Skip to content
99techspot logo
  • Make Money
  • Whatsapp
  • Facebook
  • Instagram
  • Internet
  • Android Apps
  • Computer Tricks
99techspot logo

PF Account Balance कैसे चेक करें ?

Posted onAugust 3, 2022August 4, 2022 Updated August 4, 2022

PF Account Balance Kaise Check Kare : पीएफ अकाउंट कैसे चेक करें ? जो व्यक्ति सरकारी नौकरी करते हैं उन्हें PF Account के बारे में पता ही होगा। पहले कंपनी द्वारा PF की राशि 6 महीने पर काटी जाती थी, लेकिन अब हर महीने PF की राशि जमा करनी पड़ती है। जिससे व्यक्ति को हर महीने अपने PF Account Balance को चेक करना पड़ता है।

PF Account Balance Kaise Check Kare
PF Account Balance Kaise Check Kare

Covid 19 के कारण लोगो को अपने PF Balance को जानने में समस्या हो रही थी। इस बात को ध्यान में रखते हुए अब नए नियम के अनुसार कर्मचारियों को घर बैठे PF Balance Check  करने की सुविधा दी गई है।दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको PF Account Balance Kaise Check Kare से जुड़ी  जानकारी देंगे, जिससे आप आसानी के साथ अपने पीएफ अकाउंट बैलेंस को चेक कर सकते हैं।

Read Also – Airtel Sim Me Net Balance कैसे चेक करें?

विषय-सूची

  • 1 पीएफ अकाउंट कैसे चेक करें ? PF Account Balance kaise Check kare 
  • 2 PF Account Balance Check करने के 5 Best तरीके 
  • 3 1. UAN (यूएएन ) के द्वारा बैलेंस की जांच करे
  • 4 2. Mobile App से PF Balance Check करे
  • 5 3. मैसेज से PF Account Balance पता करें
  • 6 4. मिस्ड कॉल के माध्यम से PF Balance पता करें
  • 7 5.  EPFO की वेबसाइट के माध्यम से पीएफ बैलेंस पता करें
  • 8 UAN Stutas kaise Check करे 
  • 9 Conclusion:-

पीएफ अकाउंट कैसे चेक करें ? PF Account Balance kaise Check kare 

पीएफ अकाउंट कैसे चेक करें ? दोस्तों आज के समय में लगभग हर कोई इंटरनेट का इस्तेमाल करता है। तो जो लोग भी इंटरनेट का इस्तेमाल करना जानते हैं। वह अपने पीएफ बैलेंस बहुत आसानी के साथ चेक कर सकते हैं। PF बैलेंस को चेक करने के कई सारे तरीके हैं।  इस लेख के माध्यम से हम आपको PF बैलेंस चेक करने के उन आसान तरीकों को बताएंगे जिससे आप बड़े आसानी के साथ अपने PF अकाउंट बैलेंस को चेक कर सकते हैं।

Read Also – Idea Ka Balance Check Karne Ka Number क्या है All ussd codes

PF Account Balance Check करने के 5 Best तरीके 

पीएफ अकाउंट कैसे चेक करें ? PF अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए हम आपको ऐसे 5 तरीकों के बारे में बताएंगे जिसके द्वारा आप अपने बैलेंस को चेक कर सकते हैं :-

1. UAN (यूएएन ) के द्वारा बैलेंस की जांच करे

जिनके पास PF का खाता होता है उनको यूएएन यूनिवर्सल अकाउंट नंबर दिया जाता है।  यह नंबर भविष्य में कभी बदलता नहीं है।  यदि आपको UAN नंबर की जानकारी नहीं है तो आप इसे इनके ऑफिशियल वेबसाइट की सहायता से अपना यूएएन नंबर जनरेट कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने उपयोग में लिए जाने वाले मोबाइल नंबर को इसके साथ अपडेट करना होता है।

जब आपका नंबर सक्रिय हो जाता है, तो हर महीने आपके पीएफ अकाउंट में जमा की गई राशि और बैलेंस का SMS आपके मोबाइल नंबर पर आता रहता है।

2. Mobile App से PF Balance Check करे

दोस्तों आप अपने मोबाइल में ऐप के माध्यम से भी PF बैलेंस को चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको प्ले स्टोर से  Umang App को डाउनलोड करना होगा।

Umang App  सरकार की तरफ से लांच किया जाने वाला काफी बढ़िया ऐप है। इसके माध्यम से आप कई सारे सरकारी एवं गैर सरकारी सेवाओं के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं।  इस ऐप के माध्यम से आप PF पासबुक देख सकते हैं। PF Claim का स्टेटस देख सकते हैं , तथा बैलेंस भी पता कर सकते हैं इसके लिए आपको अपनी यूएएन नंबर और पासवर्ड से इसमें लॉगिन करना होता है। जब आप लॉगिन करते हैं तो आप अपने पीएफ अकाउंट के बारे में सब कुछ जानकारी हासिल कर सकते हैं।

Read Also – Kisi Bhi Bank Ka Balance Check Kaise kare – 3 Method

3. मैसेज से PF Account Balance पता करें

दोस्तों आप अपने PF अकाउंट से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की सहायता से मैसेज के द्वारा भी  अकाउंट बैलेंस को पता कर सकते हैं ।

