Youtube par sabse jyada subscriber kiske hai क्या आप जानते हैं पुरे दुनिया में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइब किसके हैं या यूट्यूब का सबसे बड़ा चैनल कौन सा है और किसने यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर का रिकॉर्ड अपने नाम करा है तो इस पोस्ट में हम विषय पर बात करेंगे और जानेंगे दुनिया के 5 सबसे बड़े यूट्यूब चैनल यानि यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर किसके हैं।
यूट्यूब दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन वीडियो देखने की और वीडियो स्ट्रीमिंग की सबसे बड़ी वेबसाइट है आजकल जिस भी व्यक्ति के पास मोबाइल फोन होता है वह यूट्यूब का जरूर उपयोग करता है क्योंकि यूट्यूब पर दुनिया के सभी Youtube Creator अपने वीडियोस अपलोड करते हैं।
यूट्यूब के 2 Billions यूजर के साथ-साथ यूट्यूब पर करोड़ों की तादाद पर युटुब क्रिएटर भी काम करते हैं जो अपने चैनल के सब्सक्राइब बढ़ाने के लिए और अपने कंटेंट युटुब पर शेयर करते हैं उन सभी युटुब क्रिएटर में से दुनिया के 5 सबसे बड़े यूट्यूब क्रेटर है जिनके यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर है तो इस लेख में हम ऊनी के बारे में जानेगे जिनके यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर है ।
हमने अपनी पिछली पोस्ट में बताया था यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखा गया वीडियो कौन सा है और इस लेख में हम जानेंगे कि यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइब किसके है या दुनिया के सबसे बड़े यूट्यूब चैनल कोनसे है और सबसे बड़े यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइब कितने है ?
विषय-सूची
- 1 जाने यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर किसके हैं Top 5 Youtube Channels With most subscribers
- 2 1# T-Series- 168+ Million Subscribers.
- 3 2# PewDiePie -108+ Million Subscribers.
- 4 3# Cocomelon – Nursery Rhymes: 103+ Million Subscribers.
- 5 4# SET India: 93+ Million Subscribers.
- 6 5# 5-Minute Crafts: 70+ Million Subscribers.
जाने यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर किसके हैं Top 5 Youtube Channels With most subscribers
1# T-Series- 168+ Million Subscribers.
यूट्यूब पर सबसे अधिक सब्सक्राइब किया गया यूट्यूब चैनल का नाम T-Series है यह भारत का सबसे बड़ा म्यूजिक लेबल और मूवीस स्टूडियो यूट्यूब चैनल है इस यूट्यूब चैनल पर आपको बॉलीवुड के संगीत वीडियो, फ़िल्म, क्लिप, और फिल्म ट्रेलर के वीडियो देखने को मिलते है।
T-Series पर सबसे जायदा देखा गया गाना , Dhvani bhanushali का Love Song “Vaaste ” है जिसपर वर्तमान में 1.1B मिलियन व्यूज है।
T-Series यूट्यूब चैनल के Founder Gulshan kumar है जिन्होने टी सीरीज यूट्यूब चैनल को March 13, 2006 को शुरू किया था इस चैनल पर पहली videos 2010 में अपलोड करी थी और वर्तमान समय में टी सीरीज युटुब चैनल पर 14257+ वीडियोस अपलोड की गई है अब आपको जवाब मिल गया होगा कि यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर किसके हैं।
Subscriber – 166 + Million
2# PewDiePie -108+ Million Subscribers.
यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइब किया गया दूसरा चैनल PewDiePie का है ये चैनल स्वीडिश कॉमेडियन फेलिक्स अरविद उल्फ केजेलबर्ग द्वारा चलाया जाता है और इसे ” लेटेस्ट प्ले” गेमिंग वीडियो और ब्लॉग के लिए जाना जाता है अपने शुरुआती YouTube करियर के दौरान, हॉरर गेम्स की उनकी कमेंट्री अन्य वीडियोस अपलोड करते थे।
कुछ दिनों पहले ये चैनल टी-सीरीज को टकर देरा था हलकी टी सीरीज से ने इसे अब काफी पीछे छोड़ दिया है क्योकि टी-सीरीज एक म्यूजिक कंपनी है और PewDiePie एक सिंगल यूट्यूब क्रिएटर है।
PewDiePie का यूट्यूब पर सबसे जायदा देखा गया वीडियो “Titled bitch lasagna” है जिसपर 243 million व्यू है इस चैनल की शुरुवात April 29, 2010 को हुवी है और अब तक इस चैनल पर 4,091+ videos uploaded है।
Subscriber – 108+ Million
3# Cocomelon – Nursery Rhymes: 103+ Million Subscribers.
यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइब करें जाने वाला तीसरा यूट्यूब चैनल का नाम Cocomelon – Nursery Rhymes है ये एक इस चैनल को 2005 में स्थापित है किया गया है के यूट्यूब पर 3D एनीमेशन शिक्षा गीत और आकर्षक संगीत के साथ मजेदार और सुखद अनुभव सीखने के लक्ष्य के साथ बच्चों के लिए हर प्रकार के वीडियोस अपलोड करते है।
बाथ सॉन्ग नाम के इसके सबसे ज्यादा देखे गए वीडियो में 2.3 बिलियन व्यू हैं इस चैनल ने यूट्यूब को September 1, 2006 में Joined और Currently इस यूट्यूब चैनल पर कुल मिलकर 54 billion views और 511 +videos uploaded है ये यूट्यूब पर सबसे जायदा सब्सक्राइब करा जाना वाला तीसरा यूट्यूब चैनल है ।
Subscriber – 103+ Million
4# SET India: 93+ Million Subscribers.
यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइब करें जाने वाला यूट्यूब चैनल चौथे नंबर पर SET India है ये यूट्यूब के सबसे बड़े YouTube चैनलों की सूची में चौथे स्थान पर है इस हिंदी भाषा के चैनल में मुख्य रूप से टेलीविज़न शो, टीज़र ट्रेलर्स और विभिन्न एपिसोड्स के पूर्ण एपिसोड वीडियोस अपलोड होते है हैं।
खास कर पूरे परिवार के लिए इसके खास शो आपको द कपिल शर्मा शो और पुलिस ड्रामा जैसे क्राइम पेट्रोल जैसे कॉमेडी स्पेशल भी मिलेंगे।
SET इंडिया पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला YouTube वीडियो क्राइम पेट्रोल का एपिसोड 25 है। 42 मिनट के इस एपिसोड में 133 मिलियन से अधिक Views हैं Set India यूट्यूब चैनल को September 20, 2006 को बनाया गया है और Currently इस चैनल पर कुल 50 billion views और 36,613 videos uploaded है।
Subscriber – 93+ Million
5# 5-Minute Crafts: 70+ Million Subscribers.
यूट्यूब पर दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल 5-Minute Crafts है इस यूट्यूब चैनल पर आपको मैजिक ट्रिक्स से लेकर ब्यूटी और लाइफ हैक्स कुछ शैक्षणिक विज्ञान प्रयोगों और अन्य हाउ-टू चै वीडियोस देखने को मिलते है।
5-Minute Crafts का सबसे अधिक देखे गए वीडियो में 277 मिलियन दृश्य हैं, जो 18 मिनट से अधिक लंबा है, और इसमें 42 हैक हैं जो आपको पैसे बचाएंगे।
इस चैनल की शुरवात November 15, 2016 में की गयी है और Currently at 17 billion views है और इस कुल 3,919+ videos uploaded की गयी है।
Subscriber – 70+ Million
दोस्तों उम्मीद है अब आप जान गए होंगे कि यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर किसके हैं youtube par sabse jyada subscriber kiske hai 2021 वर्तमान में दुनिया का सबसे बड़ा युटुब चैनल टी सीरीज है जो कि एक भारतीय म्यूजिक कंपनी चैनल है इसके अलावा और भी अन्य चैनल है जो T-series को टक्कर दे रहे हैं लेकिन टी सीरीज को पीछे छोड़ना आप बहुत मुश्किल हो चुका है।
यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर किसके हैं youtube par sabse jyada subscriber kiske hai 2021 दुनिया का सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल कौन सा है? सबसे ज्यादा सब्सक्राइब वाला चैनल किसका है यह लेख आपको जरूर पसंद आया होगा तो इस पोस्ट को अवश्य मीडिया भ्रष्ट जरूर शेयर करें और अपने सुझाव कमेंट वर्क मैं जरूर साझा करें।
Popular Posts –