Skip to content
99techspot.in
  • Blog
  • Bollywood
  • Sites
  • Web Series
  • Hollywood
  • South Movies
  • Entertainment
  • Social Media
Live Chat
99techspot.in
BY : Sultan Singh

WhatsApp DP Par Full Photo Kaise Lagyae

Uncategorized

WhatsApp DP Par Full Photo Kaise Lagyae : व्हाट्सएप पर फुल डीपी कैसे लगाएं ?  वर्तमान समय में हम किसी न किसी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और उस दौरान सोशल मीडिया पर पहचान के रूप में ऐसी हमारी प्रोफाइल तैयार हो जाती है, जिसमें यूज़र से जुड़ी जानकारी दी गई होती है |

जैसे कि यूजर का ईमेल, कांटेक्ट नंबर और लोकेशन। इन सभी के अलावा एक पहचान के तौर पर यूजर अपनी फोटो भी लगाता है। अपने अकाउंट के फ्रंट फोटो में जो फोटो लगाई जाती है प्रोफाइल फोटो कहते हैं। इसे हम दूसरे शब्दों में प्रोफाइल पिक (Profile photo) और डीपी (DP) के नाम से भी जानते हैं।

whatsapp dp par full photo kaise lagaye
whatsapp dp par full photo kaise lagaye

लगभग सभी सोशल मीडिया के क्षेत्र में अपनी एक निजी अकाउंट खोलने के लिए एक DP लगाने की आवश्यकता होती है। यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप अपनी वास्तविक डीपी लगाते हैं अथवा वैकल्पिक तौर पर आप किसी वस्तु या अपने मनपसंद के सेलिब्रिटी की फोटो लगा देते हैं। इन सभी का उद्देश्य आपकी पहचान को दर्शाना होता है।

सोशल मीडिया पर आप DP का उपयोग कहां पर कर सकते हैं?सोशल मीडिया पर अकाउंट यूजर अपनी DP का प्रयोग व्हाट्सएप (WhatsApp), फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) आदि के अकाउंट पर कर सकते हैं.दोस्तो इस पोस्ट के माध्यम से आप सीखेंगे की WhatsApp DP Par Full Photo Kaise Lagyae.

Read Also – Whatsapp Ki Khoj Kisne Ki ? पूरी जानकारी 2023 में

विषय-सूची

  • 1 Whatsapp Par DP Kaise Lagaye ? व्हाट्सएप पर डीपी कैसे लगाएं
  • 2 WhatsApp DP Par Full Photo Kaise Lagyae? व्हाट्सएप पर फुल डीपी कैसे लगाएं
  • 3 निष्कर्ष:-

Whatsapp Par DP Kaise Lagaye ? व्हाट्सएप पर डीपी कैसे लगाएं

आमतौर पर यूजर्स अक्सर प्रश्न करते हैं कि अपनी सोशल मीडिया पर वह अपनी DP कैसे चेंज करें? इसके लिए आपको कोई बहुत बड़ी प्रक्रिया से नहीं गुजरना होगा बल्कि यह तो काफी आसान है। आमतौर पर यह उन लोगों को भी पता होगा कि हम में से बहुत से ऐसे लोग भी हैं जिनको सोशल मीडिया पर छोटी मोटी सेटिंग करनी नहीं आती।

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको यह बताने वाले हैं कि सबसे पहले आप अपने व्हाट्सएप पर किस तरह से अपनी DP change करें?

  • सबसे पहले व्हाट्सएप यूजर को अपनी डीपी चेंज करने के लिए अपने व्हाट्सएप को open करना होगा।
  • अब आपको ऊपर right side के कॉर्नर में there dots icon को प्रेस करना होगा।
  • इसके आगे की प्रक्रिया में यूजर्स को settings में जाकर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको सबसे ऊपर नाम और पहले से आपके द्वारा लगाई गई व्हाट्सएप डीपी दिखाई देगी। आपको अपने नाम पर क्लिक करना होगा।
  1. अब आपको ऊपर पेन के आकार के आइकन पर जाकर क्लिक करना होगा और फिर आप उस फोटो को चुने जिसे आप अपनी WhatsApp profile pic में लगाना चाहते हैं।