  • PF बैलेंस जानने के लिए आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 7738299899 पर EPFOHO
  • UAN लिख कर मैसेज करना होगा।
  • जब आप इस नंबर पर मैसेज भेजते हैं। तो EPFO की तरफ से आपको एक मैसेज मिलता है। जिसमें आपके PF बैलेंस के साथ-साथ आपके अकाउंट में आखरी बार राशि कब जमा की गई इसकी भी जानकारी मिलती है।

4. मिस्ड कॉल के माध्यम से PF Balance पता करें

मिस्ड कॉल के माध्यम से PF Balance पता करने के लिए आपको निम्न तरीके अपनाने होंगे :-

  • आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से +9111122901406 पर कॉल करना होगा।
  • जब आप इस नंबर पर मिस कॉल करते हैं तो आपको SMS के माध्यम से पीएफ अकाउंट बैलेंस की जानकारी प्राप्त हो जाती है।

5.  EPFO की वेबसाइट के माध्यम से पीएफ बैलेंस पता करें

दोस्तों पीएफ बैलेंस को आप ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से भी पता कर सकते हैं। इसके लिए आपको EPFO कि वेबसाइट पर जाना होगा।

ईपीएफओ अकाउंट मैं बैलेंस पता करने के लिए आपको  www.epfindia.com पर जाना होगा।

  • इस साइट पर आपको Services का विकल्प दिया जाता है. इस पर क्लिक करके For Employees विकल्प पर जाएं.
  • यहां Services में दिए गए मेंबर पासबुक वाले विकल्प को ओपन करें।
  • जब आप इस विकल्प पर क्लिक करते हैं, तो आपके सामने एक नया पेज खुलता है, जहां आपको अपने यूएएन नंबर के साथ लॉगिन करना होगा लॉग इन करने के बाद आपको इसमें मेंबर आईडी दिखाई देगा पासबुक देखने के लिए उस पर क्लिक करें।

Read Also – ALL Idea Customer Care Number In India 2022

UAN Stutas kaise Check करे 

बहुत सारे लोगों को अपना  यूएएन यानी यूनिवर्सल अकाउंट नंबर पता नहीं होता है जिसके कारण इन्हें अपना पीएफ बैलेंस देखने में समस्या होती है।

दोस्तो अगर आपको यूएएन स्टेटस जानना है तो आप नीचे बताए गए निम्न तरीकों का प्रयोग करें :-

1.सर्वप्रथम आप PF के unifiled portal पर जाएं।

2.जब आप पोर्टल जाते हैं। तो वहां know your UAN का ऑप्शन दिया होता है,उस पर क्लिक करें।

3.जब आप इस ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो एक नया पेज ओपन होता है जहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होता है।

4.मोबाइल नंबर के नीचे captcha भरने का ऑप्शन दिया होता है जिसे भरकर आप रिक्वेस्ट ओटीपी पर क्लिक करें।

5.जब आप यहां ओटीपी वेरीफाई कर लेते हैं। तो आपके सामने UAN नंबर दिखाई देता है।

Read Also – Paytm Se Recharge Kaise Kare in Hindi Full Details

Conclusion:-

दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से आपने पीएफ अकाउंट कैसे चेक करें ?  PF Account Balance Kaise Check Kare से जुड़ी हर एक जानकारी हासिल की जिसमें आपने पीएफ अकाउंट चेक करने के कई सारे तरीके जानने को मिला।दोस्तों हमारे द्वारा बताए गए इन 5 तरीकों मे SMS और मिस्ड कॉल के माध्यम से पीएफ अकाउंट बैलेंस की जानकारी जानना सबसे आसान है , इसके लिए बस आपको अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर कराना होगा।

दोस्तों आशा करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी ,और हमारे द्वारा बताए गए इन तरीकों का उपयोग करके आप आसानी के साथ अपना PF Account Balance Check कर सकते हैं।दोस्तों यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अन्य लोगों के साथ शेयर जरूर करें। तथा यदि आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो नीचे कमेंट के माध्यम से जरूर पूछें हम आपके प्रश्नों के उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे धन्यवाद…

Read Also –

  • TOP 5 Mobile Se Paise Kamane Wala Apps
  • Paytm Se Bank Me Paise Kaise Transfer Kare
  • What IS SAP Full Form ?
Post Tags: #epf balance check#member passbook epf#passbook of epf#pf balance#pf balance check#pf balance check number#pf balance check with uan number#pf check#uan passbook

Post navigation

Previous Previous
WhatsApp DP Par Full Photo Kaise Lagyae
NextContinue
Jio balance और Validity Check कैसे करें
Download Best UPI Apps :-

Download Google Pay Get 150 Rs For Free Vaild 2 Day
Downlaod Phone PeGet 100 Rs For Free Vaild 2 Day
Download Paytm Get 150 Rs For Free Vaild 2 Day
Open Your Demet Account on : -

Download Upstox Free Demat Account
Download Upstox ProOpen Free Demat Account
Download GrowOpen Free Account

Latest Tech update :-


  • Contact us
  • About us
  • Advertisement
  • Guest Post
  • Privacy Policy
  • About Author
  • Tools I we Are Use
Scroll to top
  • Make Money
  • Whatsapp
  • Facebook
  • Instagram
  • Internet
  • Android Apps
  • Computer Tricks
Search