Janmashtami Quotes in hindi – Whole world knows him by different name. Those whom Devaki gave birth and brought up by Yashoda Maiya, who are dear to everyone. Even today, the birth of that Lord Shri Krishna is celebrated with great pomp in the whole country, this festival is a special festival of Hindus, whose preparations are done many days in advance.
On this occasion, the temples of Shri Krishna are decorated very beautifully. Along with this, different types of dishes are prepared in the house. Many people also observe a fast on this occasion and at 12 o’clock in the night, Laddu Gopal is born in the form of child of Shri Krishna, and wish for a happy life.
Let us tell you that Lal Shri Krishna of Mata Yashoda, who used to make the entire Brij dance on his fingers for Makhan, was born in Rohini Nakshatra on the Ashtami Tithi of Krishna Paksha of Bhadrapada month.
At the same time, it is believed that by worshiping Lord Shri Krishna on this day, one gets the desired results. On the other hand, to make this holy festival more special and you can send best wishes and messages to your friends, family and close ones.
That’s why today in this article we are providing some precious thoughts and quotes on Janmashtami, which you can share on social media sites like Whatsapp, Facebook, Twitter, Instagram. So let’s have a look at the quotes given on Janmashtami – about Janmashtami Quotes in HIndi –
विषय-सूची
Krishna Janmashtami Quotes In Hindi.
श्री कृष्ण के कदम आपके घर आये, आप खुशियो के दीप जलाये, परेशानी आपसे आँखे चुराए, कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनायें . हैप्पी जन्माष्टमी
पलकें झुकें और नमन हो जाये मस्तक झुके और वंदन हो जाये ऐसी नजर कहाँ से लाऊँ मेरे कन्हैया कि आपको याद करूँ और आपके दर्शन हो जाये
Krishna Janmashtami Wishes in Hindi.
नन्द के लाल, यशोदा के पुत्र कृष्ण जी प्यारे, यशोदा के दुलारे सबके पालनहार, सबके रखवाले
Krishna Janmashtami Status in Hindi.
लीला जिसकी अपरम्पार जिसने बनाया यह संसार जिसने गाया गीता सार
आओ मिलकर सजाये नन्द लाल को, आओ मिलकर करें उनका गुणगान! जो सब को राह दिखाते हैं, और सब की बिगड़ी बनाते हैं! शुभ जन्माष्टमी!
राधा की भक्ति, मुरली की मिठास, माखन का स्वाद और गोपियों का रास, सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन ख़ास।
नन्द के घर आनंद भयो, हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की! शुभ जन्मआष्टमी!
माखन और मिशरी के साथ आपके जीवन से सारे दुःख और चिंताएँ दूर हो जाएँ और खुशियों की बाहर आ जाए…
दही की हांड़ी, बारिश का फुहार, माखन चुराने आये नन्दला
वृंदावन का रास रचाये, आ गया नन्द लाल कृष्ण कन्हैया..
जन्माष्टमी के इस अवसर पर , हम ये कामना करते हैं कि श्री कृष्ण की कृपा आप पर, और आपके पूरे परिवार पर हमेशा बनी रहे। शुभ जन्मआष्टमी!
Krishna janmashtami Fb Status In Hindi.
आओ मिलकर सजाये नन्दलाल को,
आओ मिलकर करें उनका गुणगान.
जो सबको राह दिखाते हैं और सबकी बिगड़ी बनाते हैं.
शुभ जन्माष्टमी।
पलकें झुकें और नमन हो जाए,
मस्तक झुके और वंदन हो जाए;
ऐसी नज़र कंहाँ से लाऊँ मेरे कन्हैया कि,
आप को याद करूँ और आपके दर्शन हो जाए।
जय श्री कृष्णा.
कान्हा रे थोड़ा सा प्यार दे, ——————
चरणों में बैठा के तार दे.
जय श्री कृष्णा
Happy Janmashtami Wishes In Hindi.
Doodh-dahi churakar khaye
Matkiyan wo tod giraye
Rooth kar Radha se jaaye
Har pal uska jee dukhaye
Chhota sa Shyaam kamaal kare
Sabka beda paar kare
Shubh Janmashtami!
राधा की चाहत है कृष्ण,
उसके दिल की विरासत है कृष्ण,
चाहे कितना भी रास रचा ले कृष्ण.
दुनिया तो फिर भी यही कहती है, राधे कृष्ण, राधे कृष्ण.
राधे-राधे जपो चले आएंगे बिहारी,
आएंगे बिहारी चले आएंगे बिहारी.
वाह रे मेरे साँवरे,
तुँ और तेरा इश्क,
जो तुझे जान ले,
तुँ उसी की जान ले.
राधे राधे
Janmashtami Quotes In Hindi.
भगवान् श्री कृष्ण स्वयं आप के घर आये,
आप ख़ुशी से दिए जलाये,
इस महोत्सव को आप बड़े धूम-धाम से मनाएँ,
हमारी तरफ से कृष्ण जन्मोत्सव की ढेर सारी शुभकामनाएँ.
हैप्पी जन्माष्टमी (Happy Janmashtami)
कैसे तुम बिन जीए जा रहे है.
तेरे मिलने की उमीद लेकर, गम के आंसू पीये जा रहे है,
श्याम सुन्दर कहा खो जाये हो हमें कुछ बतायो प्यार तुमसे किये जा रहे है
कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है
वो दुनिया के किसी कोने में नहीं
जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है
मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं
Read Also –