अंतिम प्रक्रिया में आपको अपनी फुल साइज फोटो को क्रॉप करके कंफर्म करना होगा। ऐसा करते ही आपके डीपी चेंज करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

सोशल मीडिया पर आज के समय में लगभग हर उम्र के लोग एक्टिव रहते हैं। इनमे WhatsApp, Facebook और Instagram मुख्य रूप ऐसे प्लेटफार्म हैं, जहां पर आज का युवा सर्वाधिक समय व्यतीत करता है। ज्यादातर यूजर को अपनी WhatsApp DP बदलना बेहद पसंद होता है और आपको यह भी पता होगा कि जब आप व्हाट्सएप पर अपनी कोई नई डीपी लगाते हैं तो उस दौरान आपको फोटो को क्रॉप करना होता है,

जिससे आपकी फोटो का कुछ पार्ट क्रॉप करते समय हट जाता है और आपकी फोटो फीकी पड़ जाती है। इस समस्या का हल निकालने के लिए आज हम आपको इस ब्लॉग के माध्यम से बताएंगे कि WhatsApp DP Par Full Photo Kaise Lagyae?

WhatsApp पर डीपी लगाते समय आपने नोटिस किया होगा कि आपकी DP स्क्वायर साइज में ही सेट की जा सकती है। इसी वजह से एक आम समस्या खड़ी हो जाती है जैसे कि यदि आपने ग्रुप में फोटो ली

तो इसमें से कुछ लोगों की फोटो नहीं आ पाती क्योंकि सेटिंग के दौरान वह क्रॉप हो जाती है। ऐसे में आपको इससे संबंधित कुछ अन्य एप्लीकेशन की सहायता लेनी पड़ती है जिससे कि यूजर की फोटो स्क्वायर साइज में चेंज करके उसे WhatsApp DP par full photo लगाई जा सके।

WhatsApp DP Par Full Photo Kaise Lagyae के बारे में हम और अधिक जानकारी देने वाले हैं जिसे आप कुछ इस तरह से देखकर जान सकते हैं-

यदि आप Square size photo अपने WhatsApp पर लगाना चाहते हैं वह भी बिना किसी काट छांट के तो इसके लिए आपको Google Play Store से एक application download करनी होगी, जिसका इस्तेमाल आज काफी लोग कर रहे हैं। गूगल प्ले स्टोर में इसकी रेटिंग की माने तो 4.6 दी गई है। इस ऐप को Square Pic ऐप के नाम से जानते हैं।  WhatsApp DP Par Full Photo Kaise Lagyae? यह पूरे प्रोसेस को जाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को आप फॉलो कर सकते हैं-

  1. इस ऐप के लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में Square Pic को गूगल Play Store डाउनलोड करना होगा।
  2. इस ऐप को इंस्टॉल करने के बाद यूजर को इसे ओपन करना होगा।
  3. अब आपको कोई एक फोटो को सेलेक्ट करके square साइज में चेंज करना होगा आप फोटो गैलरी से ले सकते हैं।
  4. अब यूजर ऊपर की ओर Right side जाकर से बटन पर press करना है। उसके बाद आपको अपनी चुनी गई फोटो को Square साइज में सेव करना होगा।
  5. इसके बाद यूजर को WhatsApp को ओपन करे और दाईं ओर corner में आपको 3 डॉट लाइन पर press करना होगा ।

अन्तिम प्रक्रिया में यूजर्स को Settings पर press करना होगा।

अब यूजर्स को अपनी प्रोफाइल DP पर जाकर press करना होगा और अब  आपको Camera आइकॉन पर press करना होगा, जो कि आपने Square फोटो को save किया गया था। आपके इसके आगे सेलेक्ट करके अंत में Done पर press करना होगा।

Read Also – 500+ Zayn Malik whatsapp Group Link 2022

WhatsApp DP Par Full Photo Kaise Lagyae? व्हाट्सएप पर फुल डीपी कैसे लगाएं

आपकी फुल Size फोटो लगाने के लिए आपको प्ले स्टोर में एक और अन्य ऐप उपलब्ध हो जाएगा। PicArt  Application को भी आमतौर पर यूजर अपनी डीपी को फुल साइज लगाने के लिए करते हैं।

