Adsense Auto Ads Kya है पूरी जानकारी हिंदी में
Adsense Auto ads beta Features फिलहाल अभी सभी Adsense Users के लिए Available नहीं है लेकिन कुछ समय बाद सभी adsense publisher को new adsense auto ads unit features मिल जाएगा तो हम सबसे पहले बात करेंगे कि Adsense auto ads kya है
और Adsense Auto Ads काम कैसे करता है और इसको ब्लॉग website में इस्तेमाल करने पर blogger को क्या Benefits होंगे ?
विषय-सूची
Adsense Auto Ads kya है हिंदी में
Adsense auto ads एक Ad unit के तरह है जहा से आप adsene के कोई भी ad enable कर सकते है है ये गूगल machine learning techlogogy पर काम करेगा जिसको Blog website की Template में आपको एक adsene code add करने के बाद Automatically adsense आपके ब्लॉग के बढ़िया place पर ads show कराएगा जिससे यूजर ads पर click करने के जायदा chance रहेंगे इससे आपके Revenue को बढ़ने में help मिलेगी
पहले जिस तरह से हम अपने mobile के लिए Page label ads code को blog में add करते अब उसकी जरुरत भी नहीं क्योकि adsense auto ads unit features से Page level ads, anchor ads, method content, ads, in article, in feed ads सभी तरह के ads को adsense auto ads feature se enable कर सकते है
इसकी खास बात यह है कि यह आपके blog website के ads को fast loading करता है जो एक User Experience के लिए बहुत अच्छा है अब बात करते है इसे blog me adsense auto ads kaise लगाए तो चलिए जानते हैं कि blog वेबसाइट में adsense auto ads Feature blog में कैसे इस्तेमाल करे
- Read Most – Google adsense approval trick
Website में Adsense Auto Ads Add कैसे करे
ब्लॉग वेबसाइट में Adsense auto ads unit add करने के लिए नीचे दिए गए सभी step को follow करें (How to set up adsense auto ads in hindi)
Step 1:-
1. सबसे पहले अपने Adsense account को open करें
2. अब my ads पर Click करें
3. अब आप content के नीचे Auto ads का Option देख सकते हैं इस पर Click करें
4. अब आपको text and display ads, In feed ads, In article ads, matehed content, Anchor ads, vignette ads सभी तरह ads on करना है
5. अब Save Buttonपर click कर दें इसके बाद आपको Adsense auto ads unit code मिलता है जिसको आपको blog website template में add करना है
- Most Expensive Keywords Adsense Se Jayda Paise Kamaye
Blog Me Adsense Auto Ads code kaise lagaye.
ब्लॉग वेबसाइट में Adsense auto ads को हमें ब्लॉग वेबसाइट के template में add करना होता है . उसके लिए निचे दिए गए Step को Follow करिये
1. सबसे पहले आपने ब्लॉग Dashboard में theme पर क्लिक करे
2. अब Edit HTML पर क्लिक करे
3. उसके बाद CTRL + F दबाकर search box में <head> code सर्च करे
4. अब <head> कोड के निचे Adsense Auto Ads Code Paste कर दे
नोट:- अगर Adsense auto ads code code <head>के निचे काम न करे तो आपको <body> code सर्च करके <body> code के निचे Adsense auto ads paste करके template सेव कर दे
इस तरह से आप अपने ब्लॉग वेबसाइट में Adsense auto ads लगाकर अपने Revenue को increase kar सकते है
और Adsense auto ads unit की सबसे अच्छी बात ये की ये Automatically बढ़िया प्लेस par user को ads दीखता है. और इससे आपके ब्लॉग में ads loading speed fast हो जाती है ।
आशा करता हु आपको इस पोस्ट में adsense auto ads के इन सभी सवालो के जवाब मिल गए होंगे की
Adsense auto ads kya है
Blog website में adsense auto ads कैसे लगाए
What is adsense auto ads in hindi
तो इस पोस्ट को social मीडिया और other ब्लॉगर के साथ जरूर शेयर करे.
अगर आपका इस पोस्ट से संबंधित कोई भी सवाल या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं हम उसका जवाब आपको जरूर देंगे
Popular posts