े मैंने आपको डिटेल्स में समझाया है.
अगर आपको अमेज़न फ्लेक्स में अप्लाई करने से जूरी कोई भी प्रॉब्लम ए तो आप कमेंट कर सखते हो, में उसके जबाब जरूर दूंगा.
Read Also –