  1. सबसे पहले आपको को PicArt Application Play Store से डाउनलोड करना होगा।
  2. अब आप को इस ऐप ओपन  करना होगा।
  3. इसके आगे की प्रक्रिया में आपको अपनी फोटो गैलरी में जाकर सेलेक्ट करना होगा।
  4. उसके बाद Picsart ओपन करिए।
  5. अब आप देखेंगे कि इसमें आपको कुछ एडिटिंग के ऑप्शन दिखाई देंगे नीचे की ओर उन सभी में से आपको Square Fit वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा
  6. इसके बाद आपकी फोटो Square में कन्वर्ट हो जाएगी आप अपनी कोई भी फोटो के साथ इस पर इस तरह का एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं।

यूजर्स को इसके अलावा भी एक अन्य ऐप SquareDorid वैकल्पिक तौर पर ऐप उपलब्ध होता है, जिसकी सहायता से यूजर अपनी फुल डीपी व्हाट्सएप पर लगा सकता है। इस ऐप का नाम है। SquareDorid ऐप की सहायता से यूजर्स बगैर फोटो क्रॉप किए  यूज़र फुल साइज में अपनी डीपी सेट कर सकता है।

  • 1.यूजर्स को सबसे पहले प्ले स्टोर से squareDorid को डाउनलोड करना होगा।
  • 2.यूज़र इस ऐप को जैसे इंस्टॉल करते हैं उसे ओपन करें और अपनी मीडिया फाइल से अपनी एक फोटो को सेलेक्ट करें।
  • 3यूज़र के द्वारा चुनी गई फोटो को सेलेक्ट करने के बाद आपको एक छोटी सी प्रक्रिया से गुजरना होगा। यूजर को अपनी इमेज को square fit  में करके save कर दें।

इस प्रकार से यूजर्स अपनी फोटो WhatsApp पर फुल स्क्रीन में लगा सकते है।

Read Also – 1000+ Photo Editing Whatsapp Group Link 2022

निष्कर्ष:-

दोस्तो इस पोस्ट के माध्यम से आपने सीखा की व्हाट्सएप पर फुल डीपी कैसे लगाएं (WhatsApp DP par full photo kaise lagate Hain) ।आशा करता हु दोस्तो आपको यह पोस्ट पसंद आये होगी।और समझमे आएगाहोगा कि Full Dp कैसे लगाते है।दोस्तो यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे शोसलमीडिया पर शेयर जरूर करे। जिससे अन्य लोगो को भीइसके बारेमें पताचलसके।धन्यवाद….

Read Also –

  • Whatsapp Dp Hide Kaise Kare ? Hide Whatsapp Dp
  • Whatsapp Dp किस – किसने देखी कैसे पता करे ?
  • 500+ Kenya Whatsapp Group Link 2022 (Girls, Dating Study)
  • Sultan singh
    Sultan Singh

    Hello, My name is Sultan I am a blogger And youtuber. If you are like our website content So keep Visiting For More Interesting Latest Tech updates in hindi. 💙

    View all posts
Post Tags: #attractive whatsapp dp#best dp for whatsapp#girlsdp#images dp#profile whatsapp dp#sad dp#standard whatsapp dp#whatsapp dp#whatsapp dp images

Post navigation

Previous Previous
Jio balance और Validity Check कैसे करें
NextContinue
Internet Kya Hai और कैसे काम करता है?

Select Your Topic -
Latest Posts -
  • Types of Cricket Betting Odds: Guide for BeginnersMarch 17, 2025
  • How to Play Aviator at Mostbet Online Casino in IndiaMarch 14, 2025
  • Chhaava Movie Download In Hindi [4K, 1080P, 720P] FreeFebruary 16, 2025
  • Sanam Teri Kasam 2 Movie Review & Story LineFebruary 16, 2025
    • Advertisement
    • Contact us
    • About us
    • Privacy Policy
    • About Author

    Copyright © 2025

    Scroll to top
    • Blog
    • Bollywood
    • Sites
    • Web Series
    • Hollywood
    • South Movies
    • Entertainment
    • Social Media
    Search